{"_id":"681d07bf1da457da1f0fc319","slug":"worker-climbed-the-pole-to-fix-the-fault-and-died-raebareli-news-c-101-1-slko1031-132753-2025-05-09","type":"story","status":"publish","title_hn":"Raebareli News: फॉल्ट ठीक करने खंभे पर चढ़ा कर्मी, मौत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Raebareli News: फॉल्ट ठीक करने खंभे पर चढ़ा कर्मी, मौत
संवाद न्यूज एजेंसी, रायबरेली
Updated Fri, 09 May 2025 01:06 AM IST
विज्ञापन

संविदा बिजली कर्मी की मौत से रोते बिलखते परिजन।

Trending Videos
नसीराबाद (रायबरेली)। लाइन ठीक करते समय अचानक करंट आने से एक संविदा कर्मचारी की मौत हो गई। संविदाकर्मी ने शटडाउन लिया था। परिजनों ने आरोप लगाया कि पावर कॉर्पोरेशन के अफसरों की लापरवाही से यह घटना हुई है। बृहस्पतिवार को परिजनों ने शव का अंतिम संस्कार करने से भी मना कर दिया। सलोन विधायक ने पीड़ित परिवार को मदद दिलाने का भरोसा देकर मामला शांत कराया।
छतोह ब्लॉक क्षेत्र के मेदापुर गांव में बुधवार शाम बिजली लाइन में फॉल्ट आ गई थी। परैया नमकसार निवासी संविदाकर्मी शिवप्रसाद (45) फॉल्ट ठीक करने गए थे। बताते हैं कि शटडाउन के बाद शिव प्रसाद बिजली के पोल पर चढ़कर लाइन ठीक कर रहे थे। इसी दौरान अचानक बिजली आपूर्ति शुरू हो गई।
करंट लगने से शिव प्रसाद नीचे जमीन पर गिर गए और उनकी मौत हो गई। पत्नी शिवपती ने आरोप लगाया कि विभागीय अधिकारियों की लापरवाही के चलते उनके पति की जान गई है। मामले में दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाए। सुबह परिजनों ने शव का अंतिम संस्कार करने से भी मना कर दिया। इसकी जानकारी पर सलोन विधायक अशोक कुमार मौके पर पहुंचे और परिजनों से वार्ता की।
इस दौरान विधायक ने पीड़ित परिवार को साढ़े सात लाख रुपये का चेक व एक बीघा कृषक पट्टा दिलाने का भरोसा दिया। प्रकरण की जांच कराकर दोषी अफसरों पर कार्रवाई की बात कही। विधायक के इस आश्वासन पर परिजन शांत हुए और गांव में शव का अंतिम संस्कार किया। संविदा कर्मचारी की मौत से पत्नी के अलावा बेटे धर्मेंद्र (20), सिकंदर (16), जोगेंद्र (11) और बेटी खुशबू (18) के आंसू नहीं थम रहे हैं। थाना प्रभारी कमलेश कुमार ने बताया कि करंट लगने से संविदा कर्मचारी की जान गई है।
विज्ञापन
Trending Videos
छतोह ब्लॉक क्षेत्र के मेदापुर गांव में बुधवार शाम बिजली लाइन में फॉल्ट आ गई थी। परैया नमकसार निवासी संविदाकर्मी शिवप्रसाद (45) फॉल्ट ठीक करने गए थे। बताते हैं कि शटडाउन के बाद शिव प्रसाद बिजली के पोल पर चढ़कर लाइन ठीक कर रहे थे। इसी दौरान अचानक बिजली आपूर्ति शुरू हो गई।
विज्ञापन
विज्ञापन
करंट लगने से शिव प्रसाद नीचे जमीन पर गिर गए और उनकी मौत हो गई। पत्नी शिवपती ने आरोप लगाया कि विभागीय अधिकारियों की लापरवाही के चलते उनके पति की जान गई है। मामले में दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाए। सुबह परिजनों ने शव का अंतिम संस्कार करने से भी मना कर दिया। इसकी जानकारी पर सलोन विधायक अशोक कुमार मौके पर पहुंचे और परिजनों से वार्ता की।
इस दौरान विधायक ने पीड़ित परिवार को साढ़े सात लाख रुपये का चेक व एक बीघा कृषक पट्टा दिलाने का भरोसा दिया। प्रकरण की जांच कराकर दोषी अफसरों पर कार्रवाई की बात कही। विधायक के इस आश्वासन पर परिजन शांत हुए और गांव में शव का अंतिम संस्कार किया। संविदा कर्मचारी की मौत से पत्नी के अलावा बेटे धर्मेंद्र (20), सिकंदर (16), जोगेंद्र (11) और बेटी खुशबू (18) के आंसू नहीं थम रहे हैं। थाना प्रभारी कमलेश कुमार ने बताया कि करंट लगने से संविदा कर्मचारी की जान गई है।