{"_id":"68c47a6c4212fa7beb0e67b9","slug":"production-from-ntpcs-unit-number-two-stopped-raebareli-news-c-101-1-rai1002-140780-2025-09-13","type":"story","status":"publish","title_hn":"Raebareli News: एनटीपीसी की यूनिट नंबर दो से उत्पादन ठप","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Raebareli News: एनटीपीसी की यूनिट नंबर दो से उत्पादन ठप
संवाद न्यूज एजेंसी, रायबरेली
Updated Sat, 13 Sep 2025 01:24 AM IST
विज्ञापन

विज्ञापन
रायबरेली। एनटीपीसी परियोजना की यूनिट नंबर दो को वार्षिक अनुरक्षण के लिए बृहस्पतिवार को बंद कर दिया गया। यूनिट बंद होने से 210 मेगावाट बिजली उत्पादन ठप हो गया है। प्रबंधन ने एक माह बाद यूनिट को चालू करने की बात कही है। अभी एक हफ्ते पहले भी यह यूनिट बिजली की मांग कम होने के कारण बंद की गई थी।
एनटीपीसी की ऊंचाहार परियोजना में कोयले को जलाकर बिजली बनाई जाती है। बिजली उत्पादन के लिए छह यूनिटें स्थापित हैं। इसमें पांच यूनिटें 210 - 210 मेगावाट बिजली उत्पादन करती हैं, जबकि छठवीं यूनिट 500 मेगावाट बिजली बनाती है। बृहस्पतिवार रात दूसरी यूनिट को बंद कर दिया गया।
परियोजना के जनसंपर्क अधिकारी आज्ञाशरण सिंह ने बताया कि यूनिट ओवरहॉलिंग के लिए बंद की गई है। इस दौरान यूनिट के कल पुर्जों की जांच होगी और खराब पुर्जे बदले जाएंगे। लगभग 38 दिनों के शेड्यूल में अनुरक्षण कार्य होगा और फिर यूनिट से बिजली उत्पादन शुरू किया जाएगा।

Trending Videos
एनटीपीसी की ऊंचाहार परियोजना में कोयले को जलाकर बिजली बनाई जाती है। बिजली उत्पादन के लिए छह यूनिटें स्थापित हैं। इसमें पांच यूनिटें 210 - 210 मेगावाट बिजली उत्पादन करती हैं, जबकि छठवीं यूनिट 500 मेगावाट बिजली बनाती है। बृहस्पतिवार रात दूसरी यूनिट को बंद कर दिया गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
परियोजना के जनसंपर्क अधिकारी आज्ञाशरण सिंह ने बताया कि यूनिट ओवरहॉलिंग के लिए बंद की गई है। इस दौरान यूनिट के कल पुर्जों की जांच होगी और खराब पुर्जे बदले जाएंगे। लगभग 38 दिनों के शेड्यूल में अनुरक्षण कार्य होगा और फिर यूनिट से बिजली उत्पादन शुरू किया जाएगा।