{"_id":"691c201863b579aaf10757ac","slug":"two-more-people-injured-in-road-accident-succumb-to-their-injuries-in-raebareli-2025-11-18","type":"story","status":"publish","title_hn":"Raebareli News: सड़क हादसे में घायल दो और लोगों ने तोड़ा दम, पिता-पुत्र के बाद मां की मौत से मची चीत्कार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Raebareli News: सड़क हादसे में घायल दो और लोगों ने तोड़ा दम, पिता-पुत्र के बाद मां की मौत से मची चीत्कार
अमर उजाला नेटवर्क, रायबरेली
Published by: भूपेन्द्र सिंह
Updated Tue, 18 Nov 2025 12:58 PM IST
सार
रायबरेली में सड़क हादसे में घायल दो और लोगों ने दम तोड़ दिया। पिता-पुत्र के बाद मां की मौत से घर में चीत्कार मच गई। ग्रामीण परेशान घरवालों को ढांढस बंधाते रहे। आगे पढ़ें पूरा अपडेट...
विज्ञापन
घर में जमा लोगों की भीड़।
- फोटो : संवाद
विज्ञापन
विस्तार
यूपी के रायबरेली में सोमवार की शाम हुए सड़क हादसे में मंगलवार की सुबह दो और लोगों की मौत हो गई। जबकि, दो लोगों की हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है। घटना से घरों में चीख पुकार मच गई। इससे पहले शाम को मौके पर ही पिता-पुत्र की मौत हो गई थी।
Trending Videos
हादसा डलमऊ कोतवाली क्षेत्र के मुंशीगंज-डलमऊ राजमार्ग पर चौदह मील के पास सोमवार की शाम करीब 6 बजे हुआ। क्षेत्र के ही सरायं दिलावर गांव निवासी आशिक (35) परिवार सहित निमंत्रण में रायबरेली गया था। वहां से पत्नी शाहीन (30), पुत्री अरीबा (10), बेटे अरसम (4) के साथ बाइक से लौट रहा था।
विज्ञापन
विज्ञापन
क्षेत्र के ही पूरे बांके मजरे खड़गपुर कुर्मियाना निवासी राजकुमार (35) अपने दोस्तके साथ बाइक से रायबरेली से घर लौट रहे थे। चौदह मिल के पास डलमऊ से रायबरेली की ओर जा रहे ट्रक ने पहले आशिक की बाइक में टक्कर मारी। फिर राजकुमार व उसके दोस्त को रौंद दिया। हादसे में आशिक और उसके बेटे अरसम की मौत मौके पर हो गई थी।
मंगलवार को आशिक की पत्नी शाहीन और दूसरी बाइक पर सवार राजकुमार की भी मौत हो गई। मौतों से परिवार के लोगों का रो-रोकर बुरा हाल है। वहीं पति-पत्नी और बेटे की मौत से सरायं दिलावर गांव में सन्नाटा पसरा हुआ है। गांव में मातम का छाया है।