{"_id":"692758d5ca8b228e050bd054","slug":"uncontrolled-car-overturned-crushing-uncle-and-nephew-raebareli-news-c-101-1-slko1031-145688-2025-11-27","type":"story","status":"publish","title_hn":"Raebareli News: ताऊ-भतीजे को रौंदते हुए पलटी बेकाबू कार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Raebareli News: ताऊ-भतीजे को रौंदते हुए पलटी बेकाबू कार
संवाद न्यूज एजेंसी, रायबरेली
Updated Thu, 27 Nov 2025 01:15 AM IST
विज्ञापन
सलोन प्रतापगढ़ हाईवे पर हादसे के बाद पलटी कार।
विज्ञापन
राही (रायबरेली)। सलोन-प्रतापगढ़ हाईवे पर बुधवार को बाइक सवार ताऊ-भतीजे को पीछे से रौंदने के बाद कार खड्ड में जाकर पलट गई। हादसे में ताऊ-भतीजे की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि कार सवार चालक समेत दो लोग जख्मी हुए। दोनों वाहन छोड़कर भाग निकले। कार क्षतिग्रस्त हो गई।
प्रतापगढ़ जिले के सांगीपुर थाना क्षेत्र के हर्षपुर कोटवा गांव निवासी अनिल कुमार मिश्रा (46) बीमार थे। एम्स में इलाज के लिए गए थे। दोपहर दो बजे के आसपास अनिल बाइक से भतीजे चेतन मिश्रा (15) के साथ घर जा रहे थे। सलोन-प्रतापगढ़ हाईवे पर गोसाई का पुरवा गांव के पास रायबरेली से सलोन की तरफ जा रही बेकाबू कार ने पीछे से बाइक को टक्कर मार दी और सड़क किनारे खड्ड में जाकर पलट गई।
हादसा देख आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और घटना की सूचना पुलिस को दी। इससे पहले कि ताऊ-भतीजे को अस्पताल पहुंचाया जाता, उनकी मौत हो गई। कार सवार चालक समेत दो लोगों को चोटें आईं। कार्यवाहक भदोखर थाना प्रभारी सौरभ बालियान का कहना है कि आसपास के लोगों से पूछताछ में पता चला है कि कार की रफ्तार अधिक थी। चालक कार संभाल नहीं पाया। कार को कब्जे में लिया गया है। चालक की तलाश की जा रही है। तहरीर मिलने पर केस दर्ज कराया जाएगा।
Trending Videos
प्रतापगढ़ जिले के सांगीपुर थाना क्षेत्र के हर्षपुर कोटवा गांव निवासी अनिल कुमार मिश्रा (46) बीमार थे। एम्स में इलाज के लिए गए थे। दोपहर दो बजे के आसपास अनिल बाइक से भतीजे चेतन मिश्रा (15) के साथ घर जा रहे थे। सलोन-प्रतापगढ़ हाईवे पर गोसाई का पुरवा गांव के पास रायबरेली से सलोन की तरफ जा रही बेकाबू कार ने पीछे से बाइक को टक्कर मार दी और सड़क किनारे खड्ड में जाकर पलट गई।
विज्ञापन
विज्ञापन
हादसा देख आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और घटना की सूचना पुलिस को दी। इससे पहले कि ताऊ-भतीजे को अस्पताल पहुंचाया जाता, उनकी मौत हो गई। कार सवार चालक समेत दो लोगों को चोटें आईं। कार्यवाहक भदोखर थाना प्रभारी सौरभ बालियान का कहना है कि आसपास के लोगों से पूछताछ में पता चला है कि कार की रफ्तार अधिक थी। चालक कार संभाल नहीं पाया। कार को कब्जे में लिया गया है। चालक की तलाश की जा रही है। तहरीर मिलने पर केस दर्ज कराया जाएगा।