{"_id":"58d174154f1c1b870a1a108d","slug":"anti-romeo-team-to-keep-track-of-those-who-are-scrambling","type":"story","status":"publish","title_hn":"छींटाकशी करने वालों पर नजर रखेगा एंटी रोमियो दस्ता","category":{"title":"Crime","title_hn":"क्राइम ","slug":"crime"}}
छींटाकशी करने वालों पर नजर रखेगा एंटी रोमियो दस्ता
रायबरेली/ अमर उजाला ब्यूराे
Updated Wed, 22 Mar 2017 04:07 PM IST
विज्ञापन
up police
- फोटो : getty images
विज्ञापन
सूबे के नए सीएम योगी आदित्यनाथ ने आधी आबादी को सुरक्षित रखने के लिए ऑपरेशन एंटी रोमियो शुरू करने की बात कही थी। सीएम के फरमान के बाद छींटाकशी करने वालों पर अब ऑपरेशन एंटी रोमियो के जरिए सख्ती बरती जाएगी।
इसके जरिए प्रमुख चौराहों, कॉलेजों के बाहर पुलिस गश्त करेगी। कोई छींटाकशी करता पाया गया तो उसे दबोच लिया जाएगा। अक्सर देखा गया है कि स्कूली छात्राओं के साथ छींटाकशी की शिकायतें आती रहती हैं। नए सीएम ने इस पर सख्ती बरतने के लिए पुलिस को ऑपरेशन एंटी रोमियो शुरू करने की बात कही थी।
सीएम का फरमान क्या हुआ, पुलिस ने महकमे ने यहां पर आपरेशन एंटी रोमियो चलाने का खाका तैयार कर लिया। विभागीय अफसरों के मुताबिक शहर या फिर देहात क्षेत्रों के कस्बों के अलावा कॉलेजों व महाविद्यालयों के पास यह ऑपरेशन एंटी रोमियो चलाया जाएगा।
यानि छींटाकशी करने वालों पर नजर रखी जाएगी। समस्त थानों पर एक टीम गठित की जाएगी। यही गठित टीम मनचलों पर नजर रखेगी। सदर कोतवाली पुलिस ने मंगलवार से ही ऑपरेशन एंटी रोमियो शुरू कर दिया गया।
शहर के डिग्री कॉलेज चौराहा, घंटाघर, जिला अस्पताल, बस स्टेशन, पुलिस लाइंस चौराहे के अलावा प्रमुख कॉलेजों और महाविद्यालयों के पास पुलिस तैनात रही। हालांकि कोई भी छींटाकशी करने का मामला सामने नहीं आया।
सदर कोतवाल सुधीर चंद्र पांडेय के मुताबिक ऑपरेशन एंटी रोमियो चलाया गया, लेकिन कोई छींटाकशी करते नहीं मिला। उन्होंने बताया कि दरोगा रावेंद्र सिंह की अगुवाई में टीम गठित की गई है। यही टीम ऑपरेशन एंटी रोमियो चलाएगी। कोतवाल के मुताबिक सीओ व एसडीएम इस अभियान पर नजर रखेंगे, ताकि इसका सही तरीके से संचालन हो सके।
एसपी अब्वैदुल हमीद ने बताया कि से तो कोई लिखित आदेश अभी नहीं आया है, लेकिन जिले में ऑपरेशन एंटी रोमियो शुरू कर दिया गया है। प्रमुख चौराहों, कॉलेजों व महाविद्यालयों के आसपास नजर रखी जाएगी, ताकि कोई भी छात्राओं के साथ छींटाकशी न कर सके। यदि कोई ऐसा करता है तो उसे पकड़कर कार्रवाई की जाएगी।
Trending Videos
इसके जरिए प्रमुख चौराहों, कॉलेजों के बाहर पुलिस गश्त करेगी। कोई छींटाकशी करता पाया गया तो उसे दबोच लिया जाएगा। अक्सर देखा गया है कि स्कूली छात्राओं के साथ छींटाकशी की शिकायतें आती रहती हैं। नए सीएम ने इस पर सख्ती बरतने के लिए पुलिस को ऑपरेशन एंटी रोमियो शुरू करने की बात कही थी।
विज्ञापन
विज्ञापन
सीएम का फरमान क्या हुआ, पुलिस ने महकमे ने यहां पर आपरेशन एंटी रोमियो चलाने का खाका तैयार कर लिया। विभागीय अफसरों के मुताबिक शहर या फिर देहात क्षेत्रों के कस्बों के अलावा कॉलेजों व महाविद्यालयों के पास यह ऑपरेशन एंटी रोमियो चलाया जाएगा।
यानि छींटाकशी करने वालों पर नजर रखी जाएगी। समस्त थानों पर एक टीम गठित की जाएगी। यही गठित टीम मनचलों पर नजर रखेगी। सदर कोतवाली पुलिस ने मंगलवार से ही ऑपरेशन एंटी रोमियो शुरू कर दिया गया।
शहर के डिग्री कॉलेज चौराहा, घंटाघर, जिला अस्पताल, बस स्टेशन, पुलिस लाइंस चौराहे के अलावा प्रमुख कॉलेजों और महाविद्यालयों के पास पुलिस तैनात रही। हालांकि कोई भी छींटाकशी करने का मामला सामने नहीं आया।
सदर कोतवाल सुधीर चंद्र पांडेय के मुताबिक ऑपरेशन एंटी रोमियो चलाया गया, लेकिन कोई छींटाकशी करते नहीं मिला। उन्होंने बताया कि दरोगा रावेंद्र सिंह की अगुवाई में टीम गठित की गई है। यही टीम ऑपरेशन एंटी रोमियो चलाएगी। कोतवाल के मुताबिक सीओ व एसडीएम इस अभियान पर नजर रखेंगे, ताकि इसका सही तरीके से संचालन हो सके।
एसपी अब्वैदुल हमीद ने बताया कि से तो कोई लिखित आदेश अभी नहीं आया है, लेकिन जिले में ऑपरेशन एंटी रोमियो शुरू कर दिया गया है। प्रमुख चौराहों, कॉलेजों व महाविद्यालयों के आसपास नजर रखी जाएगी, ताकि कोई भी छात्राओं के साथ छींटाकशी न कर सके। यदि कोई ऐसा करता है तो उसे पकड़कर कार्रवाई की जाएगी।