{"_id":"681d0707f95dd6d14f039b2d","slug":"construction-of-a-religious-building-on-government-land-case-registered-against-13-named-and-many-unknown-people-rampur-news-c-275-1-smbd1033-122311-2025-05-09","type":"story","status":"publish","title_hn":"Rampur News: सरकारी भूमि पर धार्मिक इमारत का निर्माण, 13 नामजद और कई अज्ञात पर केस दर्ज","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Rampur News: सरकारी भूमि पर धार्मिक इमारत का निर्माण, 13 नामजद और कई अज्ञात पर केस दर्ज
संवाद न्यूज एजेंसी, रामपुर
Updated Fri, 09 May 2025 01:26 AM IST
विज्ञापन


Trending Videos
संभल। हजरतनगर गढ़ी थाना पुलिस ने गांव ततारपुर मजरा बटौआ में स्थित सरकारी भूमि पर मुस्लिम लोगों द्वारा धार्मिक इमारत का निर्माण करने में 13 नामजद सहित कई अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज किया है। हल्का लेखपाल विकास कुमार की तहरीर पर यह रिपोर्ट दर्ज हुई है।
लेखपाल ने पुलिस को बताया कि सात मई को अपराह्न ढाई बजे अपने तैनाती क्षेत्र शाहपुर चमारान के गांव ततारपुर मजरा बटौआ में भ्रमण पर थे। इस दौरान पता चला कि गाटा संख्या 161, जो राजस्व अभिलेखों में कब्रिस्तान ईसाई के नाम से दर्ज है, उस पर मुस्लिम समुदाय के लोगों ने धार्मिक इमारत का निर्माण किया है। मौके पर जाकर देखा तो निर्माण चल रहा था। पुलिस ने लेखपाल की तहरीर पर बीएनएस की धारा 67/25, 329(3), 3(5) और 2/3 सार्वजनिक संपत्ति नुकसान निवारण अधिनियम के तहत
अब्दुल राशिद, आकिल, मुजाहिद, खुर्शीद, मुशरफ, नियाज, इरफान, इदा, जुनैद, नाकिल, इकरार, हाजी शराफत, उमर को नामजद करते हुए कुछ अन्य व्यक्तियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। थाना प्रभारी अनुज तोमर ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज कर ली है। मामले की जांच कराई जा रही है।
हजरतनगर गढ़ी थाना क्षेत्र के अंतर्गत पुलिस चौकी फत्तेहउल्लागंज में गांव ततारपुर मजरा बटौआ आता है। गांव में सरकारी भूमि पर धार्मिक इमारत का कार्य होता रहा लेकिन तत्कालीन चौकी प्रभारी मनोज कुमार ने यह जानकारी न थाना प्रभारी को दी और उच्च अधिकारियों को दी। एसपी ने इसे गंभीरता से लिया और मनोज कुमार को लाइन हाजिर कर दिया। थाना प्रभारी अनुज तोमर ने बताया कि चौकी में तैनात उप निरीक्षक श्री राज त्यागी को फिलहाल जिम्मेदारी दी गई है।
विज्ञापन
Trending Videos
लेखपाल ने पुलिस को बताया कि सात मई को अपराह्न ढाई बजे अपने तैनाती क्षेत्र शाहपुर चमारान के गांव ततारपुर मजरा बटौआ में भ्रमण पर थे। इस दौरान पता चला कि गाटा संख्या 161, जो राजस्व अभिलेखों में कब्रिस्तान ईसाई के नाम से दर्ज है, उस पर मुस्लिम समुदाय के लोगों ने धार्मिक इमारत का निर्माण किया है। मौके पर जाकर देखा तो निर्माण चल रहा था। पुलिस ने लेखपाल की तहरीर पर बीएनएस की धारा 67/25, 329(3), 3(5) और 2/3 सार्वजनिक संपत्ति नुकसान निवारण अधिनियम के तहत
विज्ञापन
विज्ञापन
अब्दुल राशिद, आकिल, मुजाहिद, खुर्शीद, मुशरफ, नियाज, इरफान, इदा, जुनैद, नाकिल, इकरार, हाजी शराफत, उमर को नामजद करते हुए कुछ अन्य व्यक्तियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। थाना प्रभारी अनुज तोमर ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज कर ली है। मामले की जांच कराई जा रही है।
हजरतनगर गढ़ी थाना क्षेत्र के अंतर्गत पुलिस चौकी फत्तेहउल्लागंज में गांव ततारपुर मजरा बटौआ आता है। गांव में सरकारी भूमि पर धार्मिक इमारत का कार्य होता रहा लेकिन तत्कालीन चौकी प्रभारी मनोज कुमार ने यह जानकारी न थाना प्रभारी को दी और उच्च अधिकारियों को दी। एसपी ने इसे गंभीरता से लिया और मनोज कुमार को लाइन हाजिर कर दिया। थाना प्रभारी अनुज तोमर ने बताया कि चौकी में तैनात उप निरीक्षक श्री राज त्यागी को फिलहाल जिम्मेदारी दी गई है।