{"_id":"69308e79d4afdfafb107891a","slug":"pregnant-woman-dies-under-suspicious-circumstances-raebareli-news-c-101-1-slko1031-146158-2025-12-04","type":"story","status":"publish","title_hn":"Raebareli News: गर्भवती महिला की संदिग्ध हालात में मौत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Raebareli News: गर्भवती महिला की संदिग्ध हालात में मौत
संवाद न्यूज एजेंसी, रायबरेली
Updated Thu, 04 Dec 2025 12:54 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
रायबरेली। केतनापुर गांव की रहने वाली माया देवी (36) की मंगलवार रात संदिग्ध हालात में मौत हो गई। देवर ने सरेनी थाने में तहरीर देकर मामले की जांच कराकर कार्रवाई की मांग की है।
खीरों इलाके के केतनापुर गांव की रहने वाली भावना पाल के मुताबिक उनके पिता श्रीनारायण पाल दोहा कतर में नौकरी करते हैं। बीच में छुट्टी पर घर आए थे। बीते चार अक्तूबर को पिता फिर कतर चले गए। उनकी मां माया देवी (36) गर्भवती थीं।
बीते एक दिसंबर को मां घर से बाहर गई थीं। रात आठ बजे लौटकर आईं तो पेट में दर्द होने लगा। जानकारी पर सरेनी के रहने वाले एक स्कूल प्रबंधक घर आए और उनकी मां को लेकर चले गए। पता चला कि सरेनी स्थित एक निजी अस्पताल में मां को भर्ती कराया, जहां उनकी मां की मंगलवार रात मौत हो गई।
मां की मौत होने पर स्कूल प्रबंधक शव घर छोड़कर चले गए। देवर अवधेश कुमार पाल ने सरेनी थाने में तहरीर देकर घटना की जांच कराने और स्कूल प्रबंधक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। महिला की मौत से बेटी भावना पाल के अलावा वर्तिका, प्रज्ञा, बेटे मनुपाल, शशांक पाल के आंसू नहीं थम रहे हैं। खीरों थाना प्रभारी संतोष कुमार सिंह का कहना है कि महिला की मौत सरेनी इलाके में हुई है। सरेनी पुलिस प्रकरण की जांच कर रही है।
Trending Videos
खीरों इलाके के केतनापुर गांव की रहने वाली भावना पाल के मुताबिक उनके पिता श्रीनारायण पाल दोहा कतर में नौकरी करते हैं। बीच में छुट्टी पर घर आए थे। बीते चार अक्तूबर को पिता फिर कतर चले गए। उनकी मां माया देवी (36) गर्भवती थीं।
विज्ञापन
विज्ञापन
बीते एक दिसंबर को मां घर से बाहर गई थीं। रात आठ बजे लौटकर आईं तो पेट में दर्द होने लगा। जानकारी पर सरेनी के रहने वाले एक स्कूल प्रबंधक घर आए और उनकी मां को लेकर चले गए। पता चला कि सरेनी स्थित एक निजी अस्पताल में मां को भर्ती कराया, जहां उनकी मां की मंगलवार रात मौत हो गई।
मां की मौत होने पर स्कूल प्रबंधक शव घर छोड़कर चले गए। देवर अवधेश कुमार पाल ने सरेनी थाने में तहरीर देकर घटना की जांच कराने और स्कूल प्रबंधक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। महिला की मौत से बेटी भावना पाल के अलावा वर्तिका, प्रज्ञा, बेटे मनुपाल, शशांक पाल के आंसू नहीं थम रहे हैं। खीरों थाना प्रभारी संतोष कुमार सिंह का कहना है कि महिला की मौत सरेनी इलाके में हुई है। सरेनी पुलिस प्रकरण की जांच कर रही है।