{"_id":"6928ba5d30aa98d6b60b09fe","slug":"hearing-in-two-passport-cases-complete-decision-may-come-on-5th-rampur-news-c-282-1-rmp1023-158811-2025-11-28","type":"story","status":"publish","title_hn":"Rampur News: दो पासपोर्ट मामले में सुनवाई पूरी, पांच को आ सकता है फैसला","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Rampur News: दो पासपोर्ट मामले में सुनवाई पूरी, पांच को आ सकता है फैसला
विज्ञापन
विज्ञापन
रामपुर। दो पैन कार्ड मामले में सात साल की सजा काट रहे पूर्व विधायक अब्दुल्ला आजम के दो पासपोर्ट मामले में अभियोजन की बहस पूरी हो गई है। कोर्ट ने बचाव पक्ष को एक दिसंबर तक अपनी बहस पूरा करने को कहा है। अब इस मामले की सुनवाई पांच दिसंबर को होगी। इस दिन कोर्ट इस मामले में फैसला सुना सकती हैं।
सपा नेता आजम खां के बेटे अब्दुल्ला आजम के खिलाफ दो पासपोर्ट का मामला शहर विधायक आकाश सक्सेना ने गंज थाने में 2019 में दर्ज कराया था। उनका आरोप था कि अब्दुल्ला आजम के पास दो पासपोर्ट हैं, जिसमें से एक पासपोर्ट का इस्तेमाल वह विदेश यात्रा में भी कर चुके हैं। इस मामले में दर्ज मुकदमे को निरस्त करने को लेकर अब्दुल्ला आजम ने सुप्रीम कोर्ट का भी दरवाजा खटखटाया था लेकिन सुप्रीम कोर्ट से उन्हें राहत नहीं मिली थी।
सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद इस मामले की सुनवाई फिर से शुरू हो गई है बृहस्पतिवार को इस मामले में अभियोजन की ओर से बहस पूरी हो गई। शहर विधायक के अधिवक्ता संदीप सक्सेना ने बताया कि बृहस्पतिवार अभियोजन की ओर से बहस पूरी कर ली गई है। बचाव पक्ष को एक दिसंबर तक बहस करने को कहा है। इस मामले की अगली तारीख पांच दिसंबर को तय की गई है।
आजम के तीन मामलों में नहीं हुई सुनवाई
रामपुर। सपा नेता आजम खां के भड़काऊ भाषण मामले समेत तीन मामले में सुनवाई टल गईं। भोट थाने में दर्ज सपा नेता आजम खां के खिलाफ दर्ज मामले में सुनवाई नहीं हो सकी। इसकी सुनवाई एक दिसंबर को होनी। इसी तरह गवाह को धमकाने और डूंगरपुर मामले में सुनवाई नहीं हुई। इसकी सुनवाई भी एक दिसंबर को होगी।
Trending Videos
सपा नेता आजम खां के बेटे अब्दुल्ला आजम के खिलाफ दो पासपोर्ट का मामला शहर विधायक आकाश सक्सेना ने गंज थाने में 2019 में दर्ज कराया था। उनका आरोप था कि अब्दुल्ला आजम के पास दो पासपोर्ट हैं, जिसमें से एक पासपोर्ट का इस्तेमाल वह विदेश यात्रा में भी कर चुके हैं। इस मामले में दर्ज मुकदमे को निरस्त करने को लेकर अब्दुल्ला आजम ने सुप्रीम कोर्ट का भी दरवाजा खटखटाया था लेकिन सुप्रीम कोर्ट से उन्हें राहत नहीं मिली थी।
विज्ञापन
विज्ञापन
सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद इस मामले की सुनवाई फिर से शुरू हो गई है बृहस्पतिवार को इस मामले में अभियोजन की ओर से बहस पूरी हो गई। शहर विधायक के अधिवक्ता संदीप सक्सेना ने बताया कि बृहस्पतिवार अभियोजन की ओर से बहस पूरी कर ली गई है। बचाव पक्ष को एक दिसंबर तक बहस करने को कहा है। इस मामले की अगली तारीख पांच दिसंबर को तय की गई है।
आजम के तीन मामलों में नहीं हुई सुनवाई
रामपुर। सपा नेता आजम खां के भड़काऊ भाषण मामले समेत तीन मामले में सुनवाई टल गईं। भोट थाने में दर्ज सपा नेता आजम खां के खिलाफ दर्ज मामले में सुनवाई नहीं हो सकी। इसकी सुनवाई एक दिसंबर को होनी। इसी तरह गवाह को धमकाने और डूंगरपुर मामले में सुनवाई नहीं हुई। इसकी सुनवाई भी एक दिसंबर को होगी।