{"_id":"681d14358c31233e470a23dd","slug":"a-tractor-trolley-full-of-people-returning-from-the-funeral-overturned-eight-injured-rampur-news-c-282-1-rmp1005-145121-2025-05-09","type":"story","status":"publish","title_hn":"Rampur News: अंतिम संस्कार कर लौट रहे लोगों से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली हुए पलटी, आठ घायल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Rampur News: अंतिम संस्कार कर लौट रहे लोगों से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली हुए पलटी, आठ घायल
संवाद न्यूज एजेंसी, रामपुर
Updated Fri, 09 May 2025 01:59 AM IST
विज्ञापन


Trending Videos
शाहबाद। अनवा गांव के सीताराम के निधन के बाद उनके शव का अंतिम संस्कार कर परिजन और रिश्तेदार तीन ट्रैक्टर-ट्रॉली में सवार होकर वापस लौट रहे थे। रास्ते में ओवरटेक करने के दौरान दो ट्रैक्टर-ट्रॉलियों के बीच टक्कर हो गई, जिसके बाद एक ट्रैक्टर-ट्रॉली सड़क से नीचे उतरकर पेड़ से टकराते हुए खंती में पलट गई। इस हादसे में करीब आठ लोग घायल हो गए, जिनमें से एक की हालत गंभीर है।
बृहस्पतिवार को शाहबाद-आंवला रोड स्थित टांडा और रम्पुरा गांव के बीच यह हादसा हुआ। मृतक सीताराम के परिजन ढकुरिया गांव के रामगंगा घाट पर अंतिम संस्कार करने गए थे। अंतिम संस्कार के बाद, वे तीन ट्रैक्टर-ट्रॉलियों से वापस लौट रहे थे। इस दौरान एक ट्रैक्टर-ट्रॉली के चालक अनुज ने दूसरी ट्रैक्टर-ट्रॉली को ओवरटेक करने की कोशिश की, जिससे दोनों ट्रैक्टर-ट्रॉलियों में टक्कर हो गई। इसके बाद 40 लोगों से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली पेड़ से टकराई और खंती में पलट गई।
इस हादसे में संभल के छावड़ा गांव निवासी तेजपाल को गंभीर चोटें आईं। उन्हें सीएचसी में भर्ती कराया गया। हादसे में करीब सात अन्य लोगों को हल्की-फुल्की चोटें आईं। गनीमत रही कि पेड़ से टकराने के बाद ट्रैक्टर खंती में पलट गया, जिससे कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ।
हादसे के बाद सड़क पर पेड़ गिरने से करीब 20 मिनट तक यातायात प्रभावित रहा। बाद में स्थानीय लोगों की मदद से पेड़ को सड़क से हटा दिया गया। हादसे में ट्रैक्टर भी काफी क्षतिग्रस्त हो गया है।
विज्ञापन
Trending Videos
बृहस्पतिवार को शाहबाद-आंवला रोड स्थित टांडा और रम्पुरा गांव के बीच यह हादसा हुआ। मृतक सीताराम के परिजन ढकुरिया गांव के रामगंगा घाट पर अंतिम संस्कार करने गए थे। अंतिम संस्कार के बाद, वे तीन ट्रैक्टर-ट्रॉलियों से वापस लौट रहे थे। इस दौरान एक ट्रैक्टर-ट्रॉली के चालक अनुज ने दूसरी ट्रैक्टर-ट्रॉली को ओवरटेक करने की कोशिश की, जिससे दोनों ट्रैक्टर-ट्रॉलियों में टक्कर हो गई। इसके बाद 40 लोगों से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली पेड़ से टकराई और खंती में पलट गई।
विज्ञापन
विज्ञापन
इस हादसे में संभल के छावड़ा गांव निवासी तेजपाल को गंभीर चोटें आईं। उन्हें सीएचसी में भर्ती कराया गया। हादसे में करीब सात अन्य लोगों को हल्की-फुल्की चोटें आईं। गनीमत रही कि पेड़ से टकराने के बाद ट्रैक्टर खंती में पलट गया, जिससे कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ।
हादसे के बाद सड़क पर पेड़ गिरने से करीब 20 मिनट तक यातायात प्रभावित रहा। बाद में स्थानीय लोगों की मदद से पेड़ को सड़क से हटा दिया गया। हादसे में ट्रैक्टर भी काफी क्षतिग्रस्त हो गया है।