{"_id":"696803ba8804d33089040db9","slug":"a-woman-injured-in-a-road-accident-died-during-treatment-rampur-news-c-282-1-smbd1025-162060-2026-01-15","type":"story","status":"publish","title_hn":"Rampur News: सड़क हादसे में घायल महिला ने उपचार के दौरान तोड़ा दम","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Rampur News: सड़क हादसे में घायल महिला ने उपचार के दौरान तोड़ा दम
संवाद न्यूज एजेंसी, रामपुर
Updated Thu, 15 Jan 2026 02:29 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
बिलासपुर। पिछले सप्ताह एक सड़क हादसे में घायल हुई महिला का उपचार के दौरान निधन हो गया। पीड़िता कमलेश देवी (42) मूल रूप से बदायूं जिले के ग्राम दिहोरी की निवासी थीं और उधम सिंह नगर में रहकर काम करती थीं।
घटना तीन जनवरी की सुबह कोतवाली क्षेत्र के काशीपुर हाईवे पर ग्रीन पार्क कॉलोनी के पास हुई। कमलेश देवी अपने भाई प्रताप सिंह की बाइक पर सवार थीं, जब पीछे से आ रहे एक अज्ञात ट्रक ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। इस हादसे में वह गंभीर रूप से घायल हो गईं।
उन्हें पहले रुद्रपुर और फिर बरेली के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां पांच जनवरी को उनकी मृत्यु हो गई। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया और अंतिम संस्कार किया गया।
परिजनों ने अज्ञात ट्रक चालक के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। कोतवाली पुलिस की सीओ हर्षिता सिंह ने बताया कि जांच की जा रही है। संवाद
Trending Videos
घटना तीन जनवरी की सुबह कोतवाली क्षेत्र के काशीपुर हाईवे पर ग्रीन पार्क कॉलोनी के पास हुई। कमलेश देवी अपने भाई प्रताप सिंह की बाइक पर सवार थीं, जब पीछे से आ रहे एक अज्ञात ट्रक ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। इस हादसे में वह गंभीर रूप से घायल हो गईं।
विज्ञापन
विज्ञापन
उन्हें पहले रुद्रपुर और फिर बरेली के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां पांच जनवरी को उनकी मृत्यु हो गई। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया और अंतिम संस्कार किया गया।
परिजनों ने अज्ञात ट्रक चालक के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। कोतवाली पुलिस की सीओ हर्षिता सिंह ने बताया कि जांच की जा रही है। संवाद
