{"_id":"694064b8f18d25297a023454","slug":"185-couples-tied-the-knot-in-a-hindu-ceremony-and-70-couples-had-their-marriage-solemnized-in-a-muslim-ceremony-saharanpur-news-c-30-1-sha1004-165105-2025-12-16","type":"story","status":"publish","title_hn":"Saharanpur News: 185 जोड़ों ने लिए सात फेरे, 70 जोड़ों का पढ़ा गया निकाह","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Saharanpur News: 185 जोड़ों ने लिए सात फेरे, 70 जोड़ों का पढ़ा गया निकाह
संवाद न्यूज एजेंसी, सहारनपुर
Updated Tue, 16 Dec 2025 01:12 AM IST
विज्ञापन
सामूहिक विवाह समारोह में पुलिस ने संभाली भोजन की कमान।
विज्ञापन
सहारनपुर। जनता रोड स्थित मैदान पर सामूहिक कन्या विवाह योजना के तहत 255 जोड़ों का विवाह हुआ। इसमें 185 जोड़ों ने फेरे लिए तो 70 जोड़ों का निकाह पढ़ा गया। सभी को उपहार स्वरूप जरूरत का सामान दिया गया।
मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह के तहत जोड़ों का विवाह कराया गया। शादी की रस्में शुरू होने से पहले बायोमैट्रिक के जरिये जोड़ों का सत्यापन किया गया। इसके बाद तैयार मंडप में शादी की रस्में शुरू हुई। मंडप में पंडितों ने मंत्रोच्चार किया तो वहीं दूसरी ओर मुस्लिम जोड़ों का निकाह पढ़ा गया। इस मौके पर विधायक राजीव गुंबर और महापौर डॉ. अजय कुमार सिंह ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार बिना किसी भेदभाव के योजनाओं का लाभ पात्रों तक पहुंचा रही है। शादी संपन्न होने के बाद लाभार्थियों को चेक वितरित किए गए। साथ ही सरकार की ओर से मिलने वाला उपहार भी दिया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी मनीष बंसल, ब्लॉक प्रमुख विश्वास चौधरी, दिनेश चौधरी, प्रतिनिधि योगेश पुंडीर, सीडीओ सुमित राजेश महाजन, भाजपा महामंत्री डॉ. नीलू राणा, चेयरमैन सोनेंद्र राणा, उप निदेशक समाज कल्याण बरेली मंडल अजयवीर यादव, जिला समाज कल्याण अधिकारी अर्चना, डीपीओ अभिषेक पांडेय, डीपीआरओ प्रदीप द्विवेदी आदि मौजूद रहे।
- सहायता राशि में हुई है बढोत्तरी
सरकार की ओर से दी जाने वाली सहायता राशि में इस बार बढोत्तरी हुई है। कन्या के खाते में 60 हजार रुपये भेजे जाते हैं। इसके अलावा उपहार स्वरूप कपड़े, बिछिया, चांदी की पायल, बर्तन, गद्दे आदि भी मिलते हैं। सरकार हर जोड़े पर एक लाख रुपये खर्च करती है।
- बेहतर रही व्यवस्थाएं
पिछले आयोजन में खाने के काउंटर पर अव्यवस्था फैल गई थी। खाने को लेकर काउंटर पर आपाधापी मच गई थी। इससे सबक लेते हुए प्रशासन ने इस बार बेहतर व्यवस्था की। काउंटर पर इस बार पुलिस की तैनाती की गई थी। काउंटर पर पुलिस कर्मी मौजूद रहे।
Trending Videos
मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह के तहत जोड़ों का विवाह कराया गया। शादी की रस्में शुरू होने से पहले बायोमैट्रिक के जरिये जोड़ों का सत्यापन किया गया। इसके बाद तैयार मंडप में शादी की रस्में शुरू हुई। मंडप में पंडितों ने मंत्रोच्चार किया तो वहीं दूसरी ओर मुस्लिम जोड़ों का निकाह पढ़ा गया। इस मौके पर विधायक राजीव गुंबर और महापौर डॉ. अजय कुमार सिंह ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार बिना किसी भेदभाव के योजनाओं का लाभ पात्रों तक पहुंचा रही है। शादी संपन्न होने के बाद लाभार्थियों को चेक वितरित किए गए। साथ ही सरकार की ओर से मिलने वाला उपहार भी दिया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी मनीष बंसल, ब्लॉक प्रमुख विश्वास चौधरी, दिनेश चौधरी, प्रतिनिधि योगेश पुंडीर, सीडीओ सुमित राजेश महाजन, भाजपा महामंत्री डॉ. नीलू राणा, चेयरमैन सोनेंद्र राणा, उप निदेशक समाज कल्याण बरेली मंडल अजयवीर यादव, जिला समाज कल्याण अधिकारी अर्चना, डीपीओ अभिषेक पांडेय, डीपीआरओ प्रदीप द्विवेदी आदि मौजूद रहे।
विज्ञापन
विज्ञापन
- सहायता राशि में हुई है बढोत्तरी
सरकार की ओर से दी जाने वाली सहायता राशि में इस बार बढोत्तरी हुई है। कन्या के खाते में 60 हजार रुपये भेजे जाते हैं। इसके अलावा उपहार स्वरूप कपड़े, बिछिया, चांदी की पायल, बर्तन, गद्दे आदि भी मिलते हैं। सरकार हर जोड़े पर एक लाख रुपये खर्च करती है।
- बेहतर रही व्यवस्थाएं
पिछले आयोजन में खाने के काउंटर पर अव्यवस्था फैल गई थी। खाने को लेकर काउंटर पर आपाधापी मच गई थी। इससे सबक लेते हुए प्रशासन ने इस बार बेहतर व्यवस्था की। काउंटर पर इस बार पुलिस की तैनाती की गई थी। काउंटर पर पुलिस कर्मी मौजूद रहे।
