IPL Auction: सहारनपुर से आईपीएल तक, प्रैक्टिस कर रहे प्रशांतवीर की 14 करोड़ में CSK में एंट्री
सहारनपुर में रहकर क्रिकेट की प्रैक्टिस कर रहे युवा खिलाड़ी प्रशांतवीर ने आईपीएल में बड़ा मुकाम हासिल किया है। चेन्नई सुपर किंग्स ने उन्हें 14 करोड़ रुपये में खरीदा है।
विस्तार
सहारनपुर में रहकर क्रिकेट की प्रैक्टिस कर रहे युवा क्रिकेटर प्रशांतवीर ने आईपीएल में एंट्री लेकर जिले का नाम रोशन किया है। आईपीएल नीलामी में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने उन्हें 14 करोड़ रुपये में खरीदा।
अमेठी से सहारनपुर तक का सफर
प्रशांतवीर मूल रूप से अमेठी जिले के रहने वाले हैं, लेकिन वर्ष 2018 से सहारनपुर में रहकर क्रिकेट की बारीकियां सीख रहे हैं। उन्होंने सहारनपुर की एसबीबीए क्रिकेट एकेडमी में नियमित अभ्यास किया।
यह भी पढ़ें: UP: सांसद इकरा हसन बोलीं-हिजाब पहनना या न पहनना मुस्लिम महिलाओं का निजी फैसला है, बहस का मुद्दा नहीं
कोच राजीव गोयल की अहम भूमिका
प्रशांतवीर अपने कोच राजीव गोयल उर्फ टप्पू के साथ ही रहते हैं और उन्हीं के मार्गदर्शन में अभ्यास करते रहे हैं। कोच और एकेडमी की मेहनत का ही नतीजा है कि आज प्रशांतवीर आईपीएल जैसे बड़े मंच तक पहुंचे हैं।
खुशी की लहर
आईपीएल में चयन की खबर मिलते ही सहारनपुर के खेल जगत में खुशी की लहर दौड़ गई। स्थानीय खिलाड़ियों और क्रिकेट प्रेमियों ने इसे जिले के लिए गौरव का क्षण बताया।
