{"_id":"69712ad5b644966d6d01bd37","slug":"the-highway-was-blocked-by-placing-the-body-of-the-teenager-raebareli-news-c-101-1-slko1031-149483-2026-01-22","type":"story","status":"publish","title_hn":"Raebareli News: किशोरी का शव रख जाम किया हाईवे","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Raebareli News: किशोरी का शव रख जाम किया हाईवे
संवाद न्यूज एजेंसी, रायबरेली
Updated Thu, 22 Jan 2026 01:06 AM IST
विज्ञापन
शिवगढ़ थाना क्षेत्र के हैदरगढ़-महराजगंज हाईवे पर जाम लगाएं ग्रामीणों को समझाती पुलिस।
विज्ञापन
शिवगढ़। सड़क हादसे में किशोरी की मौत के मामले में ट्रैक्टर चालक की गिरफ्तारी न होने पर लोग बृहस्पतिवार शाम भड़क गए। सभी ने गुमावां पुलिस चौकी के पास हैदरगढ़-महराजगंज हाईवे जाम कर दिया। पुलिस के खिलाफ नारेबाजी करते हुए चालक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। जाम लगने से दो घंटे तक आवागमन बाधित रहा। एसडीएम महराजगंज व सीओ ने चालक की गिरफ्तारी का भरोसा देकर जाम समाप्त कराया।
पूरे पंंड़ित मजरे गुमावां गांव निवासी सुरेश कुमार द्विवेदी की बेटी लक्ष्मी (15) मंगलवार शाम करीब छह बजे बसंतपुर सकतपुर अपनी सहेली के यहां बाइक से बर्थडे पार्टी में जा रही थीं। सकतपुर से गन्ना लादकर पोखरा चीनी मिल जा रहे ट्रैक्टर की टक्कर से लक्ष्मी की मौत हो गई थी। उसकी सहेली सेजल घायल हो गई थी। लक्ष्मी कक्षा 11 की छात्रा थी।
जिला मुख्यालय पर पोस्टमार्टम के बाद किशोरी का शव दोपहर बाद गांव लाया गया। शाम को परिजन शव का अंतिम संस्कार करने के लिए जाते वक्त अचानक भड़क गए। परिजन व क्षेत्रीय लोग करीब 5:30 बजे गुमावां चौकी पुलिस के पास हाईवे पर शव रखकर जाम लगा दिया। पिता ने कहा कि हादसे के बाद अब तक ट्रैक्टर चालक की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है। पुलिस पहुंची, लेकिन लोगों ने जाम नहीं खोला।
शाम 7:30 बजे एसडीएम महराजगंज गौतम सिंह, सीओ प्रदीप कुमार ने मौके पर पहुंचकर 24 घंटे में चालक की गिरफ्तारी किए जाने का भरोसा दिया। इस पर लोगों ने जाम खोल दिया। सीओ ने बताया कि रात होने के कारण शव का अंतिम संस्कार बृहस्पतिवार को होगा।
Trending Videos
पूरे पंंड़ित मजरे गुमावां गांव निवासी सुरेश कुमार द्विवेदी की बेटी लक्ष्मी (15) मंगलवार शाम करीब छह बजे बसंतपुर सकतपुर अपनी सहेली के यहां बाइक से बर्थडे पार्टी में जा रही थीं। सकतपुर से गन्ना लादकर पोखरा चीनी मिल जा रहे ट्रैक्टर की टक्कर से लक्ष्मी की मौत हो गई थी। उसकी सहेली सेजल घायल हो गई थी। लक्ष्मी कक्षा 11 की छात्रा थी।
विज्ञापन
विज्ञापन
जिला मुख्यालय पर पोस्टमार्टम के बाद किशोरी का शव दोपहर बाद गांव लाया गया। शाम को परिजन शव का अंतिम संस्कार करने के लिए जाते वक्त अचानक भड़क गए। परिजन व क्षेत्रीय लोग करीब 5:30 बजे गुमावां चौकी पुलिस के पास हाईवे पर शव रखकर जाम लगा दिया। पिता ने कहा कि हादसे के बाद अब तक ट्रैक्टर चालक की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है। पुलिस पहुंची, लेकिन लोगों ने जाम नहीं खोला।
शाम 7:30 बजे एसडीएम महराजगंज गौतम सिंह, सीओ प्रदीप कुमार ने मौके पर पहुंचकर 24 घंटे में चालक की गिरफ्तारी किए जाने का भरोसा दिया। इस पर लोगों ने जाम खोल दिया। सीओ ने बताया कि रात होने के कारण शव का अंतिम संस्कार बृहस्पतिवार को होगा।
