Saharanpur: मुठभेड़ में 50-50 हजार के दो इनामी बदमाश गिरफ्तार, सुरेश राणा हत्याकांड से था कनेक्शन
मेरठ पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान 50-50 हजार के दो इनामी बदमाशों को गिरफ्तार किया है। दोनों सुरेश राणा हत्याकांड में वांछित थे। अब तक कुल चार आरोपी पुलिस गिरफ्त में आ चुके हैं। अन्य आरोपियों की तलाश में छापेमारी जारी है।

विस्तार
सहारनपुर जनपद के थाना गागलहेड़ी पुलिस ने सोमवार रात मुठभेड़ के दौरान 50-50 हजार के दो इनामी बदमाशों को गिरफ्तार किया है। इन्होंने छह महीने पहले प्रॉपर्टी डीलर सुरेश राणा हत्याकांड को अंजाम दिया था। हत्याकांड के अब तक चार आरोपी गिरफ्तार किए जा चुके हैं। पकड़े गए इनामी बदमाशों से तमंचे और अवैध असलहा बरामद हुआ।

थाना गागलहेड़ी प्रभारी टीम के साथ सोमवार रात को हरौड़ा कट हाईवे पर चेकिंग कर रहे थे। इस दौरान यमुनानगर की ओर करीब एक किलोमीटर आगे हाईवे किनारे दो संदिग्ध व्यक्ति खड़े दिखाई दिए। पुलिस को देखते ही दोनों ने फायरिंग करते हुए कच्चे रास्ते की ओर भागना शुरू कर दिया।
यह भी पढ़ें: Meerut News Today Live: मेरठ और आसपास की ताजा और अहम खबरें, पढ़ें 5 जुलाई को आपके शहर में क्या हुआ
पुलिस टीम ने जब पीछा किया तो बदमाशों ने दोबारा फायरिंग की। जवाबी कार्रवाई में दोनों बदमाशों के पैरों में गोली लग गई, जिससे वह घायल हो गए। पुलिस ने उन्हें मौके से ही गिरफ्तार कर प्राथमिक उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया।
गिरफ्तार बदमाशों की पहचान प्रमोद उर्फ रामकरण और सोमवीर उर्फ मोनू निवासी ग्राम व थाना राजौन्द जनपद कैथल (हरियाणा) के रूप में हुई है। पुलिस ने दोनों आरोपियों से दो तमंचे सहित अवैध असलहा बरामद किया है।
प्रमोद ने मलेशिया में बैठकर दी थी हत्या की सुपारी
गिरफ्तार आरोपी प्रमोद ने मलेशिया में बैठकर सुरेश राणा की हत्या कराने के लिए 10 लाख की सुपारी दी थी। प्रमोद और मृतक सुरेश राणा के बीच प्रॉपर्टी विवाद हुआ था। दोनों एक साथ काम करते थे। शूटर अरमान उर्फ सिप्पी ने अपने साथियों के साथ मिलकर प्रमोद की दो जनवरी 2025 को घर में घुसकर हत्या कर दी थी।