{"_id":"6928baa5dc86c209620f1b35","slug":"rudrapur-delhi-bus-service-soon-rampur-news-c-282-1-rmp1001-158744-2025-11-28","type":"story","status":"publish","title_hn":"Rampur News: रुद्रपुर-दिल्ली के लिए बस सेवा जल्द","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Rampur News: रुद्रपुर-दिल्ली के लिए बस सेवा जल्द
विज्ञापन
विज्ञापन
रामपुर। अब उत्तराखंड की तरफ जिन स्टेशन पर यात्रियों की संख्या अधिक रहती है, वहां पर बसों की संख्या बढ़ाने का प्रयास किया जा रहा है। इसमें अब एक बस सेवा रामपुर से रुद्रपुर होते हुए दिल्ली तक चलाने की योजना बनाई जा रही है। यह बस सेवा रुद्रपुर से रामनगर और दिल्ली तक जाएगी।
रामपुर रोडवेज डिपो में 108 बसें संचालित हो रही हैं। इन बसों से यात्री आगरा, दिल्ली, बरेली, मुरादाबाद, कौशांबी समेत अन्य जिलों में सफर करते है। इस समय डिपो अधिकारी जिन रूटों पर यात्रियों की संख्या अधिक रहती है वहां पर अपनी बसें चलाने की योजना बना रहे हैं।
अब रुद्रपुर-दिल्ली बस सेवा शुरू होने जा रही है। यह बस रामपुर से रुद्रपुर जाएगी और यहां से रामनगर होते हुए दिल्ली के लिए पहुंचेगी। इस बस सेवा को शुरू करने के लिए बृहस्पतिवार को डिपो प्रभारी रामप्रकाश रुद्रपुर और फिर टनकपुर गए। उनका कहना है कि यहां पर समय, तिथि और किराया पर बातचीत की जाएगी।
इसके बाद यहां पर बस सेवा शुरू कर दी जाएगी। इधर, डिपो प्रभारी रामप्रकाश ने बताया कि इस रूट पर यात्रियों की संख्या अधिक रहती है, इसके चलते यहां पर बस सेवा चलाई जा रही है।
Trending Videos
रामपुर रोडवेज डिपो में 108 बसें संचालित हो रही हैं। इन बसों से यात्री आगरा, दिल्ली, बरेली, मुरादाबाद, कौशांबी समेत अन्य जिलों में सफर करते है। इस समय डिपो अधिकारी जिन रूटों पर यात्रियों की संख्या अधिक रहती है वहां पर अपनी बसें चलाने की योजना बना रहे हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
अब रुद्रपुर-दिल्ली बस सेवा शुरू होने जा रही है। यह बस रामपुर से रुद्रपुर जाएगी और यहां से रामनगर होते हुए दिल्ली के लिए पहुंचेगी। इस बस सेवा को शुरू करने के लिए बृहस्पतिवार को डिपो प्रभारी रामप्रकाश रुद्रपुर और फिर टनकपुर गए। उनका कहना है कि यहां पर समय, तिथि और किराया पर बातचीत की जाएगी।
इसके बाद यहां पर बस सेवा शुरू कर दी जाएगी। इधर, डिपो प्रभारी रामप्रकाश ने बताया कि इस रूट पर यात्रियों की संख्या अधिक रहती है, इसके चलते यहां पर बस सेवा चलाई जा रही है।