{"_id":"6946b563df48c09b5c08b43b","slug":"woman-panchayat-mitra-murdered-by-slitting-her-throat-with-axe-in-raebareli-accused-committed-suicide-2025-12-20","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Raebareli: महिला पंचायत मित्र की गड़ासा से गला रेतकर हत्या, आरोपी ने जहर खाकर दी जान; प्रेम-प्रसंग में वारदात","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Raebareli: महिला पंचायत मित्र की गड़ासा से गला रेतकर हत्या, आरोपी ने जहर खाकर दी जान; प्रेम-प्रसंग में वारदात
अमर उजाला नेटवर्क, रायबरेली
Published by: भूपेन्द्र सिंह
Updated Sat, 20 Dec 2025 08:10 PM IST
सार
रायबरेली में महिला पंचायत मित्र की गड़ासा से गला रेतकर हत्या कर दी गई। आरोपी ने जहर खाकर जान दे दी। प्रेम-प्रसंग में वारदात को अंजाम देने की बात कही जा रही है। पुलिस का कहना है कि तथ्यों को खंगालने के बाद घटना का खुलासा किया जाएगा।
विज्ञापन
जानकारी लेते एएसपी।
- फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विज्ञापन
विस्तार
यूपी के रायबरेली में लालगंज कोतवाली क्षेत्र के भिचकौरा गांव में शनिवार दोपहर सनसनीखेज वारदात हुई। गांव निवासी पंचायत मित्र सीमा (35) की गड़ासा से गला रेतकर हत्या कर दी गई। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी रामसुमेर ने भी खेत में जाकर जहरीला पदार्थ खा लिया। इससे उसकी भी मौत हो गई। सूचना पर पहुंची ने पुलिस ने घटना की जानकारी ली।
Trending Videos
एएसपी संजीव कुमार सिन्हा के मुताबिक, मामले की पड़ताल की जा रही है। पुलिस ने घटना के कारण का खुलासा नहीं किया है। हालांकि ग्रामीणों में प्रेम-प्रसंग के चलते हत्या किए जाने की चर्चा है। पुलिस का कहना है कि घटना से जुड़े विभिन्न पहलुओं की जांच के बाद ही हत्या के कारणों का खुलासा किया जाएगा। मृतका सीमा के जेठ रमेश की तहरीर पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है।
विज्ञापन
विज्ञापन
मौके पर पड़ा गड़ासा।
- फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
घटना के समय बच्चे स्कूल गए थे
भिचकौरा गांव निवासी सीमा पत्नी राजेंद्र पासवान पंचायत मित्र के पद पर कार्यरत थीं। शनिवार दोपहर करीब 1 बजे उनका शव घर के अंदर खून से लथपथ पड़ा मिला। गले पर गहरे घाव के निशान थे। गले का आधा हिस्सा कटा मिला था। पास ही हत्या में प्रयुक्त गड़ासा पड़ा था। घटना के समय सीमा के तीनों बच्चे स्कूल गए थे। घर में कोई अन्य सदस्य मौजूद नहीं था।सीमा के जेठ रमेश के मुताबिक, उन्होंने गांव के ही रामसुमेर (45) को घर से भागते देखा था। इसके बाद रमेश व ग्रामीण घर के भीतर दाखिल हुए तो सीमा का शव जमीन पर पड़ा मिला था। घटना की सूचना पर पुलिस और फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल की जांच की। अभी घटना के संबंध में पुलिस टीम जांच कर रही थी कि पता लगा कि भिचकौरा गांव के निकट प्राइमरी स्कूल के पास सरसों के खेत में रामसुमेर मरणासन्न अवस्था में पड़ा है।
आरोपी ने जहर खाकर दी जान
- फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
आरोपी ने जहर खाकर दी जान
मौके पर ग्रामीण और पुलिस पहुंची। राम सुमेर को पुलिस ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सीएचसी लालगंज के चिकित्सकों के अनुसार रामसुमेर ने कोई जहरीला पदार्थ खाया है। इससे उसकी मौत होने की आशंका है। अब यह जहरीला पदार्थ क्या है, इसकी जानकारी पोस्टमार्टम रिपोर्ट से मालूम हो सकेगी।इस घटना के बाद मृतका के परिजनों और ग्रामीणों ने हंगामा किया। इस पर पुलिस को हस्तक्षेप कर उनको शांत कराना पड़ा। सीमा के के दो बेटे विराट (12), वीरू (6) और एक बेटी काव्या (7) है। बच्चे जब स्कूल से लौट कर आए तो घटना की जानकारी मिलते ही बिलख-बिलख कर रोने लगे। सीमा के पति राजेंद्र पुणे में रहते हैं। वहां पर श्रमिक का काम करते हैं। घटना की जानकारी परिवार के लोगों ने राजेंद्र को दी है।
