{"_id":"6930902887d2bd24f80ca4ff","slug":"recruitment-will-be-done-for-116-vacant-posts-in-the-district-court-raebareli-news-c-101-1-slko1033-146115-2025-12-04","type":"story","status":"publish","title_hn":"Raebareli News: जनपद न्यायालय में रिक्त 116 पदों पर होगी भर्ती","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Raebareli News: जनपद न्यायालय में रिक्त 116 पदों पर होगी भर्ती
संवाद न्यूज एजेंसी, रायबरेली
Updated Thu, 04 Dec 2025 01:01 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
रायबरेली। जनपद न्यायालय रिक्त विभिन्न पदों को भरने की प्रक्रिया शुरू की गई है। मुख्य प्रशासनिक अधिकारी का एक व प्रधान सहायक के दो पद रिक्त हैं।
इसी तरह वरिष्ठ सहायक के 73, कनिष्ठ सहायक के एक, आशुलिपिक ग्रेड-प्रथम के पांच, आशुलिपिक ग्रेड-द्वितीय का एक, आशुलिपिक ग्रेड-तृतीय का एक, ड्राइवर ग्रेड-तृतीय का एक, ट्यूबवेल ऑपरेटर का एक, दफ्तरी/बंडल लिफ्टर के तीन, आदेशिका निर्वाहक के 10 एवं अर्दली आदि के 17 पदों को भरा जाना है। 116 पदों को भरने की प्रक्रिया शुरू की गई है।
जनपद न्यायाधीश अमित पाल सिंह ने बताया कि जनपद न्यायालय से रिटायर्ड कर्मचारी पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं। उम्र अधिकतम 65 वर्ष होनी चाहिए। मुख्य प्रशासनिक अधिकारी, आशुलिपिक, लिपिक व चतुर्थ श्रेणी कर्मचारीगण के पदों के लिए आवेदक अपना आवेदनपत्र, आयु प्रमाणपत्र, स्वस्थ प्रमाणपत्र और जनपद न्यायालय में पूर्व नियुक्ति एवं सेवानिवृत्ति से संबंधित प्रपत्रों के साथ नौ दिसंबर तक प्रशासनिक अधिकारी के पास प्रस्तुत करना होगा। 17 दिसंबर को साक्षात्कार के माध्यम से भर्ती की प्रक्रिया पूरी होगी।
Trending Videos
इसी तरह वरिष्ठ सहायक के 73, कनिष्ठ सहायक के एक, आशुलिपिक ग्रेड-प्रथम के पांच, आशुलिपिक ग्रेड-द्वितीय का एक, आशुलिपिक ग्रेड-तृतीय का एक, ड्राइवर ग्रेड-तृतीय का एक, ट्यूबवेल ऑपरेटर का एक, दफ्तरी/बंडल लिफ्टर के तीन, आदेशिका निर्वाहक के 10 एवं अर्दली आदि के 17 पदों को भरा जाना है। 116 पदों को भरने की प्रक्रिया शुरू की गई है।
जनपद न्यायाधीश अमित पाल सिंह ने बताया कि जनपद न्यायालय से रिटायर्ड कर्मचारी पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं। उम्र अधिकतम 65 वर्ष होनी चाहिए। मुख्य प्रशासनिक अधिकारी, आशुलिपिक, लिपिक व चतुर्थ श्रेणी कर्मचारीगण के पदों के लिए आवेदक अपना आवेदनपत्र, आयु प्रमाणपत्र, स्वस्थ प्रमाणपत्र और जनपद न्यायालय में पूर्व नियुक्ति एवं सेवानिवृत्ति से संबंधित प्रपत्रों के साथ नौ दिसंबर तक प्रशासनिक अधिकारी के पास प्रस्तुत करना होगा। 17 दिसंबर को साक्षात्कार के माध्यम से भर्ती की प्रक्रिया पूरी होगी।
विज्ञापन
विज्ञापन