{"_id":"6924cacfd18c798412021560","slug":"azam-khan-did-not-meet-his-family-returned-after-meeting-abdullah-rampur-news-c-282-1-rmp1004-158588-2025-11-25","type":"story","status":"publish","title_hn":"Rampur News: परिवार से नहीं मिले आजम, अब्दुल्ला से मुलाकात कर वापस लौटे","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Rampur News: परिवार से नहीं मिले आजम, अब्दुल्ला से मुलाकात कर वापस लौटे
संवाद न्यूज एजेंसी, रामपुर
Updated Tue, 25 Nov 2025 02:44 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
रामपुर। सात साल की सजा काट रहे सपा नेता आजम खां से मिलने के लिए उनकी पत्नी डाॅ.तजीन फात्मा, बड़े बेटे अदीब आजम और बहन निकहत पहुंचीं लेकिन आजम से उनकी मुलाकात नहीं हो सकी, जिस पर वह जेल में बंद अब्दुल्ला आजम से मिलकर ही वापस लौट गए।
दो पैन कार्ड मामले में सपा नेता आजम खां और उनके बेटे अब्दुल्ला आजम इन दिनों रामपुर जेल में बंद हैं। उन्हें सात साल की सजा हुई है। वह इन दिनों सजा भुगत रहे हैं। जेल में बंद सपा नेता किसी से मुलाकात नहीं कर रहे हैं। हालांकि दोनों एक ही बैरक में हैं। लेकिन आजम किसी से नहीं मिल रहे हैं।
मंगलवार को सपा नेता आजम खां की पत्नी डाॅ.तजीन फात्मा, बड़े बेटे अदीब आजम और बहन निकहत मिलने के लिए जेल पहुंचे। जेल सूत्रों के अनुसार सपा नेता ने किसी से भी मिलने से इन्कार कर दिया, जिसके बाद तीनों लोग अब्दुल्ला आजम खां से मिले और उनका हाल जाना। करीब आधे घंटे की मुलाकात के बाद तीनों लोग आजम से बिना मिले ही वापस लौट गए। जेल अफसरों का कहना था कि सपा नेता ने किसी से भी मुलाकात न करने की बात कही है।
Trending Videos
दो पैन कार्ड मामले में सपा नेता आजम खां और उनके बेटे अब्दुल्ला आजम इन दिनों रामपुर जेल में बंद हैं। उन्हें सात साल की सजा हुई है। वह इन दिनों सजा भुगत रहे हैं। जेल में बंद सपा नेता किसी से मुलाकात नहीं कर रहे हैं। हालांकि दोनों एक ही बैरक में हैं। लेकिन आजम किसी से नहीं मिल रहे हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
मंगलवार को सपा नेता आजम खां की पत्नी डाॅ.तजीन फात्मा, बड़े बेटे अदीब आजम और बहन निकहत मिलने के लिए जेल पहुंचे। जेल सूत्रों के अनुसार सपा नेता ने किसी से भी मिलने से इन्कार कर दिया, जिसके बाद तीनों लोग अब्दुल्ला आजम खां से मिले और उनका हाल जाना। करीब आधे घंटे की मुलाकात के बाद तीनों लोग आजम से बिना मिले ही वापस लौट गए। जेल अफसरों का कहना था कि सपा नेता ने किसी से भी मुलाकात न करने की बात कही है।