{"_id":"681d12bd86c587ac510f853e","slug":"security-forces-have-turned-the-gulistan-of-terrorism-into-a-graveyard-naqvi-rampur-news-c-282-1-rmp1004-145164-2025-05-09","type":"story","status":"publish","title_hn":"आतंकवाद के गुलिस्तां को सुरक्षा बलों ने बनाया कब्रिस्तान : नकवी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
आतंकवाद के गुलिस्तां को सुरक्षा बलों ने बनाया कब्रिस्तान : नकवी
संवाद न्यूज एजेंसी, रामपुर
Updated Fri, 09 May 2025 01:53 AM IST
विज्ञापन


Trending Videos
रामपुर। पूर्व केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि आतंकवादियों के दुस्साहस को दंड देने की मांग देश एक सुर से कर रहा था, जैसे अर्जुन से कहा गया था, गांडीव उठाओ, हे अर्जुन, अब धर्म युद्ध का घोष करो। उन्होंने कहा, आतंकवाद के गुलिस्तां को भारत के सुरक्षा बलों ने कब्रिस्तान बना दिया है।
नकवी ने शंकरपुर स्थित अपने आवास पर मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि देश की यह आवाज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारतीय सुरक्षा बलों द्वारा आतंकवाद के गढ़ को कब्रिस्तान में बदलने का कारण बनी। नकवी ने कहा कि बहनों के सुहाग उजाड़ने वालों की सल्तनत अब उजड़ रही है और आतंकवादियों के दंड और दमन का दौर उनके आकाओं को दहला देने वाला है।
उन्होंने कहा कि आतंकवाद की उपज, जो राष्ट्रीय उद्योग और आर्थिक कंगाली में फंसी पाकिस्तानी सरकार द्वारा पैदा की गई है, उसने अपनी बर्बादी की इबारत खुद लिखी है। उन्हें भी यह भलीभांति मालूम है कि भारत को छेड़ने का परिणाम अच्छा नहीं होगा, क्योंकि मोदी इसे छोड़ने वाले नहीं हैं।
नकवी ने यह भी कहा कि आतंकवादी, जो गुनाहों को इस्लामी ध्वज में लपेटकर इंसानियत को लहूलुहान करते हैं, वे इस्लाम और इंसानियत के दुश्मन हैं। उन्होंने कहा कि आतंकवादियों की बस्तियों को ध्वस्त करना और उनके अत्याचारों का अंत करना देश और मानवता की सुरक्षा के लिए जरूरी है।
इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष ख्यालीराम लोधी, भाजपा जिला अध्यक्ष हरीश गंगवार, राकेश मिश्रा, महा सिंह राजपूत, सुभाष भटनागर, जागेश्वर दयाल दीक्षित, कपिल आर्य, सोनू लोधी, पंकज लोधी, अजय बाबू गंगवार, कुंवर पाल लोधी सहित अन्य लोग उपस्थित थे।
विज्ञापन
Trending Videos
नकवी ने शंकरपुर स्थित अपने आवास पर मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि देश की यह आवाज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारतीय सुरक्षा बलों द्वारा आतंकवाद के गढ़ को कब्रिस्तान में बदलने का कारण बनी। नकवी ने कहा कि बहनों के सुहाग उजाड़ने वालों की सल्तनत अब उजड़ रही है और आतंकवादियों के दंड और दमन का दौर उनके आकाओं को दहला देने वाला है।
विज्ञापन
विज्ञापन
उन्होंने कहा कि आतंकवाद की उपज, जो राष्ट्रीय उद्योग और आर्थिक कंगाली में फंसी पाकिस्तानी सरकार द्वारा पैदा की गई है, उसने अपनी बर्बादी की इबारत खुद लिखी है। उन्हें भी यह भलीभांति मालूम है कि भारत को छेड़ने का परिणाम अच्छा नहीं होगा, क्योंकि मोदी इसे छोड़ने वाले नहीं हैं।
नकवी ने यह भी कहा कि आतंकवादी, जो गुनाहों को इस्लामी ध्वज में लपेटकर इंसानियत को लहूलुहान करते हैं, वे इस्लाम और इंसानियत के दुश्मन हैं। उन्होंने कहा कि आतंकवादियों की बस्तियों को ध्वस्त करना और उनके अत्याचारों का अंत करना देश और मानवता की सुरक्षा के लिए जरूरी है।
इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष ख्यालीराम लोधी, भाजपा जिला अध्यक्ष हरीश गंगवार, राकेश मिश्रा, महा सिंह राजपूत, सुभाष भटनागर, जागेश्वर दयाल दीक्षित, कपिल आर्य, सोनू लोधी, पंकज लोधी, अजय बाबू गंगवार, कुंवर पाल लोधी सहित अन्य लोग उपस्थित थे।