डलमऊ (रायबरेली)। भाद्र मास की पूर्णिमा पर डलमऊ में गंगा नदी के घाटों पर जिले के अलावा अन्य जनपदों के श्रद्धालुओं ने डुबकी लगाई। स्नान करने के बाद घाटों पर स्थित शिवालयों और मंदिरों में पूजा-अर्चना करके सुख-समृद्धि की कामना की। रविवार देर शाम तक डलमऊ में भीड़ जुट गई। श्रद्धालुओं ने गंगा मइया के जयकारे लगाते हुए स्नान किया।
डलमऊ के किलाघाट, सड़क घाट, रानी शिवाला घाट, पक्का घाट, संकट मोचन घाट, पथवारी घाट व शुकुल घाट आदि घाटों पर श्रद्धालुओं ने स्नान किया। सोमवार शाम तक लाखों श्रद्धालुओं ने गंगा में आस्था की डुबकी लगाई। अन्य जिलों के श्रद्धालु भी स्नान करने पहुंचे। श्रद्धालु रामशंकर, जगदीश, भगवानदीन, सचिन कुमार, दुर्गेश व राम अवतार ने बताया कि क्षेत्रीय प्रशासन की अनदेखी के चलते स्नान घाटों पर अव्यवस्था रही।
डलमऊ के विभिन्न घाटों पर मुंडन संस्कार भी हुए। पुरोहितों से कथा सुनकर अभीष्ट पूरी होने की कामना की। डलमऊ स्थित राधाकृष्ण संस्कृत महाविद्यालय बड़ा मठ के स्वामी देवेंद्रानंद गिरि महाराज की पूजा-अर्चना कर लोगों ने आशीर्वाद प्राप्त किया।