{"_id":"68f15d5b1fecf90eee011d35","slug":"advance-booking-of-jewellery-on-dhanteras-rampur-news-c-15-1-mbd1058-752805-2025-10-17","type":"story","status":"publish","title_hn":"Rampur News: धनतेरस पर आभूषणों की एडवांस बुकिंग","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Rampur News: धनतेरस पर आभूषणों की एडवांस बुकिंग
संवाद न्यूज एजेंसी, रामपुर
Updated Fri, 17 Oct 2025 02:32 AM IST
विज्ञापन

विज्ञापन
रामपुर। धनतेरस पर सोना-चांदी की खरीदारी करना बहुत शुभ माना जाता है। इसलिए भले ही सोना और चांदी की कीमतें रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच चुकी हैं, फिर भी खरीदारी की रफ्तार बढ़ रही है। रामपुर के ज्वेलरी शोरूमों पर धनतेरस के लिए बुकिंग शुरू हो गई है। लोग बेस्ट गोल्ड-सिल्वर बाय ऑफर पर भी बुकिंग करा रहे हैं। वहीं, अन्य ऑफर्स का लाभ उठा रहे हैं। शादी की खरीदारी भी लोग धनतेरस के दिन ही करना चाह रहे हैं।
महिलाओं की पसंद में हल्के वजन के डिजाइनर आइटम, कंगन, ब्रेसलेट, कुंडल, हार, चेन और सिक्के आदि बनवाए जा रहे हैं। स्वर्णकारों का कहना है कि धनतेरस और दीपावली के शुभ मुहूर्त को देखते हुए वायदा बुकिंग बढ़ी है। लोग अभी से आर्डर देकर अपने मनपसंद डिजाइन सुरक्षित कर रहे हैं। महंगाई के बावजूद सोना-चांदी की चमक बरकरार है। बाजारों में खरीदारी भले सीमित हो, पर उत्साह पूरे दीपोत्सव के रंगों में रंगा नजर आ रहा है।
बाजार में कैसे-कैसे ऑफर...
सोने की कीमत पर प्रति ग्राम 100 से 300 रुपये तक की छूट
सोने-चांदी के गहनों पर मेकिंग चार्ज में भारी छूट
बेस्ट रेट ऑफर के तहत बुकिंग
सोना एक्सचेंज करने पर जीरो डीडक्शन का ऑफर भी है।
निवेश के उद्देश्य से भी खरीद रहे सोना, भाव और बढ़ सकते हैं
ज्वैलर्स का कहना है कि आगे भाव बढ़ने की संभावना देखते हुए लोग अभी से बुकिंग करा रहे हैं। ऑफर्स का लाभ भी मिल रहा है। आगामी लग्न की खरीदारी भी लोग धनतेरस जैसे शुभ दिन में ही करना चाह रहे हैं। इस समय सबसे सुरक्षित निवेश भी सोना-चांदी में ही समझा जा रहा है। ग्लोबल मार्केट में काफी अनिश्चितता है।
-- -- -- -- -- -- -- -
लोग धनतेरस की बुकिंग अभी से करा रहे हैं। सोने, चांदी के दाम बढ़ने के कारण लोग जल्द से जल्द बुकिंग कराना चाहते हैं। अब ऐसी चांदी आ रही है जो काली नहीं पड़ती है। -इंद्रजीत कौर, हिमकुंड ज्वेलर्स
-- -- -- --
पिछले वर्ष धनतेरस की तुलना में इस साल 15 प्रतिशत ज्यादा बिक्री का अनुमान है। निवेश की दृष्टि से भी कीमती धातुएं लोग खरीद रहे हैं। परंपरा, निवेश और आकर्षक ऑफर्स दिए जाने का भी बाजार में अच्छा असर दिख रहा है। -यश चांदीवाला, रॉयल ज्वेलर्स
-- -- -- -- -- -- -
सोने, चांदी के दाम लगातार बढ़ रहे हैं। इसे देखते हुए ग्राहक एडवांस में बुकिंग करा रहे हैं। यदि आज जेवर की बुकिंग धनतेरस के लिए कराएंगे, तो आज की कीमत के हिसाब से ही धनतेरस के दिन उसी दाम पर दुकानदार जेवर उपलब्ध कराएंगे। -परितोष चांदीवाला, चांदीवाला ज्वेलर्स
-- -- -- -- -- -- --
सोने और चांदी के आभूषणों में आकर्षक डिजायन की डिमांड को देखते हुए पर्याप्त स्टॉक हमारे यहां उपलब्ध है। हॉलमार्क ज्वेलरी से लोगों का भरोसा हासिल कर रहे हैं। -नरेश कुमार सिंघल, रमा सिंघल ज्वेलर्स

Trending Videos
महिलाओं की पसंद में हल्के वजन के डिजाइनर आइटम, कंगन, ब्रेसलेट, कुंडल, हार, चेन और सिक्के आदि बनवाए जा रहे हैं। स्वर्णकारों का कहना है कि धनतेरस और दीपावली के शुभ मुहूर्त को देखते हुए वायदा बुकिंग बढ़ी है। लोग अभी से आर्डर देकर अपने मनपसंद डिजाइन सुरक्षित कर रहे हैं। महंगाई के बावजूद सोना-चांदी की चमक बरकरार है। बाजारों में खरीदारी भले सीमित हो, पर उत्साह पूरे दीपोत्सव के रंगों में रंगा नजर आ रहा है।
विज्ञापन
विज्ञापन
बाजार में कैसे-कैसे ऑफर...
सोने की कीमत पर प्रति ग्राम 100 से 300 रुपये तक की छूट
सोने-चांदी के गहनों पर मेकिंग चार्ज में भारी छूट
बेस्ट रेट ऑफर के तहत बुकिंग
सोना एक्सचेंज करने पर जीरो डीडक्शन का ऑफर भी है।
निवेश के उद्देश्य से भी खरीद रहे सोना, भाव और बढ़ सकते हैं
ज्वैलर्स का कहना है कि आगे भाव बढ़ने की संभावना देखते हुए लोग अभी से बुकिंग करा रहे हैं। ऑफर्स का लाभ भी मिल रहा है। आगामी लग्न की खरीदारी भी लोग धनतेरस जैसे शुभ दिन में ही करना चाह रहे हैं। इस समय सबसे सुरक्षित निवेश भी सोना-चांदी में ही समझा जा रहा है। ग्लोबल मार्केट में काफी अनिश्चितता है।
लोग धनतेरस की बुकिंग अभी से करा रहे हैं। सोने, चांदी के दाम बढ़ने के कारण लोग जल्द से जल्द बुकिंग कराना चाहते हैं। अब ऐसी चांदी आ रही है जो काली नहीं पड़ती है। -इंद्रजीत कौर, हिमकुंड ज्वेलर्स
पिछले वर्ष धनतेरस की तुलना में इस साल 15 प्रतिशत ज्यादा बिक्री का अनुमान है। निवेश की दृष्टि से भी कीमती धातुएं लोग खरीद रहे हैं। परंपरा, निवेश और आकर्षक ऑफर्स दिए जाने का भी बाजार में अच्छा असर दिख रहा है। -यश चांदीवाला, रॉयल ज्वेलर्स
सोने, चांदी के दाम लगातार बढ़ रहे हैं। इसे देखते हुए ग्राहक एडवांस में बुकिंग करा रहे हैं। यदि आज जेवर की बुकिंग धनतेरस के लिए कराएंगे, तो आज की कीमत के हिसाब से ही धनतेरस के दिन उसी दाम पर दुकानदार जेवर उपलब्ध कराएंगे। -परितोष चांदीवाला, चांदीवाला ज्वेलर्स
सोने और चांदी के आभूषणों में आकर्षक डिजायन की डिमांड को देखते हुए पर्याप्त स्टॉक हमारे यहां उपलब्ध है। हॉलमार्क ज्वेलरी से लोगों का भरोसा हासिल कर रहे हैं। -नरेश कुमार सिंघल, रमा सिंघल ज्वेलर्स