{"_id":"691f7be5a0c25abcc00807b3","slug":"the-body-of-a-farmer-missing-for-nine-days-was-found-floating-in-the-kulli-river-allegations-of-murder-were-made-rampur-news-c-282-1-smbd1025-158296-2025-11-21","type":"story","status":"publish","title_hn":"Rampur News: नौ दिन से लापता किसान का शव कुल्ली नदी में उतराता मिला, हत्या का आरोप","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Rampur News: नौ दिन से लापता किसान का शव कुल्ली नदी में उतराता मिला, हत्या का आरोप
संवाद न्यूज एजेंसी, रामपुर
Updated Fri, 21 Nov 2025 02:06 AM IST
विज्ञापन
बिलासपुर के बेगमाबाद गांव में युवक का शव बरामद होने के बाद हंगामा करते परिजन। संवाद
विज्ञापन
बिलासपुर (रामपुर)। नौ दिन से लापता गांव खजुरिया निवासी किसान वीर सिंह का शव बृहस्पतिवार को कुल्ली नदी में उतराता मिला। परिजनों ने हत्या के बाद शव फेंकने का आरोप लगाते हुए हंगामा किया। पुलिस पर भी लापरवाही का आरोप लगाया है। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
गांव बेगमाबाद के कुछ लोगों ने बृहस्पतिवार की सुबह करीब दस बजे कुल्ली नदी में शव उतराता देखकर पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पहुंचे कार्यवाहक थाना प्रभारी श्रीपाल सिंह ने ग्रामीणों की मदद से शव को नदी से बाहर निकलवाया और शव की शिनाख्त कराई। शव की पहचान गांव बलखेड़ा वीर सिंह (35) के रूप में हुई। सूचना पर पहुंचे परिजनों ने हत्या के बाद शव फेंकने का आरोप लगाते हुए हंगामा शुरू कर दिया।
परिजनों ने बताया कि वह 11 नवंबर को गायब हुए थे। उन्होंने 15 नवंबर को थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई थी। आरोप लगाया कि पुलिस ने उनकी तलाश नहीं की। कार्यवाहक थाना प्रभारी ने बताया कि शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। 15 नवंबर को गुमशुदगी दर्ज हुई थी, जिसकी जांच चल रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत की वजह स्पष्ट हो सकेगी। परिजनों की तहरीर मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
Trending Videos
गांव बेगमाबाद के कुछ लोगों ने बृहस्पतिवार की सुबह करीब दस बजे कुल्ली नदी में शव उतराता देखकर पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पहुंचे कार्यवाहक थाना प्रभारी श्रीपाल सिंह ने ग्रामीणों की मदद से शव को नदी से बाहर निकलवाया और शव की शिनाख्त कराई। शव की पहचान गांव बलखेड़ा वीर सिंह (35) के रूप में हुई। सूचना पर पहुंचे परिजनों ने हत्या के बाद शव फेंकने का आरोप लगाते हुए हंगामा शुरू कर दिया।
विज्ञापन
विज्ञापन
परिजनों ने बताया कि वह 11 नवंबर को गायब हुए थे। उन्होंने 15 नवंबर को थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई थी। आरोप लगाया कि पुलिस ने उनकी तलाश नहीं की। कार्यवाहक थाना प्रभारी ने बताया कि शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। 15 नवंबर को गुमशुदगी दर्ज हुई थी, जिसकी जांच चल रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत की वजह स्पष्ट हो सकेगी। परिजनों की तहरीर मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।