{"_id":"68c47fbea7ae4465e608f1d5","slug":"ct-scan-can-be-done-even-at-night-raebareli-news-c-101-1-slko1033-140767-2025-09-13","type":"story","status":"publish","title_hn":"Raebareli News: रात में भी हो सकेगी सीटी स्कैन की जांच","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Raebareli News: रात में भी हो सकेगी सीटी स्कैन की जांच
संवाद न्यूज एजेंसी, रायबरेली
Updated Sat, 13 Sep 2025 01:47 AM IST
विज्ञापन

जिला अस्पताल का निरीक्षण करते प्रमुख सचिव स्वास्थ्य पार्थ सारथी सेन शर्मा।
विज्ञापन
रायबरेली। सांसद राहुल गांधी के सामने दिशा की बैठक में मुद्दा उठते ही दूसरे दिन शुक्रवार को प्रमुख सचिव चिकित्सा स्वास्थ्य पार्थ सारथी सेन शर्मा जिला अस्पताल पहुंच गए। उन्होंने रोगी कल्याण समिति के बजट से टेक्नीशियन की व्यवस्था कर रात में भी सीटी स्कैन जांच शुरू कराने के आदेश दिए। अल्ट्रासाउंड जांच के लिए नई मशीन लेने के साथ ही एक्सरे की सुविधा बढ़ाने के निर्देश दिए। सीएमएस ने बताया कि 80 लाख रुपये का प्रस्ताव भेजा गया है।
बीते बृहस्पतिवार को सांसद राहुल गांधी की अध्यक्षता में जिला विकास समन्वय एवं अनुश्रवण समिति (दिशा) की बैठक हुई थी। इसमें स्वास्थ्य सेवाओं से संबंधित कई मामले उठाए गए। जिला अस्पताल में वेंटिलेटर, सीटी स्कैन जांच और मरीजों को रेफर करने का मामला उठाया गया था।
मरीजों की सुविधा के लिए जिला अस्पताल में रात में भी सीटी स्कैन की सुविधा मुहैया कराने पर जोर दिया गया। नामित सदस्य गौरव अवस्थी ने सीटी स्कैन का मामला उठाया तो राहुल गांधी ने कहा कि 24 घंटे सीटी स्कैन जांच की सुविधा दी जाए। सांसद ने रेफर किए गए मरीजों की पूरी रिपोर्ट के साथ ही जांच से संबंधित जानकारी भी देने के निर्देश दिए।
प्रमुख सचिव ने कहा कि रोगी कल्याण समिति और आयुष्मान भारत के मद में 40 से 50 लाख रुपये उपलब्ध हैं। इस बजट से इनोवेटिव तरीके से स्वास्थ्य सेवाओं में बढ़ोतरी की जा सकती है। उन्होंने अल्ट्रासाउंड सेंटर का निरीक्षण करके नई मशीन की व्यवस्था के लिए पत्र भेजने के निर्देश दिए। टेलीमेडिसिन सेंटर का काम ठप होने के संबंध में भी उन्होंने जानकारी ली।
इस मौके पर सीएमओ डॉ. ननीनचंद्रा, सीएमएस डॉ. पुष्पेंद्र कुमार, रेडियोलॉजिस्ट डॉ. अल्ताफ हुसैन, डीएस अस्थाना आदि मौजू रहे। प्रमुख सचिव ने महिला अस्पताल पहुंचकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
बंद ऑक्सीजन प्लांट पर साधी चुप्पी
जिला अस्पताल में पिछले 12 दिनाें से ठप ऑक्सीजन प्लांट को लेकर प्रमुख सचिव गंभीर नहीं दिखे। प्रमुख सचिव पार्थ सारथी सेन शर्मा ने प्लांट को लेकर कोई जिक्र नहीं किया। बंद पड़े ऑक्सीजन प्लांट को शुरू कराने के संबंध में कोई जवाब नहीं दिया। बिना जवाब दिए ही वे गाड़ी में बैठकर चले गए। ऐसी स्थिति में प्लांट के जल्द ही ठीक होने की उम्मीद नहीं है।

Trending Videos
बीते बृहस्पतिवार को सांसद राहुल गांधी की अध्यक्षता में जिला विकास समन्वय एवं अनुश्रवण समिति (दिशा) की बैठक हुई थी। इसमें स्वास्थ्य सेवाओं से संबंधित कई मामले उठाए गए। जिला अस्पताल में वेंटिलेटर, सीटी स्कैन जांच और मरीजों को रेफर करने का मामला उठाया गया था।
विज्ञापन
विज्ञापन
मरीजों की सुविधा के लिए जिला अस्पताल में रात में भी सीटी स्कैन की सुविधा मुहैया कराने पर जोर दिया गया। नामित सदस्य गौरव अवस्थी ने सीटी स्कैन का मामला उठाया तो राहुल गांधी ने कहा कि 24 घंटे सीटी स्कैन जांच की सुविधा दी जाए। सांसद ने रेफर किए गए मरीजों की पूरी रिपोर्ट के साथ ही जांच से संबंधित जानकारी भी देने के निर्देश दिए।
प्रमुख सचिव ने कहा कि रोगी कल्याण समिति और आयुष्मान भारत के मद में 40 से 50 लाख रुपये उपलब्ध हैं। इस बजट से इनोवेटिव तरीके से स्वास्थ्य सेवाओं में बढ़ोतरी की जा सकती है। उन्होंने अल्ट्रासाउंड सेंटर का निरीक्षण करके नई मशीन की व्यवस्था के लिए पत्र भेजने के निर्देश दिए। टेलीमेडिसिन सेंटर का काम ठप होने के संबंध में भी उन्होंने जानकारी ली।
इस मौके पर सीएमओ डॉ. ननीनचंद्रा, सीएमएस डॉ. पुष्पेंद्र कुमार, रेडियोलॉजिस्ट डॉ. अल्ताफ हुसैन, डीएस अस्थाना आदि मौजू रहे। प्रमुख सचिव ने महिला अस्पताल पहुंचकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
बंद ऑक्सीजन प्लांट पर साधी चुप्पी
जिला अस्पताल में पिछले 12 दिनाें से ठप ऑक्सीजन प्लांट को लेकर प्रमुख सचिव गंभीर नहीं दिखे। प्रमुख सचिव पार्थ सारथी सेन शर्मा ने प्लांट को लेकर कोई जिक्र नहीं किया। बंद पड़े ऑक्सीजन प्लांट को शुरू कराने के संबंध में कोई जवाब नहीं दिया। बिना जवाब दिए ही वे गाड़ी में बैठकर चले गए। ऐसी स्थिति में प्लांट के जल्द ही ठीक होने की उम्मीद नहीं है।