{"_id":"632d37a0cca6ba09803c474c","slug":"a-constable-has-died-in-road-accident-on-delhi-dehradun-highway-in-saharanpur","type":"story","status":"publish","title_hn":"Accident: दिल्ली-देहरादून हाईवे पर दर्दनाक हादसा, सिपाही की मौके पर मौत, कार सवार कई लोग गंभीर रूप से घायल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Accident: दिल्ली-देहरादून हाईवे पर दर्दनाक हादसा, सिपाही की मौके पर मौत, कार सवार कई लोग गंभीर रूप से घायल
अमर उजाला ब्यूरो, सहारनपुर
Published by: कपिल kapil
Updated Fri, 23 Sep 2022 10:05 AM IST
विज्ञापन
सार
Accident in Saharanpur: दिल्ली-देहरादून हाईवे पर हुए दर्दनाक हादसे में एक सिपाही की मौत हो गई। वहीं कार सवार कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।

हादसे में सिपाही की मौत।
- फोटो : amar ujala
विस्तार
Accident in Saharanpur: सहारनपुर जनपद के बिहारीगढ़ थाना क्षेत्र में दिल्ली-देहरादून हाईवे पर राजाजी राष्ट्रीय पार्क के सामने शुक्रवार सुबह एक दर्दनाक हादसा हो गया। बताया गया कि ट्रक को ओवरटेक करने के दौरान एक कार सामने से आ रही दूसरी कार से जा भिड़ी। दो अन्य कारें भी इस दौरान इन वाहनों से टकरा गई। यह हादसा सुबह करीब साढ़े सात बजे हुआ।
विज्ञापन

Trending Videos
वहीं इनकी चपेट में आकर उत्तराखंड पुलिस के बाइक सवार सिपाही जवाहर सिंह तोमर की मौके पर ही मौत हो गई। देहरादून निवासी जवाहर सिंह मंगलौर थाने में तैनात थे और सुबह ड्यूटी पर जा रहे थे। दुर्घटना में क्रेटा कार सवार सहारनपुर के बापूजी नगर आईटीसी रोड निवासी सुनहरा सिंह पुत्र सुमेरचंद और होंडा अमेज कार सवार देहरादून के थाना हाथी बड़कला के सालवाला निवासी रमेश भट्ट पुत्र तोलागत भट्ट और उनकी पत्नी सुशील भट्ट गंभीर रूप से घायल हो गए।
विज्ञापन
विज्ञापन
यह भी पढ़ें: Murder: 25 साल खातिरदारी की हमने और जमीन बुआ को.., ये कैसे होने देता, चाचा की हत्या की कहानी भतीजे की जुबान
मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल भिजवाया। हादसे के बाद देहरादून-हाईवे पर जाम जैसी स्थिति पैदा हो गई। पुलिस ने वाहनों को हटवाकर आवागमन सुचारु कराया।
यह भी पढ़ें: भावुक तस्वीरें: मनचलों की करतूत से उजड़ गई दुनिया, छह महीने पहले हुई थी पूजा की शादी, पति का रो-रोकर बुरा हाल