{"_id":"696803c23cc6eaaed6024f48","slug":"amazing-rahils-sir-application-was-filled-in-the-name-of-rohit-mian-rampur-news-c-282-1-rmp1016-162042-2026-01-15","type":"story","status":"publish","title_hn":"Rampur News: गजब... रोहित मियां नाम से भरवा दिया राहिल का एसआईआर आवेदन","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Rampur News: गजब... रोहित मियां नाम से भरवा दिया राहिल का एसआईआर आवेदन
संवाद न्यूज एजेंसी, रामपुर
Updated Thu, 15 Jan 2026 02:29 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
संशोधन करने की भी नहीं मिली जानकारी, रोहित मियां नाम को लेकर खूब हो रही चर्चा
संवाद न्यूज एजेंसी
शाहबाद। एसआईआर की कच्ची मतदाता सूची में एक नाम रोहित मियां आजकल चर्चा का विषय बना हुआ है। वैसे तो रोहित नाम हिंदू समुदाय में होता है लेकिन सरकारी सिस्टम की गलती के कारण रोहित मियां नाम अब मुस्लिम समुदाय में भी शामिल है।
राहिल अली मोहल्ला सादात पूर्वी के रहने वाले हैं। उनका नाम इन दिनों एसआईआर की कच्ची सूची में रोहित मियां नाम से दर्ज है। राहिल के मुताबिक राहिल मियां ने अपने दस्तावेजों के आधार पर अपना वोटर कार्ड बहुत पहले बनवाया था। वोटर कार्ड बनवाते समय दस्तावेज सही थे, लेकिन सिस्टम से गलती हो गई और वह गलती अब युवक राहिल को भुगतनी पड़ रही है। राहिल के नाम को रोहित मियां कर दिया है।
उन्होंने बताया कि इनके एसआईआर के आवेदन इनके घर किसी ने पहुंचा दिए थे। इन्होंने पहले भी अपना नाम सही कराने के लिए कई बार आवेदन किया था और इस बार भी राहिल ने अपने नाम को एसआईआर प्रक्रिया के दौरान सही कराने के लिए कहा था। लेकिन इनका नाम सही नहीं हुआ है। अब कच्ची मतदाता सूची में इनका नाम रोहित मियां ही आ रहा है।
इस संबंध में एसडीएम आशुतोष कुमार से जब बात करने की कोशिश की गई तो उन्होंने फोन नहीं उठाया।
Trending Videos
संवाद न्यूज एजेंसी
शाहबाद। एसआईआर की कच्ची मतदाता सूची में एक नाम रोहित मियां आजकल चर्चा का विषय बना हुआ है। वैसे तो रोहित नाम हिंदू समुदाय में होता है लेकिन सरकारी सिस्टम की गलती के कारण रोहित मियां नाम अब मुस्लिम समुदाय में भी शामिल है।
राहिल अली मोहल्ला सादात पूर्वी के रहने वाले हैं। उनका नाम इन दिनों एसआईआर की कच्ची सूची में रोहित मियां नाम से दर्ज है। राहिल के मुताबिक राहिल मियां ने अपने दस्तावेजों के आधार पर अपना वोटर कार्ड बहुत पहले बनवाया था। वोटर कार्ड बनवाते समय दस्तावेज सही थे, लेकिन सिस्टम से गलती हो गई और वह गलती अब युवक राहिल को भुगतनी पड़ रही है। राहिल के नाम को रोहित मियां कर दिया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
उन्होंने बताया कि इनके एसआईआर के आवेदन इनके घर किसी ने पहुंचा दिए थे। इन्होंने पहले भी अपना नाम सही कराने के लिए कई बार आवेदन किया था और इस बार भी राहिल ने अपने नाम को एसआईआर प्रक्रिया के दौरान सही कराने के लिए कहा था। लेकिन इनका नाम सही नहीं हुआ है। अब कच्ची मतदाता सूची में इनका नाम रोहित मियां ही आ रहा है।
इस संबंध में एसडीएम आशुतोष कुमार से जब बात करने की कोशिश की गई तो उन्होंने फोन नहीं उठाया।
