{"_id":"691b802287ee18ce4f00787b","slug":"father-and-son-die-in-truck-collision-raebareli-news-c-101-1-slko1031-145101-2025-11-18","type":"story","status":"publish","title_hn":"Raebareli News: ट्रक की टक्कर से पिता-पुत्र की मौत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Raebareli News: ट्रक की टक्कर से पिता-पुत्र की मौत
संवाद न्यूज एजेंसी, रायबरेली
Updated Tue, 18 Nov 2025 01:35 AM IST
विज्ञापन
डलमऊ कोतवाली क्षेत्र में सोमवार की शाम सड़क हादसे के बाद क्षतिग्रस्त बाइक।
विज्ञापन
डलमऊ। मुंशीगंज-डलमऊ राजमार्ग पर चौदह मील के पास सोमवार शाम करीब छह बजे ट्रक ने दो बाइक सवार छह लोगों को कुचल दिया। हादसे में पिता-पुत्र की मौत हो गई, जबकि पत्नी, बेटी समेत चार लोग घायल हो गए। बाइकें क्षतिग्रस्त हो गईं। घायलों को सीएचसी से जिला अस्पताल रेफर किया गया है।
डलमऊ कोतवाली क्षेत्र के सरायं दिलावर गांव निवासी आशिक (35) निमंत्रण कार्यक्रम में गए थे। इसके बाद वे पत्नी शाहीन (30), पुत्री अरीबा (10), बेटा अरसम (4) को बाइक से लेकर घर जा रहे थे। क्षेत्र के पूरे बांके मजरे खड़गपुर कुर्मियाना निवासी राजकुमार (35) अपने 33 वर्षीय दोस्त के साथ बाइक से रायबरेली से घर जा रहे थे। चौदह मिल के पास पहुंचे ही थे कि डलमऊ से रायबरेली की ओर जा रहे ट्रक ने अनियंत्रित होकर पहले आशिक व उसके परिवार और फिर बाइक सवार राजकुमार व उसके दोस्त को कुचल दिया।
पुलिसकर्मियों ने घायलों को सीएचसी डलमऊ पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने आशिक व उसके बेटे अरसम को मृत घोषित कर दिया। अन्य घायलों की हालत चिंताजनक होने पर जिला अस्पताल रेफर किया गया। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि आशिक का शरीर क्षत विक्षत हो गया था। उनके बेटे को भी गंभीर चोटेंं थीं। मृतक आशिक खेती करते थे। घुरवारा चौकी पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लिया है। चालक मौके से भाग निकला। सीओ डलमऊ गिरजाशंकर त्रिपाठी व कोतवाली प्रभारी श्याम कुमार पाल ने हादसे की जांच की। सीओ ने बताया कि तहरीर मिलने पर केस दर्ज होगा।
बिना इलाज के जिला अस्पताल कर दिया रेफर
हादसे के बाद सीएचसी पहुंचे घायलों के प्रति अस्पताल स्टाफ की मनमानी दिखी। स्ट्रेचर पर खुले आसमान के नीचे घायल युवक दर्द से तड़प रहा था। स्टाफ ने युवक का इलाज तक नहीं किया और तत्काल जिला अस्पताल रेफर कर दिया। इससे अस्पताल में मौजूद लोगों में नाराजगी रही। उनका कहना था कि कम से कम घायल का प्राथमिक उपचार तो किया जाना चाहिए था। इसकी शिकायत सीएमओ से की जाएगी।
Trending Videos
डलमऊ कोतवाली क्षेत्र के सरायं दिलावर गांव निवासी आशिक (35) निमंत्रण कार्यक्रम में गए थे। इसके बाद वे पत्नी शाहीन (30), पुत्री अरीबा (10), बेटा अरसम (4) को बाइक से लेकर घर जा रहे थे। क्षेत्र के पूरे बांके मजरे खड़गपुर कुर्मियाना निवासी राजकुमार (35) अपने 33 वर्षीय दोस्त के साथ बाइक से रायबरेली से घर जा रहे थे। चौदह मिल के पास पहुंचे ही थे कि डलमऊ से रायबरेली की ओर जा रहे ट्रक ने अनियंत्रित होकर पहले आशिक व उसके परिवार और फिर बाइक सवार राजकुमार व उसके दोस्त को कुचल दिया।
विज्ञापन
विज्ञापन
पुलिसकर्मियों ने घायलों को सीएचसी डलमऊ पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने आशिक व उसके बेटे अरसम को मृत घोषित कर दिया। अन्य घायलों की हालत चिंताजनक होने पर जिला अस्पताल रेफर किया गया। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि आशिक का शरीर क्षत विक्षत हो गया था। उनके बेटे को भी गंभीर चोटेंं थीं। मृतक आशिक खेती करते थे। घुरवारा चौकी पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लिया है। चालक मौके से भाग निकला। सीओ डलमऊ गिरजाशंकर त्रिपाठी व कोतवाली प्रभारी श्याम कुमार पाल ने हादसे की जांच की। सीओ ने बताया कि तहरीर मिलने पर केस दर्ज होगा।
बिना इलाज के जिला अस्पताल कर दिया रेफर
हादसे के बाद सीएचसी पहुंचे घायलों के प्रति अस्पताल स्टाफ की मनमानी दिखी। स्ट्रेचर पर खुले आसमान के नीचे घायल युवक दर्द से तड़प रहा था। स्टाफ ने युवक का इलाज तक नहीं किया और तत्काल जिला अस्पताल रेफर कर दिया। इससे अस्पताल में मौजूद लोगों में नाराजगी रही। उनका कहना था कि कम से कम घायल का प्राथमिक उपचार तो किया जाना चाहिए था। इसकी शिकायत सीएमओ से की जाएगी।