{"_id":"681d12b3f7fd51039b0b2d37","slug":"municipalitys-jcb-roared-on-32-shops-at-pahadi-gate-rampur-news-c-282-1-rmp1004-145129-2025-05-09","type":"story","status":"publish","title_hn":"Rampur News: पहाड़ी गेट पर 32 दुकानों पर गरजी पालिका की जेसीबी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Rampur News: पहाड़ी गेट पर 32 दुकानों पर गरजी पालिका की जेसीबी
संवाद न्यूज एजेंसी, रामपुर
Updated Fri, 09 May 2025 01:53 AM IST
विज्ञापन


Trending Videos
रामपुर। नगर पालिका ने बृहस्पतिवार सुबह अतिक्रमण के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए पहाड़ी गेट क्षेत्र में अवैध रूप से बनीं 32 दुकानों को जेसीबी से ध्वस्त कर दिया। यह कार्रवाई सुबह करीब पांच बजे शुरू हुई और लगभग चार घंटे तक चली। इस दौरान 10 जेसीबी मशीनें लगातार दुकानों को गिराने में जुटी रहीं। मौके पर भारी पुलिस बल की तैनाती की गई थी, जिससे पूरे क्षेत्र में हड़कंप की स्थिति बनी रही।
कार्रवाई के दौरान पहाड़ी गेट रोड पर जाम की स्थिति भी उत्पन्न हो गई। आसपास के लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई, जबकि दुकानदारों में तनाव और अफरातफरी का माहौल बना रहा।
नगर पालिका इन दिनों अतिक्रमण के खिलाफ सख्त अभियान चला रही है। इससे पहले शौकत अली रोड पर शिवि सिनेमा, राम-रहीम पुल और पुराने रोडवेज बस स्टेशन के पास स्थित 67 दुकानों को तोड़ा जा चुका है। रोडवेज के समीप अवैध खोखे भी हटाए गए थे।
इसी कड़ी में पहाड़ी गेट क्षेत्र में बिलासपुर और केमरी रोड पर बनी 32 दुकानों को अवैध घोषित कर, बुधवार को नगर पालिका ने इन पर लाल निशान लगाए थे और दुकानदारों को दुकानें खाली करने का नोटिस जारी किया गया था। कुछ दुकानदारों ने स्वेच्छा से दुकानें खाली कर दी थीं और शटर तक निकाल लिए थे। बीते तीन दिनों से कई दुकानदार मौके पर ही डटे हुए थे।
पालिका की टीम ने बृहस्पतिवार सुबह जब जेसीबी मशीनों के साथ कार्रवाई शुरू की, तो पूरे क्षेत्र में हलचल मच गई। चार घंटे की इस कार्रवाई के दौरान नगर पालिका अधिकारियों और पुलिस की संयुक्त मौजूदगी में सभी 32 अवैध दुकानों को गिरा दिया गया।-- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -
ध्वस्तीकरण के बाद दिनभर चला मलबा हटाने का कार्य
दुकानों को ध्वस्त करने के बाद नगर पालिका की जेसीबी मशीनों की मदद से मलबा हटाने का काम शुरू किया गया। ट्रैक्टर-ट्राॅलियों के जरिये मलबे को स्थानांतरित किया गया। यह कार्य दिनभर जारी रहा, ताकि रास्ते को जल्द से जल्द साफ किया जा सके और आवागमन सामान्य हो सके।
-- -- -- -- -- -- -- -- -- -- --
सप्ताहभर में 100 दुकानों को किया ध्वस्त
नगर पालिका ने अतिक्रमण हटाने के अभियान के तहत सप्ताहभर में करीब 100 अवैध दुकानों को ध्वस्त कर दिया। पहले चरण में राम-रहीम पुल के पास स्थित 40 दुकानों को चिह्नित किया गया था। इसके बाद पालिका ने 27 दुकानों को ध्वस्त किया, और दो दिन बाद फिर इतनी ही दुकानों को गिरा दिया। इसके बाद शिवि सिनेमा और रोडवेज बस स्टेशन के पास स्थित दुकानों को भी ध्वस्त कर दिया गया था।-- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- --
डीएम ने अफसरों के साथ किया निरीक्षण
डीएम जोगिंदर सिंह ने पहाड़ी गेट के पास ध्वस्त की गईं दुकानों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने पालिका के अफसरों को आवश्यक निर्देश दिए। साथ ही मलबे को शीघ्र हटवाकर सड़क चौड़ीकरण कराने के भी आदेश दिए।
चाैड़ी होंगी सड़कें, लगाए जाएंगे पाैधे
ईओ दुर्गेश्वर त्रिपाठी ने जानकारी दी कि पहाड़ी गेट से बिलासपुर मार्ग पर अवैध दुकानों को हटाने के बाद खाली हुई ज़मीन पर पार्क बनाए जाएंगे या फिर यहां वाहन स्टैंड जैसी जन सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। इसके अलावा, केमरी मार्ग को चौड़ा करने की भी योजना बनाई जा रही है और आसपास पौधारोपण भी किया जाएगा।
इसी तरह, राम-रहीम पुल के पास अवैध दुकानों को हटाने से खाली हुई जगह को रोड चौड़ीकरण में इस्तेमाल किया जाएगा। ईओ ने बताया कि पहले राम-रहीम पुल के पास अवैध अतिक्रमण के कारण जाम लगने की समस्या थी। लोग राधा रोड से होकर आवागमन कर रहे थे, जिससे उन्हें रोडवेज बस अड्डे तक पहुंचने के लिए करीब दो किलोमीटर का अतिरिक्त सफर तय करना पड़ता था। अब मार्ग को चौड़ा किया जाएगा, जिससे लोगों का आवागमन सुगम और आसान हो जाएगा।
विज्ञापन
Trending Videos
कार्रवाई के दौरान पहाड़ी गेट रोड पर जाम की स्थिति भी उत्पन्न हो गई। आसपास के लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई, जबकि दुकानदारों में तनाव और अफरातफरी का माहौल बना रहा।
विज्ञापन
विज्ञापन
नगर पालिका इन दिनों अतिक्रमण के खिलाफ सख्त अभियान चला रही है। इससे पहले शौकत अली रोड पर शिवि सिनेमा, राम-रहीम पुल और पुराने रोडवेज बस स्टेशन के पास स्थित 67 दुकानों को तोड़ा जा चुका है। रोडवेज के समीप अवैध खोखे भी हटाए गए थे।
इसी कड़ी में पहाड़ी गेट क्षेत्र में बिलासपुर और केमरी रोड पर बनी 32 दुकानों को अवैध घोषित कर, बुधवार को नगर पालिका ने इन पर लाल निशान लगाए थे और दुकानदारों को दुकानें खाली करने का नोटिस जारी किया गया था। कुछ दुकानदारों ने स्वेच्छा से दुकानें खाली कर दी थीं और शटर तक निकाल लिए थे। बीते तीन दिनों से कई दुकानदार मौके पर ही डटे हुए थे।
पालिका की टीम ने बृहस्पतिवार सुबह जब जेसीबी मशीनों के साथ कार्रवाई शुरू की, तो पूरे क्षेत्र में हलचल मच गई। चार घंटे की इस कार्रवाई के दौरान नगर पालिका अधिकारियों और पुलिस की संयुक्त मौजूदगी में सभी 32 अवैध दुकानों को गिरा दिया गया।
ध्वस्तीकरण के बाद दिनभर चला मलबा हटाने का कार्य
दुकानों को ध्वस्त करने के बाद नगर पालिका की जेसीबी मशीनों की मदद से मलबा हटाने का काम शुरू किया गया। ट्रैक्टर-ट्राॅलियों के जरिये मलबे को स्थानांतरित किया गया। यह कार्य दिनभर जारी रहा, ताकि रास्ते को जल्द से जल्द साफ किया जा सके और आवागमन सामान्य हो सके।
सप्ताहभर में 100 दुकानों को किया ध्वस्त
नगर पालिका ने अतिक्रमण हटाने के अभियान के तहत सप्ताहभर में करीब 100 अवैध दुकानों को ध्वस्त कर दिया। पहले चरण में राम-रहीम पुल के पास स्थित 40 दुकानों को चिह्नित किया गया था। इसके बाद पालिका ने 27 दुकानों को ध्वस्त किया, और दो दिन बाद फिर इतनी ही दुकानों को गिरा दिया। इसके बाद शिवि सिनेमा और रोडवेज बस स्टेशन के पास स्थित दुकानों को भी ध्वस्त कर दिया गया था।
डीएम ने अफसरों के साथ किया निरीक्षण
डीएम जोगिंदर सिंह ने पहाड़ी गेट के पास ध्वस्त की गईं दुकानों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने पालिका के अफसरों को आवश्यक निर्देश दिए। साथ ही मलबे को शीघ्र हटवाकर सड़क चौड़ीकरण कराने के भी आदेश दिए।
चाैड़ी होंगी सड़कें, लगाए जाएंगे पाैधे
ईओ दुर्गेश्वर त्रिपाठी ने जानकारी दी कि पहाड़ी गेट से बिलासपुर मार्ग पर अवैध दुकानों को हटाने के बाद खाली हुई ज़मीन पर पार्क बनाए जाएंगे या फिर यहां वाहन स्टैंड जैसी जन सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। इसके अलावा, केमरी मार्ग को चौड़ा करने की भी योजना बनाई जा रही है और आसपास पौधारोपण भी किया जाएगा।
इसी तरह, राम-रहीम पुल के पास अवैध दुकानों को हटाने से खाली हुई जगह को रोड चौड़ीकरण में इस्तेमाल किया जाएगा। ईओ ने बताया कि पहले राम-रहीम पुल के पास अवैध अतिक्रमण के कारण जाम लगने की समस्या थी। लोग राधा रोड से होकर आवागमन कर रहे थे, जिससे उन्हें रोडवेज बस अड्डे तक पहुंचने के लिए करीब दो किलोमीटर का अतिरिक्त सफर तय करना पड़ता था। अब मार्ग को चौड़ा किया जाएगा, जिससे लोगों का आवागमन सुगम और आसान हो जाएगा।