{"_id":"6903c9e7846267ad9505d81f","slug":"nauchandi-arrived-three-hours-late-raebareli-news-c-101-1-slko1034-143864-2025-10-31","type":"story","status":"publish","title_hn":"Raebareli News: तीन घंटे देरी से आई नौचंदी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
    Raebareli News: तीन घंटे देरी से आई नौचंदी
 
            	    संवाद न्यूज एजेंसी, रायबरेली             
                        
       Updated Fri, 31 Oct 2025 01:56 AM IST
        
       
    विज्ञापन
    
        
    
     
      
             
                            
                        रेलवे स्टेशन पर ट्रेन से उतरने के बाद बाहर जाते यात्री। 
                                
    
        
    
विज्ञापन
 
                                                 
                रायबरेली। छठ पूजा के लिए गए जिले के लोग अब लौटने लगे हैं। इससे ट्रेनों में भीड़ के कारण सीट मिलना मुश्किल हो रहा है। ट्रेनों की लेटलतीफी भी बढ़ गई है। बढ़ती भीड़ के कारण सुरक्षा पर खास नजर रखी जा रही है।
                                
                
                
                 
                    
                                                                                                        
                                                
                        
                        
 
                        
                                                                                      
                   
    
                                                                        
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                                                
                                                                
                                 
                
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                
                                                 
                
बृहस्पतिवार को सहारनपुर से प्रयागराज जाने वाली नौचंदी एक्सप्रेस ने तीन घंटे, लखनऊ से वाराणसी जाने वाली इंटरसिटी एक्सप्रेस ने सवा दो घंटे, देहरादून से बनारस जाने वाली जनता मेल ने दो घंटे इंतजार कराया। अमृतसर से हावड़ा जाने वाली पंजाब मेल, जम्मू तवी से पटना जाने वाली अर्चना एक्सप्रेस और चंडीगढ़ से प्रयागराज जाने वाली ऊंचाहार एक्सप्रेस एक घंटे देर से पहुंची। नई दिल्ली से धनबाद जाने वाली स्पेशल ट्रेन और बनारस से नई दिल्ली जाने वाली काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस पौन घंटे विलंब से आई।    
             
                                                    
                                 
                                
                               
                                                                
                                                 
                
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                
                                                 
                
शक्ति नगर-टनकपुर त्रिवेणी एक्सप्रेस, हावड़ा-अमृतसर पंजाब मेल, बनारस-देहरादून जनता मेल, टनकपुर-शक्ति नगर त्रिवेणी एक्सप्रेस, प्रतापगढ़-कानपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस, बनारस-लखनऊ एक्सप्रेस और प्रयागराज-कानपुर पैसेंजर आधे घंटे विलंब से पहुंची। बुधवार की रात बरेली-प्रयागराज एक्सप्रेस ढाई घंटे, प्रयागराज-लखनऊ पैसेंजर व नई दिल्ली-बनारस काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस दो घंटे, वाराणसी-लखनऊ इंटरसिटी एक्सप्रेस व कानपुर-प्रतापगढ़ इंटरसिटी एक्सप्रेस आधे घंटे विलंब से आई।
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                                                
                                
                                
                
                                                                
                               
                                                        
         
बृहस्पतिवार को सहारनपुर से प्रयागराज जाने वाली नौचंदी एक्सप्रेस ने तीन घंटे, लखनऊ से वाराणसी जाने वाली इंटरसिटी एक्सप्रेस ने सवा दो घंटे, देहरादून से बनारस जाने वाली जनता मेल ने दो घंटे इंतजार कराया। अमृतसर से हावड़ा जाने वाली पंजाब मेल, जम्मू तवी से पटना जाने वाली अर्चना एक्सप्रेस और चंडीगढ़ से प्रयागराज जाने वाली ऊंचाहार एक्सप्रेस एक घंटे देर से पहुंची। नई दिल्ली से धनबाद जाने वाली स्पेशल ट्रेन और बनारस से नई दिल्ली जाने वाली काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस पौन घंटे विलंब से आई।
विज्ञापन
    
 
                     
                विज्ञापन
                
                    
                
            
            शक्ति नगर-टनकपुर त्रिवेणी एक्सप्रेस, हावड़ा-अमृतसर पंजाब मेल, बनारस-देहरादून जनता मेल, टनकपुर-शक्ति नगर त्रिवेणी एक्सप्रेस, प्रतापगढ़-कानपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस, बनारस-लखनऊ एक्सप्रेस और प्रयागराज-कानपुर पैसेंजर आधे घंटे विलंब से पहुंची। बुधवार की रात बरेली-प्रयागराज एक्सप्रेस ढाई घंटे, प्रयागराज-लखनऊ पैसेंजर व नई दिल्ली-बनारस काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस दो घंटे, वाराणसी-लखनऊ इंटरसिटी एक्सप्रेस व कानपुर-प्रतापगढ़ इंटरसिटी एक्सप्रेस आधे घंटे विलंब से आई।