शादी से पूर्व प्रेमी ने युवती का किया अपहरण, मंदिर में रचाई शादी
सार
मां का आरोप है कि आरोपी युवक युवती का अपहरण कर ले गया है। युवती की मां का आरोप यह भी है की गोद भराई की रसम में मिले सोने के कुंडल, सोने की अंगूठी, चांदी का पेंडल, नाक की नोजपिन, मां की चेन, पेंडल, सोने के कुंडल और शादी में बाइक देने के लिए रखे अस्सी हजार रुपये भी आरोपी युवक ले गया है। आरोप है कि अपहरणकर्ता ने युवती के साथ एक धर्मस्थल स्थल में शादी रचा कर सोशल मीडिया पर फोटो डाल दिया।
विज्ञापन