{"_id":"681d113204ffc1daa907ade7","slug":"ram-rahim-complex-will-be-built-in-meena-bazaar-67-displaced-shopkeepers-will-also-get-shops-rampur-news-c-282-1-rmp1004-145143-2025-05-09","type":"story","status":"publish","title_hn":"Rampur News: मीना बाजार में बनेगा राम-रहीम काॅम्प्लेक्स, उजाड़े गए 67 दुकानदारों को भी मिलेंगी दुकानें","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Rampur News: मीना बाजार में बनेगा राम-रहीम काॅम्प्लेक्स, उजाड़े गए 67 दुकानदारों को भी मिलेंगी दुकानें
संवाद न्यूज एजेंसी, रामपुर
Updated Fri, 09 May 2025 01:46 AM IST
विज्ञापन


Trending Videos
रामपुर। अतिक्रमण हटाने के अभियान के दाैरान शौकत अली रोड से उजाड़े गए 67 दुकानदारों के लिए शहर विधायक और जिला प्रशासन ने बृहस्पतिवार को खुशी की खबर सुनाई। मीना बाजार में नए शाॅपिंग काॅम्प्लेक्स के प्रस्ताव को मंजूरी मिली तो दुकानदारों खुशी से झूम उठे। शहर विधायक ने बताया कि इस काॅम्प्लेक्स को राम-रहीम काॅम्प्लेक्स के नाम से जाना जाएगा। इसका निर्माण आठ महीने में पूरा होगा। इसमें कुल 140 दुकानें होंगी, जिसकी लागत व्यापारियों को देनी होगी।
शिवि सिनेमा, पुराने रोडवेज बस स्टेशन व राम-रहीम पुल के निकट से दुकानों को ध्वस्त किया जा चुका है। कारोबार उजड़ने के बाद अब दुकानदारों को प्रशासन की ओर से पुल के निकट ही स्थित मीना बाजार में शापिंग काॅम्प्लेक्स बनाकर देने का प्रस्ताव रखा गया। उजाड़े गए दुकानदार बेरोजगार न हों और उनको फिर से रोजगार की मुख्य धारा से जोड़ने की कवायद चल रही है।
इसके लिए शहर विधायक ने पिछले दिनों दुकानदारों की मांग के बाद प्रशासन से बात की थी, जिसके बाद प्रशासन ने भी अपनी सहमति दी थी। इस सहमति के बाद बृहस्पतिवार को दुकानदारों को कलक्ट्रेट सभागार में बुलाया गया था, जहां पर शहर विधायक सक्सेना के साथ ही पालिकाध्यक्ष सना खानम के साथ ही डीएम जोगिंदर सिंह व एसपी विद्या सागर मिश्र ने दुकानदारों की सुनवाई की। फिर डीएम ने तैयार की गई प्रस्तावित योजना के बारे में विस्तार से दुकानदारों को बताया।
शॉपिंग काॅम्प्लेक्स की कार्ययोजना को प्रोजेक्टर पर प्रदर्शित किया। जिसे देख-समझकर दुकानदारों ने सहमति व्यक्त की। डीएम ने बताया कि शॉपिंग काॅम्प्लेक्स में सर्वप्रथम वरीयता केवल प्रभावित दुकानदारों को दी जायेगी। उसके बाद शेष बची दुकानों को नियमानुसार, आवंटित करने का निर्णय लिया जाएगा।
उन्होंने ईओ को निर्देशित किया कि काॅम्प्लेक्स बनाने के लिए जो भी आवश्यक प्रक्रिया है, उसमें तेजी लाएं। जिससे कि प्रभावित दुकानदारों को पुनः अपना व्यवसाय प्रारम्भ करने का अवसर मिल सके। इस मौके पर पालिकाध्यक्ष सना खानम के साथ ही अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
-- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- --
7.50 लाख रुपये होगी दुकान की लागत, आधी रकम पहले देनी होगी
प्रत्येक दुकान की लागत 7.50 लाख रुपये होगी। इच्छुक व्यापारी पहले आधी और फिर शेष रकम दो समान किस्त पर जमा करेंगे। ये फैसले बृहस्पतिवार को शहर विधायक आकाश सक्सेना व अफसरों और दुकानदारों की मौजूदगी में लिए गए हैं। बैठक में शापिंग काॅम्प्लेक्स के निर्माण की प्रस्तावित योजना को प्रोजेक्टर पर प्रदर्शित कर व्यापारियों को दिखाया भी गया है। प्रस्ताव पर दुकानदारों ने भी अपनी सहमति जता दी है।
-- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -
काॅम्प्लेक्स में दुकान लेने वाले 84 लोगों के आए नाम
प्रस्तावित शॉपिंग काॅम्प्लेक्स के बारे में ईओ दुर्गेश्वर त्रिपाठी ने बताया कि इसमें 140 दुकानें बनेंगी। हर दुकान 226 वर्ग फिट की होगी। दुकान लेने वाले व्यापारी को दुकान की लागत देनी होगी। इसमें आधी रकम पहले देकर दुकान लेने के लिए पंजीयन कराना होगा। फिर शेष आधी रकम 25-25 प्रतिशत दो किस्तों में जमा करनी होगी। इच्छुक व्यापारी जब आधी रकम देंगे, तो शॉपिंग काॅम्प्लेक्स निर्माण को टेंडर करेंगे। वैसे अभी तक उनके पास 84 व्यापारियों के नाम की लिस्ट आ भी गई है।
-- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -
मीना बाजार के बजाए राम-रहीम के नाम से जाना जाएगा काॅम्प्लेक्स
शॉपिंग काॅम्प्लेक्स के बनने से बरसों पुराने खंडहरनुमा मीना बाजार की सूरत तो बदलेगी ही साथ ही इसका नाम भी बदल जाएगा। मीना बाजार में बनने वाले नए शापिंग काॅम्प्लेक्स का नाम राम-रहीम काॅम्प्लेक्स रखा जाएगा। इसमें वाहनों के पार्किंग की व्यवस्था होगी। साथ ही गाड़ियों को ऊपर तक ले जाने के लिए भी व्यवस्था होगी। इसके अलावा बिजली, पानी, शौचालय की भी सुविधाएं होंगी।
-- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -
एक साल तक नहीं देना होगा किराया
बैठक के दौरान यह फैसला लिया गया कि एक दुकान के निर्माण में जितनी लागत आएगी, वह दुकानदारों द्वारा दी जाएगी। दुकानदारों की सुविधा के लिहाज से तय किया गया कि पहले दुकानदार 50 प्रतिशत धनराशि जमा करेंगे, जिसके बाद शेष धनराशि किस्तों में ली जाएगी। शहर विधायक ने घोषणा की कि दुकानदारों को दुकानें आवंटित होने के बाद एक साल तक किराया भी नहीं देना होगा। जिसके बाद सभी दुकानदारों ने सहमति जता दी।
-- -- -- -- -- -- -- -- -- --
मीना बाजार में प्रस्तावित शॉपिंग काॅम्प्लेक्स को लेकर शहर विधायक का प्रस्ताव आया था। उन्होंने कहा था कि दुकानदारों के पुनर्वास की व्यवस्था की जाए, जिसके बाद अब शॉपिंग काॅम्प्लेक्स का डिजाइन आदि तैयार हो गया है। जिस पर जल्द ही कार्य शुरू कर दिया जाएगा। इसी साल शॉपिंग काॅम्प्लेक्स बनकर तैयार हो जाएगा। इसके बाद सभी दुकानदारों को दुकानें आवंटित कर दी जाएंगी।
-जोगिंदर सिंह, डीएम
-- -- -- -- -- -- -
सरकार का काम सिर्फ दुकानदारों को उजाड़ने का ही नहीं, बल्कि दुकानदारों के पुनर्वास देने का भी है। जनता की सुविधा के लिए किसी की भी रोजी-रोटी नहीं जानी चाहिए। इसी उद्देश्य से मीना बाजार में शॉपिंग काॅम्प्लेक्स का प्रस्ताव दिया था। यह काॅम्प्लेक्स दुकानदारों के कारोबार के लिहाज से बेहद उपयोग और सिविल लाइंस क्षेत्र की सुंदरता को बढ़ाने का कार्य करेगा।
-आकाश सक्सेना, शहर विधायक
विज्ञापन
Trending Videos
शिवि सिनेमा, पुराने रोडवेज बस स्टेशन व राम-रहीम पुल के निकट से दुकानों को ध्वस्त किया जा चुका है। कारोबार उजड़ने के बाद अब दुकानदारों को प्रशासन की ओर से पुल के निकट ही स्थित मीना बाजार में शापिंग काॅम्प्लेक्स बनाकर देने का प्रस्ताव रखा गया। उजाड़े गए दुकानदार बेरोजगार न हों और उनको फिर से रोजगार की मुख्य धारा से जोड़ने की कवायद चल रही है।
विज्ञापन
विज्ञापन
इसके लिए शहर विधायक ने पिछले दिनों दुकानदारों की मांग के बाद प्रशासन से बात की थी, जिसके बाद प्रशासन ने भी अपनी सहमति दी थी। इस सहमति के बाद बृहस्पतिवार को दुकानदारों को कलक्ट्रेट सभागार में बुलाया गया था, जहां पर शहर विधायक सक्सेना के साथ ही पालिकाध्यक्ष सना खानम के साथ ही डीएम जोगिंदर सिंह व एसपी विद्या सागर मिश्र ने दुकानदारों की सुनवाई की। फिर डीएम ने तैयार की गई प्रस्तावित योजना के बारे में विस्तार से दुकानदारों को बताया।
शॉपिंग काॅम्प्लेक्स की कार्ययोजना को प्रोजेक्टर पर प्रदर्शित किया। जिसे देख-समझकर दुकानदारों ने सहमति व्यक्त की। डीएम ने बताया कि शॉपिंग काॅम्प्लेक्स में सर्वप्रथम वरीयता केवल प्रभावित दुकानदारों को दी जायेगी। उसके बाद शेष बची दुकानों को नियमानुसार, आवंटित करने का निर्णय लिया जाएगा।
उन्होंने ईओ को निर्देशित किया कि काॅम्प्लेक्स बनाने के लिए जो भी आवश्यक प्रक्रिया है, उसमें तेजी लाएं। जिससे कि प्रभावित दुकानदारों को पुनः अपना व्यवसाय प्रारम्भ करने का अवसर मिल सके। इस मौके पर पालिकाध्यक्ष सना खानम के साथ ही अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
7.50 लाख रुपये होगी दुकान की लागत, आधी रकम पहले देनी होगी
प्रत्येक दुकान की लागत 7.50 लाख रुपये होगी। इच्छुक व्यापारी पहले आधी और फिर शेष रकम दो समान किस्त पर जमा करेंगे। ये फैसले बृहस्पतिवार को शहर विधायक आकाश सक्सेना व अफसरों और दुकानदारों की मौजूदगी में लिए गए हैं। बैठक में शापिंग काॅम्प्लेक्स के निर्माण की प्रस्तावित योजना को प्रोजेक्टर पर प्रदर्शित कर व्यापारियों को दिखाया भी गया है। प्रस्ताव पर दुकानदारों ने भी अपनी सहमति जता दी है।
काॅम्प्लेक्स में दुकान लेने वाले 84 लोगों के आए नाम
प्रस्तावित शॉपिंग काॅम्प्लेक्स के बारे में ईओ दुर्गेश्वर त्रिपाठी ने बताया कि इसमें 140 दुकानें बनेंगी। हर दुकान 226 वर्ग फिट की होगी। दुकान लेने वाले व्यापारी को दुकान की लागत देनी होगी। इसमें आधी रकम पहले देकर दुकान लेने के लिए पंजीयन कराना होगा। फिर शेष आधी रकम 25-25 प्रतिशत दो किस्तों में जमा करनी होगी। इच्छुक व्यापारी जब आधी रकम देंगे, तो शॉपिंग काॅम्प्लेक्स निर्माण को टेंडर करेंगे। वैसे अभी तक उनके पास 84 व्यापारियों के नाम की लिस्ट आ भी गई है।
मीना बाजार के बजाए राम-रहीम के नाम से जाना जाएगा काॅम्प्लेक्स
शॉपिंग काॅम्प्लेक्स के बनने से बरसों पुराने खंडहरनुमा मीना बाजार की सूरत तो बदलेगी ही साथ ही इसका नाम भी बदल जाएगा। मीना बाजार में बनने वाले नए शापिंग काॅम्प्लेक्स का नाम राम-रहीम काॅम्प्लेक्स रखा जाएगा। इसमें वाहनों के पार्किंग की व्यवस्था होगी। साथ ही गाड़ियों को ऊपर तक ले जाने के लिए भी व्यवस्था होगी। इसके अलावा बिजली, पानी, शौचालय की भी सुविधाएं होंगी।
एक साल तक नहीं देना होगा किराया
बैठक के दौरान यह फैसला लिया गया कि एक दुकान के निर्माण में जितनी लागत आएगी, वह दुकानदारों द्वारा दी जाएगी। दुकानदारों की सुविधा के लिहाज से तय किया गया कि पहले दुकानदार 50 प्रतिशत धनराशि जमा करेंगे, जिसके बाद शेष धनराशि किस्तों में ली जाएगी। शहर विधायक ने घोषणा की कि दुकानदारों को दुकानें आवंटित होने के बाद एक साल तक किराया भी नहीं देना होगा। जिसके बाद सभी दुकानदारों ने सहमति जता दी।
मीना बाजार में प्रस्तावित शॉपिंग काॅम्प्लेक्स को लेकर शहर विधायक का प्रस्ताव आया था। उन्होंने कहा था कि दुकानदारों के पुनर्वास की व्यवस्था की जाए, जिसके बाद अब शॉपिंग काॅम्प्लेक्स का डिजाइन आदि तैयार हो गया है। जिस पर जल्द ही कार्य शुरू कर दिया जाएगा। इसी साल शॉपिंग काॅम्प्लेक्स बनकर तैयार हो जाएगा। इसके बाद सभी दुकानदारों को दुकानें आवंटित कर दी जाएंगी।
-जोगिंदर सिंह, डीएम
सरकार का काम सिर्फ दुकानदारों को उजाड़ने का ही नहीं, बल्कि दुकानदारों के पुनर्वास देने का भी है। जनता की सुविधा के लिए किसी की भी रोजी-रोटी नहीं जानी चाहिए। इसी उद्देश्य से मीना बाजार में शॉपिंग काॅम्प्लेक्स का प्रस्ताव दिया था। यह काॅम्प्लेक्स दुकानदारों के कारोबार के लिहाज से बेहद उपयोग और सिविल लाइंस क्षेत्र की सुंदरता को बढ़ाने का कार्य करेगा।
-आकाश सक्सेना, शहर विधायक