{"_id":"68f15c3f40a2050b7f01bc11","slug":"diwali-idols-of-lakshmi-and-ganesha-made-from-cow-dung-are-a-hit-rampur-news-c-282-1-rmp1001-155938-2025-10-17","type":"story","status":"publish","title_hn":"दिवाली : गाय के गोबर से बनी लक्ष्मी-गणेश की मूर्तियों की धूम","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
दिवाली : गाय के गोबर से बनी लक्ष्मी-गणेश की मूर्तियों की धूम
संवाद न्यूज एजेंसी, रामपुर
Updated Fri, 17 Oct 2025 02:27 AM IST
विज्ञापन

विज्ञापन
रामपुर। पीओपी की बनी मूर्तियां अभी तक आपने देखी होंगी,लेकिन इस बार गाय के गोबर से बने लक्ष्मी-गणेश की मूर्तियां बाजार में मचा रही हैं। ग्राहकों में गाय के गोबर से बनी लक्ष्मी-गणेश की मूर्तियों की खरीदारी का खासा क्रेज है। शहर के बाजारों में गोबर से निर्मित मूर्तियों के साथ-साथ दीये, हवन सामग्री और धूपबत्ती भी उपलब्ध हैं, जिनकी लोगों में खासी दिलचस्पी देखी जा रही है।
किला निवासी चमन अरोरा बताते हैं कि वह पिछले एक साल से गोवत्स संस्था के माध्यम से गोबर के उत्पाद बना रहे हैं। इस काम में दो महिलाएं भी जुड़ी हैं जो मूर्तियां बनाती हैं। ये मूर्तियां 120 से 570 रुपये तक में बिक रही हैं।
बाजार में पारंपरिक पूजन सामग्री भी खूब बिक रही है। परवल 20 रुपये, खिलौने 25 रुपये और खीलें 25 रुपये किलो से शुरू हो रही हैं। पीओपी की मूर्तियों का क्रेज भी कम नहीं है, जबकि मिट्टी के दीयों और गुल्लकों की भी अच्छी डिमांड है।
-- -- -- -- -- -
परवल और खिलौने की खरीदारी शुरू
रामपुर। शहर के बाजार में इस बार 60 से 80 रुपये के परवल, 70 से 85 रुपये के खिलौना, बताशे 60 से 70 रुपये और खीलें 70 से 80 रुपये प्रतिकिलोग्राम तक बिक रहे हैं। दीपावली के त्योहार पर इनकी खरीदारी काफी अधिक हो रही है। बाजार में पूजन-अर्चन के समय इसका इस्तेमाल किया जाता है।
-- -- --
पीओपी की मूर्तियों का क्रेज भी कम नहीं
रामपुर। शहर के बाजार में गोबर की मूर्तियों के बाद पीओपी से बनी मूर्तियों का क्रेज भी कम नहीं है। यह मूर्तियां 200 रुपये तक बाजार में उपलब्ध हैं, जिनको लोग हाथोंहाथ खरीदारी करने में लगे हैं।
-- -- -
मिट्टी के दीये की भरमार
रामपुर। ज्वालानगर की बाजार में इस बार मिट्टी के आकर्षक दीये भी बाजार में आए हैं, जिनकी भरमार है। लोग मिट्टी के दीयों के साथ कुलियों और गुल्लकों की भी खरीदारी करने में लगे हुए हैं।
-- -- -- -- -

Trending Videos
किला निवासी चमन अरोरा बताते हैं कि वह पिछले एक साल से गोवत्स संस्था के माध्यम से गोबर के उत्पाद बना रहे हैं। इस काम में दो महिलाएं भी जुड़ी हैं जो मूर्तियां बनाती हैं। ये मूर्तियां 120 से 570 रुपये तक में बिक रही हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
बाजार में पारंपरिक पूजन सामग्री भी खूब बिक रही है। परवल 20 रुपये, खिलौने 25 रुपये और खीलें 25 रुपये किलो से शुरू हो रही हैं। पीओपी की मूर्तियों का क्रेज भी कम नहीं है, जबकि मिट्टी के दीयों और गुल्लकों की भी अच्छी डिमांड है।
परवल और खिलौने की खरीदारी शुरू
रामपुर। शहर के बाजार में इस बार 60 से 80 रुपये के परवल, 70 से 85 रुपये के खिलौना, बताशे 60 से 70 रुपये और खीलें 70 से 80 रुपये प्रतिकिलोग्राम तक बिक रहे हैं। दीपावली के त्योहार पर इनकी खरीदारी काफी अधिक हो रही है। बाजार में पूजन-अर्चन के समय इसका इस्तेमाल किया जाता है।
पीओपी की मूर्तियों का क्रेज भी कम नहीं
रामपुर। शहर के बाजार में गोबर की मूर्तियों के बाद पीओपी से बनी मूर्तियों का क्रेज भी कम नहीं है। यह मूर्तियां 200 रुपये तक बाजार में उपलब्ध हैं, जिनको लोग हाथोंहाथ खरीदारी करने में लगे हैं।
मिट्टी के दीये की भरमार
रामपुर। ज्वालानगर की बाजार में इस बार मिट्टी के आकर्षक दीये भी बाजार में आए हैं, जिनकी भरमार है। लोग मिट्टी के दीयों के साथ कुलियों और गुल्लकों की भी खरीदारी करने में लगे हुए हैं।