{"_id":"68f15bb18320adadcd0b4ce8","slug":"after-ten-days-vehicles-started-running-on-the-highway-rampur-news-c-282-1-rmp1004-155968-2025-10-17","type":"story","status":"publish","title_hn":"Rampur News: दस दिन बाद हाईवे पर दौड़ने लगे वाहन","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Rampur News: दस दिन बाद हाईवे पर दौड़ने लगे वाहन
संवाद न्यूज एजेंसी, रामपुर
Updated Fri, 17 Oct 2025 02:25 AM IST
विज्ञापन

रामपुर में कोसी जीरो प्वाइंट के पास हाईवे खुलवाते ट्रैफिक पुलिस कर्मी:फोटो पुलिस
विज्ञापन
रामपुर। दस दिन की मरम्मत के बाद बृहस्पतिवार की शाम से एक बार फिर वाहन दौड़ने लगे। दावा किया गया है कि कोसी रेलवे पुल के पास मरम्मत का कार्य पूरा कर लिया गया है, जिसके बाद वाहनों का संचालन शुरू किया गया है। हाईवे चालू होने के बाद यात्रियों ने राहत की सांस ली है।
हाईवे पर कोसी के रेलवे पुल पर इन दिनों फ्लाईओवर के साथ ही अन्य मरम्मत का निर्माण कराया जा रहा है। यहां पर पिछले एक साल से पुल का निर्माण कार्य चल रहा है। हाईवे पर दौड़ने वाले वाहनों को नैनीताल व कैंचीधाम से सीधे जोड़ने के लिए बनाए जा रहे इस पुल के निर्माण से नैनीताल जाने वाले लोगों को शहर के भीतर नहीं जा सकेंगे, जिससे काफी राहत सकेगी। फिलहाल कोसी रेलवे पुल के पास मरम्मत का कार्य चल रहा था, जिसे अब पूरा कर लिया गया है। निर्माण कार्य के चलते दस दिन पहले जीरो प्वाइंट से ट्रैपिक डायवर्ट किया गया था।
रामपुर से मुरादाबाद और मुरादाबाद से शहर को आने वाले प्वाइंट को बैरीकेड लगाकर बंद कर दिया गया था, जिसकी वजह से सभी वाहन शहजादगनर जीरो प्वाइंट से चलाए जा रहे थे। इसके अलावा रामपुर से जाने वाले वाहनों को अजीतपुर बाईपास से गुजारा जा रहा था। प्रशासन का निर्देश था कि त्योहार शुरू होने से पहले वाहनों का संचालन शुरू कर दिया जाए। फिलहाल बृहस्पतिवार की शाम को हाईवे पर वाहन दौड़ने लगे हैं, जिससे लोगों को काफी राहत मिली है। एनएएचआई व ट्रैफिक पुलिस ने यहां लगाए गए बैरीकेड को हटा दिया है।
-- -- -- -- -- -- -- -- -- -
दस दिन की मरम्मत के बाद बृहस्पतिवार की शाम को हाईवे पर वाहनों का संचालन शुरू कर दिया गया है। मरम्मत का कार्य पूरा कर लिया गया है।
नवनीत कुमार-यातायात प्रभारी
-- -- -- -- -- -- -- -- -- -

Trending Videos
हाईवे पर कोसी के रेलवे पुल पर इन दिनों फ्लाईओवर के साथ ही अन्य मरम्मत का निर्माण कराया जा रहा है। यहां पर पिछले एक साल से पुल का निर्माण कार्य चल रहा है। हाईवे पर दौड़ने वाले वाहनों को नैनीताल व कैंचीधाम से सीधे जोड़ने के लिए बनाए जा रहे इस पुल के निर्माण से नैनीताल जाने वाले लोगों को शहर के भीतर नहीं जा सकेंगे, जिससे काफी राहत सकेगी। फिलहाल कोसी रेलवे पुल के पास मरम्मत का कार्य चल रहा था, जिसे अब पूरा कर लिया गया है। निर्माण कार्य के चलते दस दिन पहले जीरो प्वाइंट से ट्रैपिक डायवर्ट किया गया था।
विज्ञापन
विज्ञापन
रामपुर से मुरादाबाद और मुरादाबाद से शहर को आने वाले प्वाइंट को बैरीकेड लगाकर बंद कर दिया गया था, जिसकी वजह से सभी वाहन शहजादगनर जीरो प्वाइंट से चलाए जा रहे थे। इसके अलावा रामपुर से जाने वाले वाहनों को अजीतपुर बाईपास से गुजारा जा रहा था। प्रशासन का निर्देश था कि त्योहार शुरू होने से पहले वाहनों का संचालन शुरू कर दिया जाए। फिलहाल बृहस्पतिवार की शाम को हाईवे पर वाहन दौड़ने लगे हैं, जिससे लोगों को काफी राहत मिली है। एनएएचआई व ट्रैफिक पुलिस ने यहां लगाए गए बैरीकेड को हटा दिया है।
दस दिन की मरम्मत के बाद बृहस्पतिवार की शाम को हाईवे पर वाहनों का संचालन शुरू कर दिया गया है। मरम्मत का कार्य पूरा कर लिया गया है।
नवनीत कुमार-यातायात प्रभारी