{"_id":"6903c950723a8f5f5d0a3c5c","slug":"mining-officer-beaten-up-for-stopping-overloaded-truck-raebareli-news-c-101-1-slko1031-143874-2025-10-31","type":"story","status":"publish","title_hn":"Raebareli News: ओवरलोड ट्रक रोकने पर खनन अधिकारी को पीटा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
    Raebareli News: ओवरलोड ट्रक रोकने पर खनन अधिकारी को पीटा
 
            	    संवाद न्यूज एजेंसी, रायबरेली             
                        
       Updated Fri, 31 Oct 2025 01:53 AM IST
        
       
    विज्ञापन
    
        
    
     
      
             
                            
विज्ञापन
 
                                                 
                रायबरेली। मौरंग भरा ओवरलोड ट्रक रोकने पर चार हमलावरों ने लाठी-डंडे से खनन अधिकारी और उनकी टीम पर हमला कर दिया। उनके वाहन को क्षतिग्रस्त कर दिया। खनन अधिकारी ने टीम के साथ भागकर जान बचाई। मामले में शिवगढ़ पुलिस ने अमेठी के चार हमलावरों के खिलाफ केस दर्ज किया है। हमलावर ट्रक का संचालन कराते हैं।
                                
                
                
                 
                    
                                                                                                        
                                                
                        
                        
 
                        
                                                                                      
                   
    
                                                                        
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                                                
                                                                
                                 
                
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                
                                                 
                
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                
                                                 
                
खनन अधिकारी सुरेश लकडा के मुताबिक 29 अक्तूबर सुबह छह बजे टीम के साथ एक ट्रक का पीछा करते हुए बछरावां से हैदरगढ़ बार्डर तक गए। ट्रक को नहीं पकड़ सके। ट्रक के पीछे आयुष ठाकुर मार्का अंकित था। कुंभी बार्डर से वापस बछरावां की तरफ लगभग 500 मीटर चले थे कि कुछ लोगों ने लाठी-डंडे से हमला कर दिया। वाहन को क्षतिग्रस्त कर दिया। खनन अधिकारी, उनके चालक व दो सिपाहियों को पीट दिया। गाली-गलौज करते हुए हमलावर भाग गए।    
             
                                                    
                                 
                                
                               
                                                                
                                                 
                
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                
                                                 
                
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                
                                                 
                
खनन अधिकारी का कहना है कि ट्रक मौरंग से भरा था। ओवरलोड होने से ट्रक को रोकने का प्रयास किया था। इस वजह से उन पर हमला किया गया। खनन अधिकारी ने प्रकरण से विभागीय अधिकारियों के साथ डीएम को भी अवगत करा दिया है।
                                
                
                
                                
                
                                                                                     
            
                            
                                 
                                
                               
                                
                                                 
                
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                
                                                 
                
सीओ महराजगंज प्रदीप कुमार ने बताया कि खनन अधिकारी की तहरीर पर शिवगढ़ थाने में अमेठी जिले के तिलोई तहसील क्षेत्र के हथरोहना सिंहपुर निवासी पुटा सिंह, रनविजय सिंह, विक्रम सिंह व धनपति सिंह के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। हमलावरों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम लगाई गई है। हमलावरों को जल्द पकड़कर जेल भेजा जाएगा।
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                                                
                                
                                
                
                                                                
                               
                                                        
         
खनन अधिकारी सुरेश लकडा के मुताबिक 29 अक्तूबर सुबह छह बजे टीम के साथ एक ट्रक का पीछा करते हुए बछरावां से हैदरगढ़ बार्डर तक गए। ट्रक को नहीं पकड़ सके। ट्रक के पीछे आयुष ठाकुर मार्का अंकित था। कुंभी बार्डर से वापस बछरावां की तरफ लगभग 500 मीटर चले थे कि कुछ लोगों ने लाठी-डंडे से हमला कर दिया। वाहन को क्षतिग्रस्त कर दिया। खनन अधिकारी, उनके चालक व दो सिपाहियों को पीट दिया। गाली-गलौज करते हुए हमलावर भाग गए।
विज्ञापन
    
 
                     
                विज्ञापन
                
                    
                
            
            खनन अधिकारी का कहना है कि ट्रक मौरंग से भरा था। ओवरलोड होने से ट्रक को रोकने का प्रयास किया था। इस वजह से उन पर हमला किया गया। खनन अधिकारी ने प्रकरण से विभागीय अधिकारियों के साथ डीएम को भी अवगत करा दिया है।
सीओ महराजगंज प्रदीप कुमार ने बताया कि खनन अधिकारी की तहरीर पर शिवगढ़ थाने में अमेठी जिले के तिलोई तहसील क्षेत्र के हथरोहना सिंहपुर निवासी पुटा सिंह, रनविजय सिंह, विक्रम सिंह व धनपति सिंह के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। हमलावरों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम लगाई गई है। हमलावरों को जल्द पकड़कर जेल भेजा जाएगा।