{"_id":"69308f84b56f93cd9d0a3666","slug":"name-not-in-the-list-every-time-voting-raebareli-news-c-101-1-slp1006-146121-2025-12-04","type":"story","status":"publish","title_hn":"Raebareli News: हर बार मतदान पर सूची में नहीं नाम","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Raebareli News: हर बार मतदान पर सूची में नहीं नाम
संवाद न्यूज एजेंसी, रायबरेली
Updated Thu, 04 Dec 2025 12:59 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
नसीराबाद। नगर पंचायत नसीराबाद में विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) अभियान में अतिरिक्त समय मिलने के बाद लोगाें ने सक्रियता दिखाई है। लेकिन वोटर लिस्ट में गड़बड़ी के कारण मतदाता परेशान हैं। उनका कहना है कि हर बार चुनाव में मतदान किया, लेकिन सूची में नाम नहीं है। बीएलओ सूची दुरुस्त करने में जुटे हैं।
कस्बे के बूथ संख्या तीन के वहीद और अब्दुल हमीद का नाम मतदाता सूची में दर्ज है, लेकिन अब तक उनके घर पर फार्म नहीं पहुंचा है। इसी तरह बूथ संख्या 117 पर 70 वर्षीय मोहम्मद मतीन और पराग का नाम मतदाता सूची से गायब है, जबकि दोनों सभी पिछले चुनावों में मतदान करते आ रहे हैं। अधिशासी अधिकारी राजभान शुक्ल ने बताया कि त्रुटियों को ठीक करते हुए कार्य जल्द पूरा करने के लिए कर्मचारियों को निर्देश दिए गए हैं।
सरेनी में बुधवार को खंड विकास अधिकारी प्रमोद कुमार यादव ने बताया कि बीएलओ को प्रतिदिन 50 फॉर्म ग्रामीणों को वितरित कर भरवाने के निर्देश दिए गए हैं। मतदाता पुनरीक्षण विशेष अभियान के तहत ब्लॉक में गत दिनों एसडीएम डलमऊ सत्येंद्र सिंह ने बैठक की थी। इसके बाद बीएलओ व सुपरवाइजरों ने काम तेजी से करना शुरू कर दिया है। सरेनी में 165 बीएलओ व 16 सुपरवाइजर लगाए गए हैं। काम समाप्त होने वाला है।
घर में नहीं मिल रहे मतदाता
महराजगंज। मोन गांव की ग्राम पंचायत बखतखेर के बूथ संख्या 261 के बीएलओ रामकृपाल ने बताया कि एसआईआर फार्म भरने में मतदाता सहयोग नहीं कर रहे हैं। घर-घर फार्म पहुंचाने के बावजूद मतदाता फार्म भरकर वापस नहीं कर रहे हैं। कई मतदाता फोन भी नहीं उठा रहे हैं।
80 बीएलओ ने पूरा किया काम
सलोन में अभियान की प्रगति सबसे बेहतर है। उप जिलाधिकारी चंद्र प्रकाश ने बताया कि 80 बीएलओ ने अपना शत-प्रतिशत काम पूरा कर लिया है। अन्य बीएलओ को समय पर एसआईआर के कार्य को पूरा करने के निर्देश दिए गए हैं।
Trending Videos
कस्बे के बूथ संख्या तीन के वहीद और अब्दुल हमीद का नाम मतदाता सूची में दर्ज है, लेकिन अब तक उनके घर पर फार्म नहीं पहुंचा है। इसी तरह बूथ संख्या 117 पर 70 वर्षीय मोहम्मद मतीन और पराग का नाम मतदाता सूची से गायब है, जबकि दोनों सभी पिछले चुनावों में मतदान करते आ रहे हैं। अधिशासी अधिकारी राजभान शुक्ल ने बताया कि त्रुटियों को ठीक करते हुए कार्य जल्द पूरा करने के लिए कर्मचारियों को निर्देश दिए गए हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
सरेनी में बुधवार को खंड विकास अधिकारी प्रमोद कुमार यादव ने बताया कि बीएलओ को प्रतिदिन 50 फॉर्म ग्रामीणों को वितरित कर भरवाने के निर्देश दिए गए हैं। मतदाता पुनरीक्षण विशेष अभियान के तहत ब्लॉक में गत दिनों एसडीएम डलमऊ सत्येंद्र सिंह ने बैठक की थी। इसके बाद बीएलओ व सुपरवाइजरों ने काम तेजी से करना शुरू कर दिया है। सरेनी में 165 बीएलओ व 16 सुपरवाइजर लगाए गए हैं। काम समाप्त होने वाला है।
घर में नहीं मिल रहे मतदाता
महराजगंज। मोन गांव की ग्राम पंचायत बखतखेर के बूथ संख्या 261 के बीएलओ रामकृपाल ने बताया कि एसआईआर फार्म भरने में मतदाता सहयोग नहीं कर रहे हैं। घर-घर फार्म पहुंचाने के बावजूद मतदाता फार्म भरकर वापस नहीं कर रहे हैं। कई मतदाता फोन भी नहीं उठा रहे हैं।
80 बीएलओ ने पूरा किया काम
सलोन में अभियान की प्रगति सबसे बेहतर है। उप जिलाधिकारी चंद्र प्रकाश ने बताया कि 80 बीएलओ ने अपना शत-प्रतिशत काम पूरा कर लिया है। अन्य बीएलओ को समय पर एसआईआर के कार्य को पूरा करने के निर्देश दिए गए हैं।