{"_id":"68f159ebabbb182803021551","slug":"problems-related-to-seed-testing-lab-will-be-resolved-soon-principal-secretary-rampur-news-c-282-1-smbd1025-155993-2025-10-17","type":"story","status":"publish","title_hn":"बीज परीक्षण लैब संबंधी समस्याओं का शीघ्र होगा समाधान : प्रमुख सचिव","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
बीज परीक्षण लैब संबंधी समस्याओं का शीघ्र होगा समाधान : प्रमुख सचिव
संवाद न्यूज एजेंसी, रामपुर
Updated Fri, 17 Oct 2025 02:17 AM IST
विज्ञापन

विज्ञापन
बिलासपुर (रामपुर)। प्रमुख सचिव कृषि रविंद्र कुमार ने बृहस्पतिवार को बीज उत्पादकों की समस्याओं को सुनकर तत्काल समाधान के निर्देश दिए। उन्होंने बीज जांच लैब स्थापना के लिए भूमि उपलब्ध कराने और बीज प्रमाणीकरण कार्यालय खोलने की घोषणा की।
राज्यमंत्री बलदेव सिंह औलख की उपस्थिति में तराई बीज उत्पादक संघ के प्रतिनिधियों से बातचीत के दौरान प्रमुख सचिव ने बीज पट्टी का प्रस्ताव तैयार करने को कहा। उन्होंने पुरानी गल्ला मंडी में बीज प्रमाणीकरण कार्यालय स्थापित करने के निर्देश दिए।
इसके बाद प्रमुख सचिव ने पिपलिया मिश्र गांव में किसानों द्वारा की जा रही ड्रैगन फ्रूट, एवोकाडो और चंदन की उन्नत खेती का निरीक्षण किया। उन्होंने किसानों को ऐसी नवीन फसलों के लिए प्रोत्साहित किया और बाजार मूल्य सुनिश्चित करने का आश्वासन दिया। ग्राम खंडिया में पराली प्रबंधन व्यवस्था की सराहना करते हुए कहा कि सरकार किसानों के हित में सभी आवश्यक कदम उठाएगी।

Trending Videos
राज्यमंत्री बलदेव सिंह औलख की उपस्थिति में तराई बीज उत्पादक संघ के प्रतिनिधियों से बातचीत के दौरान प्रमुख सचिव ने बीज पट्टी का प्रस्ताव तैयार करने को कहा। उन्होंने पुरानी गल्ला मंडी में बीज प्रमाणीकरण कार्यालय स्थापित करने के निर्देश दिए।
विज्ञापन
विज्ञापन
इसके बाद प्रमुख सचिव ने पिपलिया मिश्र गांव में किसानों द्वारा की जा रही ड्रैगन फ्रूट, एवोकाडो और चंदन की उन्नत खेती का निरीक्षण किया। उन्होंने किसानों को ऐसी नवीन फसलों के लिए प्रोत्साहित किया और बाजार मूल्य सुनिश्चित करने का आश्वासन दिया। ग्राम खंडिया में पराली प्रबंधन व्यवस्था की सराहना करते हुए कहा कि सरकार किसानों के हित में सभी आवश्यक कदम उठाएगी।