{"_id":"697d0f6d3c4eae79dd0af7b2","slug":"vehicles-will-ply-on-ganga-expressway-from-february-raebareli-news-c-101-1-slko1032-150007-2026-01-31","type":"story","status":"publish","title_hn":"Raebareli News: फरवरी से गंगा एक्सप्रेस-वे पर फर्राटा भरेंगे वाहन","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Raebareli News: फरवरी से गंगा एक्सप्रेस-वे पर फर्राटा भरेंगे वाहन
विज्ञापन
जिले में निर्माणाधीन गंगा एक्सप्रेस-वे।
- फोटो : जिले में निर्माणाधीन गंगा एक्सप्रेस-वे।
विज्ञापन
रायबरेली। प्रदेश का सबसे बड़ा गंगा एक्सप्रेस-वे अपने निर्माण के आखिरी चरण में है। 36,000 करोड़ रुपये की लागत से बन रहा यह एक्सप्रेस-वे मेरठ से प्रयागराज तक 594 किमी लंबा होगा और राज्य की कनेक्टिविटी को नया आयाम देगा। इसके बनने से लंबी दूरी की यात्रा करने वालों को बड़ी सुविधा मिल जाएगी। एक्सप्रेस-वे का निर्माण लगभग पूरा हो गया है। उम्मीद है कि फरवरी से इस पर वाहन फर्राटा भर सकेंगे।
जिले में गंगा एक्सप्रेस-वे की लंबाई करीब 79 किमी है। इसके बनने से जिले के लोगों को भी आने-जाने में सहूलियत मिलेगी। यहां पर एक्सप्रेस-वे के बीच पड़ने वाले रास्ते में नौ पुलों का निर्माण कराया जा चुका है। इसमें दो रेलवे ओवरब्रिज बनाए गए हैं। एक्सप्रेस-वे के बीच पड़ने वाले गांव के लिंक मार्ग के लिए 12 अंडरपास भी बनकर तैयार हो गए हैं।
गंगा एक्सप्रेस-वे पर साइन बोर्ड लगाए जा चुके हैं। कुछ स्थानों पर सर्विस रोड का निर्माण चल रहा है। अफसरों ने बताया कि पूरा एक्सप्रेस-वे मेरठ के पास हस्तिनापुर से शुरू होकर प्रयागराज में समाप्त होगा। इस एक्सप्रेस-वे कार्य को चार ग्रुप में बांटा गया है।
जल्द शुरू होगा आवागमन
गंगा एक्सप्रेस-वे निर्माण को चार ग्रुप में बांटा गया है। हमारे पास चौथे ग्रुप में रायबरेली, प्रतापगढ़ और प्रयागराज है। इस बीच की दूरी करीब 156 किमी है। सड़क निर्माण, बैरिकेडिंग का काम पूरा हो गया है। साइन बोर्ड भी लग गए हैं। इसके अलावा अन्य जो कमियां हैं, उन्हें पूरा कराया जा रहा है।
विजय कुमार, एक्सईएन यूपीडा प्रयागराज
Trending Videos
जिले में गंगा एक्सप्रेस-वे की लंबाई करीब 79 किमी है। इसके बनने से जिले के लोगों को भी आने-जाने में सहूलियत मिलेगी। यहां पर एक्सप्रेस-वे के बीच पड़ने वाले रास्ते में नौ पुलों का निर्माण कराया जा चुका है। इसमें दो रेलवे ओवरब्रिज बनाए गए हैं। एक्सप्रेस-वे के बीच पड़ने वाले गांव के लिंक मार्ग के लिए 12 अंडरपास भी बनकर तैयार हो गए हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
गंगा एक्सप्रेस-वे पर साइन बोर्ड लगाए जा चुके हैं। कुछ स्थानों पर सर्विस रोड का निर्माण चल रहा है। अफसरों ने बताया कि पूरा एक्सप्रेस-वे मेरठ के पास हस्तिनापुर से शुरू होकर प्रयागराज में समाप्त होगा। इस एक्सप्रेस-वे कार्य को चार ग्रुप में बांटा गया है।
जल्द शुरू होगा आवागमन
गंगा एक्सप्रेस-वे निर्माण को चार ग्रुप में बांटा गया है। हमारे पास चौथे ग्रुप में रायबरेली, प्रतापगढ़ और प्रयागराज है। इस बीच की दूरी करीब 156 किमी है। सड़क निर्माण, बैरिकेडिंग का काम पूरा हो गया है। साइन बोर्ड भी लग गए हैं। इसके अलावा अन्य जो कमियां हैं, उन्हें पूरा कराया जा रहा है।
विजय कुमार, एक्सईएन यूपीडा प्रयागराज
