{"_id":"681d12d0a1e194c83f02a167","slug":"the-accused-of-slaughtering-the-cow-of-the-zilla-panchayat-member-was-arrested-in-an-encounter-rampur-news-c-282-1-rmp1004-145152-2025-05-09","type":"story","status":"publish","title_hn":"Rampur News: जिला पंचायत सदस्य के गोवंश का वध करने का आरोपी मुठभेड़ में गिरफ्तार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Rampur News: जिला पंचायत सदस्य के गोवंश का वध करने का आरोपी मुठभेड़ में गिरफ्तार
संवाद न्यूज एजेंसी, रामपुर
Updated Fri, 09 May 2025 01:53 AM IST
विज्ञापन


Trending Videos
रामपुर। सिविल लाइंस थाना क्षेत्र में जिला पंचायत सदस्य एवं भाजपा नेता महा सिंह राजपूत की गाय को चोरी कर उसका वध करने के आरोपी फईम को पुलिस ने 24 घंटे में ही मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया। पुलिस से हुई मुठभेड़ में आरोपी के पैर में गोली लगी है। आरोपी को इलाज के बाद जेल भेज दिया गया है।
सिविल लाइंस थाना क्षेत्र के शिवापुरम कॉलोनी निवासी जिला पंचायत सदस्य महा सिंह राजपूत का आवास है। उनके आवास में सामने ही उन्होंने गोवंश पालने के लिए गोशाला बना रखी है।
उनकी पत्नी आशा राजपूत का कहना था कि गोशाला से मंगलवार रात अज्ञात लोग एक गोवंश को चोरी कर ले गए। जिसके बाद पनवड़िया चौकी के पास मंदिर के सामने गोवंशीय पशु का वध किया और खाली पड़ी जगह में डाल दिया।
बुधवार सुबह खाली जगह में गोवंश को पड़ा देखा तो लोगों ने हंगामा किया था। इस दौरान हिंदू संगठन के लोगों ने हनुमान चालीसा का पाठ किया था। बाद में पुलिस ने तहरीर के आधार पर अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर लिया था।
पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू की, जिसके बाद पुलिस ने मुखबिर की सूचना के आधार पर प्रभारी निरीक्षक संजीव कुमार के नेतृत्व में कॉलोनी के खंडहर से पहाड़ी गेट स्थित कांशीराम काॅलोनी निवासी पशु तस्कर फईम उर्फ भोला को घेर लिया। खुद को घिरा देखकर उसने पुलिस पर हमला कर दिया।
पुलिस ने जवाबी कार्रवाई करते हुए आरोपी फईम को गिरफ्तार कर लिया। उसके पैर में गोली लगी है। उसे उपचार के लिए जिला अस्पताल भिजवाया गया। बाद में उसे जेल भेज दिया गया।
एएसपी अतुल श्रीवास्तव ने बताया कि मौके से बाइक, तमंचा-कारतूस, पशु काटने के उपकरण, रस्सी आदि सामान बरामद हुआ है।
विज्ञापन
Trending Videos
सिविल लाइंस थाना क्षेत्र के शिवापुरम कॉलोनी निवासी जिला पंचायत सदस्य महा सिंह राजपूत का आवास है। उनके आवास में सामने ही उन्होंने गोवंश पालने के लिए गोशाला बना रखी है।
विज्ञापन
विज्ञापन
उनकी पत्नी आशा राजपूत का कहना था कि गोशाला से मंगलवार रात अज्ञात लोग एक गोवंश को चोरी कर ले गए। जिसके बाद पनवड़िया चौकी के पास मंदिर के सामने गोवंशीय पशु का वध किया और खाली पड़ी जगह में डाल दिया।
बुधवार सुबह खाली जगह में गोवंश को पड़ा देखा तो लोगों ने हंगामा किया था। इस दौरान हिंदू संगठन के लोगों ने हनुमान चालीसा का पाठ किया था। बाद में पुलिस ने तहरीर के आधार पर अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर लिया था।
पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू की, जिसके बाद पुलिस ने मुखबिर की सूचना के आधार पर प्रभारी निरीक्षक संजीव कुमार के नेतृत्व में कॉलोनी के खंडहर से पहाड़ी गेट स्थित कांशीराम काॅलोनी निवासी पशु तस्कर फईम उर्फ भोला को घेर लिया। खुद को घिरा देखकर उसने पुलिस पर हमला कर दिया।
पुलिस ने जवाबी कार्रवाई करते हुए आरोपी फईम को गिरफ्तार कर लिया। उसके पैर में गोली लगी है। उसे उपचार के लिए जिला अस्पताल भिजवाया गया। बाद में उसे जेल भेज दिया गया।
एएसपी अतुल श्रीवास्तव ने बताया कि मौके से बाइक, तमंचा-कारतूस, पशु काटने के उपकरण, रस्सी आदि सामान बरामद हुआ है।