{"_id":"68b06a0cbf3f2aa1d4061997","slug":"young-man-climbed-high-tension-pole-when-his-girlfriend-marriage-fixed-at-another-place-in-raebareli-2025-08-28","type":"story","status":"publish","title_hn":"Raebareli News: प्रेमिका की शादी दूसरी जगह तय होने पर हाईटेंशन लाइन के पोल पर चढ़ा युवक, घंटों चला हंगामा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Raebareli News: प्रेमिका की शादी दूसरी जगह तय होने पर हाईटेंशन लाइन के पोल पर चढ़ा युवक, घंटों चला हंगामा
अमर उजाला नेटवर्क, रायबरेली
Published by: भूपेन्द्र सिंह
Updated Thu, 28 Aug 2025 08:15 PM IST
विज्ञापन
सार
प्रेमिका की शादी दूसरी जगह तय होने पर युवक हाईटेंशन लाइन के पोल पर चढ़ गया। इस दौरान घंटों हंगामा चला। मौके पर लोगों की भीड़ लगी रही। सूचना पर पहुंची पुलिस ने उसे समझाकर नीचे उतारा। इसके बाद उसे घरवालों के हवाले कर दिया।

प्रेमिका की शादी दूसरी जगह तय होने पर हाईटेंशन लाइन के पोल पर चढ़ा युवक
- फोटो : वीडियो ग्रैब
विज्ञापन
विस्तार
यूपी के रायबरेली में बृहस्पतिवार की शाम 4 बजे ऊंचाहार क्षेत्र के बंधवा मजरे अरखा गांव निवासी विशाल (28) पावर ग्रिड की हाईटेंशन लाइन के पोल पर चढ़ गया। देखते ही देखते वहां पर लोगों की भीड़ लग गई। सूचना पर कोतवाल संजय कुमार पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंच गए। उन्होंने विशाल से नीचे उतरने को कहा, लेकिन उसने मना कर दिया।

Trending Videos
कोतवाल ने युवक से कहा यह क्या हरकत कर हो, नीचे उतर आओ। इस पर युवक बोला कि साहब मैं वही कर रहा हूं, जो मजनू ने लैला के लिए, रांझा ने हीर के लिए, रोमियो ने जूलियट के लिए किया था। मैं अपनी प्रेमिका के लिए खंभे से कूदकर जान दे दूंगा। पुलिस और गांववालों ने काफी देर तक उसे समझाया। इसके बाद वह नीचे उतरने को तैयार हुआ। लेकिन, पहले भीड़ को हटाने की शर्त रखी। इसके बाद जब लोग वहां से दूर हटे, तब युवक नीचे उतरा।
विज्ञापन
विज्ञापन
करीब ढाई घंटे तक हाईवोल्टेज ड्रामा चलता रहा। नीचे उतरकर युवक ने पुलिस को बताया कि वह गांव की ही एक लड़की से प्यार करता है। लेकिन, उसके घरवालों ने उसकी शादी किसी दूसरे के साथ तय कर दी है। वह उसके बिना नहीं रह पाएगा। पुलिस ने उसे समझाकर घरवालों के हवाले कर दिया। कोतवाल ने बताया कि युवक प्रेमिका की शादी तय होने से नाराज होकर खंभे पर चढ़ा था। उसे समझाकर घर भेज दिया गया है।