{"_id":"681d136175646bc6330f0fed","slug":"laborer-died-after-falling-into-a-canal-rampur-news-c-282-1-smbd1025-145138-2025-05-09","type":"story","status":"publish","title_hn":"Rampur News: नहर में गिरने से मजदूर की जान गई","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Rampur News: नहर में गिरने से मजदूर की जान गई
संवाद न्यूज एजेंसी, रामपुर
Updated Fri, 09 May 2025 01:56 AM IST
विज्ञापन


Trending Videos
बिलासपुर। मनिहारखेड़ा गांव के बाहर एक पुलिया पर लेटा मजदूर पूरन वाल्मीकि (40) नहर में गिरकर गहरे पानी में डूब गया, जिससे उसकी मौत हो गई। यह घटना बुधवार रात लगभग नाै बजे की बताई जा रही है। पूरन वाल्मीकि जिला बरेली के थाना बहेड़ी के गांव चंगेली नगर का निवासी था।
जानकारी के अनुसार, पूरन वाल्मीकि मनिहारखेड़ा के किसान सतपाल सिंह के फार्म हाउस पर मजदूरी करता था। पुलिस के अनुसार, पूरन शराब का आदी था और चार दिन पहले ही अपने घर से मजदूरी करने के लिए फार्म हाउस पर आया था। बुधवार रात उसने पास के गांव में शराब पी थी और फिर मनिहारखेड़ा गांव के बाहर नहर की पुलिया पर जाकर लेट गया।
ग्रामीणों ने उसे लेटे हुए देखा और घर जाने के लिए कहा, लेकिन वह नशे की हालत में घर नहीं जा सका। कुछ समय बाद, वह अचानक पुलिया से सरकते हुए नहर में गिर पड़ा।
पुलिया से गिरने के बाद पूरन को नहर में डूबते देख लोगों ने चीख-पुकार मचाई। मौके पर कई ग्रामीणों की भीड़ एकत्र हो गई, और फार्म स्वामी सतपाल सिंह भी मौके पर पहुंचे। ग्रामीणों ने पूरन को बाहर निकाला और तुरंत ही रुद्रपुर के अस्पताल में भर्ती कराया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इसके बाद, परिजनों ने शव को फार्म हाउस पर ले आया।
सूचना मिलने पर रूद्र बिलास चौकी प्रभारी आकिल हुसैन भी घटनास्थल पर पहुंचे। देर रात मृतक के भाई और अन्य परिजन फार्म हाउस पर पहुंचे। कोतवाली प्रभारी बलवान सिंह ने बताया कि पूरन शराब का आदी था, जिसके कारण वह नहर में गिर गया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मृत्यु का सही कारण पता चल सकेगा।
विज्ञापन
Trending Videos
जानकारी के अनुसार, पूरन वाल्मीकि मनिहारखेड़ा के किसान सतपाल सिंह के फार्म हाउस पर मजदूरी करता था। पुलिस के अनुसार, पूरन शराब का आदी था और चार दिन पहले ही अपने घर से मजदूरी करने के लिए फार्म हाउस पर आया था। बुधवार रात उसने पास के गांव में शराब पी थी और फिर मनिहारखेड़ा गांव के बाहर नहर की पुलिया पर जाकर लेट गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
ग्रामीणों ने उसे लेटे हुए देखा और घर जाने के लिए कहा, लेकिन वह नशे की हालत में घर नहीं जा सका। कुछ समय बाद, वह अचानक पुलिया से सरकते हुए नहर में गिर पड़ा।
पुलिया से गिरने के बाद पूरन को नहर में डूबते देख लोगों ने चीख-पुकार मचाई। मौके पर कई ग्रामीणों की भीड़ एकत्र हो गई, और फार्म स्वामी सतपाल सिंह भी मौके पर पहुंचे। ग्रामीणों ने पूरन को बाहर निकाला और तुरंत ही रुद्रपुर के अस्पताल में भर्ती कराया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इसके बाद, परिजनों ने शव को फार्म हाउस पर ले आया।
सूचना मिलने पर रूद्र बिलास चौकी प्रभारी आकिल हुसैन भी घटनास्थल पर पहुंचे। देर रात मृतक के भाई और अन्य परिजन फार्म हाउस पर पहुंचे। कोतवाली प्रभारी बलवान सिंह ने बताया कि पूरन शराब का आदी था, जिसके कारण वह नहर में गिर गया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मृत्यु का सही कारण पता चल सकेगा।