सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Rampur News ›   Rampur: Driver dies in collision between dumper and tractor-trolley, ten people injured

Rampur: डंपर और ट्रैक्टर-ट्राॅली की भिड़ंत में चालक की मौत, दस लोग जख्मी, हंगामे के बाद जमकर पथराव

संवाद न्यूज एजेंसी, मसवासी Published by: विमल शर्मा Updated Mon, 10 Feb 2025 10:56 AM IST
सार

मुरादाबाद-बाजपुर मार्ग पर दरोगा फार्म मोड़ के पास तेज रफ्तार डंपर ने ट्रैक्टर-ट्रॉली को टक्कर मार दी। इसमें चालक प्रेम सिंह की मौत हो गई और 10 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को काशीपुर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे के बाद गुस्साए लोगों ने डंपर पर पथराव किया।

विज्ञापन
Rampur: Driver dies in collision between dumper and tractor-trolley, ten people injured
मसवासी में हुए हादसे के बाद लगा जाम - फोटो : संवाद
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

मुरादाबाद-बाजपुर मार्ग पर दरोगा फार्म के मोड़ के पास बेकाबू डंपर ने पीछे से ट्रैक्टर-ट्राॅली में जोरदार टक्कर मार दी। हादसे के बाद ट्रैक्टर-ट्राॅली कई फीट गहरे खड्ड में जाकर पलट गई। हादसे में ट्रैक्टर-ट्राॅली चालक प्रेम सिंह (35) की मौत हो गई जबकि 10 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

Trending Videos


सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में ले लिया, जबकि घायलों को काशीपुर स्थित एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसा रविवार की सुबह करीब साढ़े दस बजे दरोगा फार्म मोड़ के नजदीक मुरादाबाद-बाजपुर मार्ग पर हुआ। क्षेत्र के गांव बिजारखाता निवासी ग्रामीण महाशिवरात्रि पर्व पर भंडारे के आयोजन के लिए ट्रैक्टर-ट्राॅली से बरहैनी (उत्तराखंड) से लकड़ियां लेने जा रहे थे।
विज्ञापन
विज्ञापन


बताते हैं कि मानपुर उत्तरी से आगे दरोगा फार्म के नजदीक पीछे से आए तेज रफ्तार डंपर ने जोरदार टक्कर मार दी।दुर्घटना के बाद ट्रैक्टर-ट्राॅली कई फीट गहरे खड्ड में पलट गई। हादसे में बिजारखाता गांव निवासी ट्रैक्टर चालक प्रेम सिंह (35) की मौत हो गई जबकि इसी गांव के निवासी महेंद्र मौर्य, अजय कुमार, मनोज कुमार, अर्जुन कुमार, पदमसिंह, शिवकुमार, नन्हे, बाबूराम, सुरेश कुमार और गोवर्धन गंभीर रूप से घायल हो गए।

घटनास्थल पर पहुंचे आक्रोशित लोगों ने डंपर पर पथराव करते हुए जमकर हंगामा किया। लोगों के गुस्से को देखकर चालक डंपर लेकर भाग गया। सूचना मिलते ही टीम संग मौके पर पहुंचे चौकी इंचार्ज अजय कुमार शुक्ला ने शव को कब्जे में लेकर जिला अस्पताल भिजवाया है। घायलों को काशीपुर स्थित एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अभी मामले में रिपोर्ट दर्ज नहीं की गई है। उधर, घटना की सूचना से मृतक के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।

वाहन चलाकर परिवार का पालन करता था प्रेम 

दुर्घटना में मौत का शिकार हुआ प्रेम सिंह ड्राइवर था। प्रेम सिंह डंपर चलाकर अपने परिवार का पालन पोषण करता था। हालांकि वह कभी-कभी ट्रैक्टर-ट्राॅली भी चलाता था। प्रेम सिंह के परिवार में उसकी पत्नी और चार बच्चे हैं। जहां पति की मौत से उसकी पत्नी ममता गहरे सदमे में है और रोते-रोते कई बार बेसुध भी हो गई। दूसरी ओर उसके बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है। मृतक के दो बेटे और दो बेटियां हैं। जिनमें शिवा (13),  सत्यम (9), दीपिका (6) और डौली (4) है। प्रेम सिंह के पिता का पूर्व में ही निधन हो चुका था।

दुर्घटना के बाद डेढ़ घंटे तक बाधित रहा मार्ग 

रविवार को दरोगा फार्म के पास हुई दुर्घटना के बाद लोगों का हुजूम जमा हो गया। इस कारण मार्ग पर वाहनों की लंबी कतार लग गई। चौकी पुलिस ने डेढ़ घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद दोपहर 12 बजे तक जाम खुलवाया। जिसके बाद यातायात व्यवस्था दुरुस्त हो सकी। 

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed