{"_id":"69467d17d3bf6d6a2603f322","slug":"grandson-killed-his-grandmother-for-land-in-raebareli-police-are-investigating-2025-12-20","type":"story","status":"publish","title_hn":"Raebareli News: जमीन के लालच में नाती ने नानी को मार डाला, लाश कमरे में बंद कर भाग निकला; पुलिस कर रही जांच","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Raebareli News: जमीन के लालच में नाती ने नानी को मार डाला, लाश कमरे में बंद कर भाग निकला; पुलिस कर रही जांच
अमर उजाला नेटवर्क, रायबरेली
Published by: भूपेन्द्र सिंह
Updated Sat, 20 Dec 2025 04:10 PM IST
सार
रायबरेली में जमीन के लालच में नाती ने नानी को मार डाला। इसके बाद लाश कमरे में बंद करके भाग निकला। पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है। आगे पढ़ें पूरी खबर...
विज्ञापन
घर पर एकत्र महिलाएं।
- फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विज्ञापन
विस्तार
यूपी के रायबरेली में जमीन के लालच में नाती ने अपनी नानी की हत्या कर दी। वारदात के बाद आरोपी कमरे का दरवाजा बंद करके भाग गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना की जानकारी ली। मृतका के भाई की तहरीर पर नामजद नाती के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।
Trending Videos
घटना जगतपुर थाना क्षेत्र के पूरे हरभजन मजरे साहूकुआ गांव की है। गांव निवासी विधवा वृद्ध महिला प्रभुदेई (70) पत्नी स्व. जागेश्वर की दो पुत्रियां गायत्री और गीता हैं। दोनों विवाहित हैं। उनके बेटे मृतका के साथ रहते थे। शुक्रवार सुबह बड़ी पुत्री का बेटा पुष्पेंद्र मजदूरी पर गया था। छोटी पुत्री का बेटा बाबी घर पर था।
विज्ञापन
विज्ञापन
पुष्पेंद्र घर लौटा तो नानी घर में नहीं मिली। पड़ोसियों से पूछताछ के बाद कमरे का दरवाजा खोलने पर प्रभुदेई का शव अंदर पड़ा मिला। उनके सिर पर चोट के निशान थे। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
डीह थाना क्षेत्र के लोधवारी निवासी मृतका के भाई जगदीश प्रसाद ने नाती बाबी को नामजद करते हुए तहरीर दी है। तहरीर में बताया कि जमीन के लालच में वारदात को अंजाम दिया गया है। थाना प्रभारी पंकज त्यागी ने बताया कि तहरीर मिल गई है। रिपोर्ट दर्ज करके आरोपी की तलाश की जा रही है।
