{"_id":"6924ca5baf2f973f0d0439ba","slug":"due-to-change-in-weather-patients-suffering-from-cough-cold-and-fever-have-increased-rampur-news-c-282-1-rmp1027-158551-2025-11-25","type":"story","status":"publish","title_hn":"Rampur News: मौसम में परिवर्तन के कारण खांसी, जुकाम व बुखार के मरीज बढ़े","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Rampur News: मौसम में परिवर्तन के कारण खांसी, जुकाम व बुखार के मरीज बढ़े
संवाद न्यूज एजेंसी, रामपुर
Updated Tue, 25 Nov 2025 02:42 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
रामपुर। जिला अस्पताल की ओपीडी में सोमवार को 810 मरीजों ने पंजीकरण कराया। जिसमें सबसे अधिक खांसी, जुकाम और बुखार के मरीज रहे। इसके अलावा 65 शुगर के मरीजों की जांच हुई। वहीं 150 मरीजों के खून की जांच की गई। डॉक्टरों ने बताया कि मौसम में परिवर्तन के कारण लोगाें में खांसी, जुकाम और बुखार की समस्या हो रही है।
जिला अस्पताल में ओपीडी के साथ-साथ एक्सरे कक्ष, पैथोलॉजी में भी मरीजों की भीड़ लगी रही। दोपहर साढ़े बारह बजे तक ही छह सौ से अधिक मरीजों की ओपीडी हुई। मरीजों की अधिक भीड़ होने के कारण चिकित्सकों को दो बजे के बाद भी मरीजों को देखना पड़ा। सुबह से ही पर्चा काउंटर पर मरीजों की लंबी लाइनें लगी रहीं। कक्ष में चिकित्सकों के पहुंचते ही मरीजों की लाइन लग गई। हड्डी व आंखों से पीड़ित मरीज भी उपचार कराने पहुंचे थे। दोपहर एक बजे के बाद भी दवा काउंटर पर मरीजों की लंबी लाइनें लगी रहीं।
वरिष्ठ परामर्शदाता डॉ. दशरथ सिंह ने बताया कि बदलते मौसम में बच्चों से लेकर बुजुर्ग तक सर्दी-खांसी, बुखार से पीड़ित हो रहे हैं। किसी भी व्यक्ति को अगर कई दिन से बुखार हो तो वह लापरवाही नहीं बरतें और डॉक्टर की परामर्श से दवा का सेवन करें। इस मौसम में बच्चों और बुजुर्गों का विशेष ख्याल रखें।
जिला अस्पताल में एक्सरे, पैथालॉजी, सीटी स्कैन सहित अन्य कक्षों पर भी मरीजाें की भीड़ रही। सुबह से ही मरीजों और उनके तीमारदारों ने सुबह से ही लाइन में लगकर पर्चे बनवाने शुरु कर दिए। दोपहर 12 बजे के बाद भी मरीज एक्सरे कक्ष, सीटी स्कैन और अल्ट्रासाउंड कक्ष के बाहर कतार में खड़े होकर अपनी बारी का इंतजार करते रहे। यह सिलसिला दोपहर तक जारी रहा।
Trending Videos
जिला अस्पताल में ओपीडी के साथ-साथ एक्सरे कक्ष, पैथोलॉजी में भी मरीजों की भीड़ लगी रही। दोपहर साढ़े बारह बजे तक ही छह सौ से अधिक मरीजों की ओपीडी हुई। मरीजों की अधिक भीड़ होने के कारण चिकित्सकों को दो बजे के बाद भी मरीजों को देखना पड़ा। सुबह से ही पर्चा काउंटर पर मरीजों की लंबी लाइनें लगी रहीं। कक्ष में चिकित्सकों के पहुंचते ही मरीजों की लाइन लग गई। हड्डी व आंखों से पीड़ित मरीज भी उपचार कराने पहुंचे थे। दोपहर एक बजे के बाद भी दवा काउंटर पर मरीजों की लंबी लाइनें लगी रहीं।
विज्ञापन
विज्ञापन
वरिष्ठ परामर्शदाता डॉ. दशरथ सिंह ने बताया कि बदलते मौसम में बच्चों से लेकर बुजुर्ग तक सर्दी-खांसी, बुखार से पीड़ित हो रहे हैं। किसी भी व्यक्ति को अगर कई दिन से बुखार हो तो वह लापरवाही नहीं बरतें और डॉक्टर की परामर्श से दवा का सेवन करें। इस मौसम में बच्चों और बुजुर्गों का विशेष ख्याल रखें।
जिला अस्पताल में एक्सरे, पैथालॉजी, सीटी स्कैन सहित अन्य कक्षों पर भी मरीजाें की भीड़ रही। सुबह से ही मरीजों और उनके तीमारदारों ने सुबह से ही लाइन में लगकर पर्चे बनवाने शुरु कर दिए। दोपहर 12 बजे के बाद भी मरीज एक्सरे कक्ष, सीटी स्कैन और अल्ट्रासाउंड कक्ष के बाहर कतार में खड़े होकर अपनी बारी का इंतजार करते रहे। यह सिलसिला दोपहर तक जारी रहा।