{"_id":"681d06be9480cb98d70173ab","slug":"patna-special-arrived-4-hours-late-raebareli-news-c-101-1-slko1034-132741-2025-05-09","type":"story","status":"publish","title_hn":"Raebareli News: पौने चार घंटे देर से आई पटना स्पेशल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Raebareli News: पौने चार घंटे देर से आई पटना स्पेशल
संवाद न्यूज एजेंसी, रायबरेली
Updated Fri, 09 May 2025 01:02 AM IST
विज्ञापन

शहर के रेलवे स्टेशन पर ट्रेन से उतरने के बाद प्लेटफार्म से बाहर निकलते यात्री।

Trending Videos
रायबरेली। जिले से होकर कई स्पेशल ट्रेनें पहले से चल रही हैं। अब फिरोजपुर कैंट और पटना के बीच भी स्पेशल ट्रेन दौड़ने लगी है, लेकिन पहले ही दिन लेटलतीफी से जूझी। बृहस्पतिवार को फिरोजपुर कैंट से पटना जाने वाली स्पेशल ट्रेन पौने चार घंटे विलंब से आई। ऊंचाहार एक्सप्रेस समेत अन्य ट्रेनों ने भी काफी इंतजार कराया।
चंडीगढ़ से प्रयागराज जाने वाली ऊंचाहार एक्सप्रेस ढाई घंटे और प्रयागराज से चंडीगढ़ जाने वाली ऊंचाहार एक्सप्रेस सवा दो घंटे देर से पहुंची। सहारनपुर से प्रयागराज जाने वाली नौचंदी एक्सप्रेस, हावड़ा से अमृतसर जाने वाली पंजाब मेल और बनारस से देहरादून जाने वाली जनता मेल पौन घंटे विलंब से आई। बनारस से नई दिल्ली जाने वाली काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस करीब एक घंटे लेट रही।
बुधवार की रात प्रयागराज-लखनऊ पैसेंजर दो घंटे, बरेली-प्रयागराज एक्सप्रेस डेढ़ घंटे, नई दिल्ली-बनारस काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस एक घंटे, वाराणसी-लखनऊ इंटरसिटी एक्सप्रेस व प्रयागराज-सहारनपुर नौचंदी एक्सप्रेस पौन घंटे और कानपुर-प्रतापगढ़ इंटरसिटी एक्सप्रेस आधे घंटे विलंब से पहुंची। यातायात निरीक्षक राजेश कुमार ने बताया कि सभी ट्रेनें पहले से ही लेट होने के कारण देर से आई हैं।
गंगा गोमती को रोक पास कराई मालगाड़ियां
रायबरेली। लखनऊ से प्रयागराज जाने वाली गंगा गोमती एक्सप्रेस बुधवार की रात रायबरेली स्टेशन पर करीब 40 मिनट तक खड़ी रही। यह ट्रेन रायबरेली तक समय से पहुंची, लेकिन देर से रुकने के कारण लेटलतीफी बढ़ गई। यातायात निरीक्षक राजेश कुमार ने बताया कि पहले तो राजधानी एक्सप्रेस को पास कराने और फिर एक मालगाड़ी कुंदनगंज व दूसरी मालगाड़ी गौरीगंज भेजने के लिए गंगा गोमती एक्सप्रेस देर तक रोकी गई। स्टेशन के पास स्थित मधुबन क्रॉसिंग पर रोड ट्रैफिक अधिक होने के कारण भी थोड़ी दिक्कत आई।
विज्ञापन
Trending Videos
चंडीगढ़ से प्रयागराज जाने वाली ऊंचाहार एक्सप्रेस ढाई घंटे और प्रयागराज से चंडीगढ़ जाने वाली ऊंचाहार एक्सप्रेस सवा दो घंटे देर से पहुंची। सहारनपुर से प्रयागराज जाने वाली नौचंदी एक्सप्रेस, हावड़ा से अमृतसर जाने वाली पंजाब मेल और बनारस से देहरादून जाने वाली जनता मेल पौन घंटे विलंब से आई। बनारस से नई दिल्ली जाने वाली काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस करीब एक घंटे लेट रही।
विज्ञापन
विज्ञापन
बुधवार की रात प्रयागराज-लखनऊ पैसेंजर दो घंटे, बरेली-प्रयागराज एक्सप्रेस डेढ़ घंटे, नई दिल्ली-बनारस काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस एक घंटे, वाराणसी-लखनऊ इंटरसिटी एक्सप्रेस व प्रयागराज-सहारनपुर नौचंदी एक्सप्रेस पौन घंटे और कानपुर-प्रतापगढ़ इंटरसिटी एक्सप्रेस आधे घंटे विलंब से पहुंची। यातायात निरीक्षक राजेश कुमार ने बताया कि सभी ट्रेनें पहले से ही लेट होने के कारण देर से आई हैं।
गंगा गोमती को रोक पास कराई मालगाड़ियां
रायबरेली। लखनऊ से प्रयागराज जाने वाली गंगा गोमती एक्सप्रेस बुधवार की रात रायबरेली स्टेशन पर करीब 40 मिनट तक खड़ी रही। यह ट्रेन रायबरेली तक समय से पहुंची, लेकिन देर से रुकने के कारण लेटलतीफी बढ़ गई। यातायात निरीक्षक राजेश कुमार ने बताया कि पहले तो राजधानी एक्सप्रेस को पास कराने और फिर एक मालगाड़ी कुंदनगंज व दूसरी मालगाड़ी गौरीगंज भेजने के लिए गंगा गोमती एक्सप्रेस देर तक रोकी गई। स्टेशन के पास स्थित मधुबन क्रॉसिंग पर रोड ट्रैफिक अधिक होने के कारण भी थोड़ी दिक्कत आई।