Saharanpur: चकरोड पर मिला किशोर का शव, चाकू से गोदकर हत्या, रात से था लापता
Saharanpur News:नकुड़ क्षेत्र के डालल्लेवाला गांव में किशोर प्रिंस(16) की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई। शव गांव से 500 मीटर दूर चकरोड पर मिला। पुलिस व फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू की।

विस्तार
सहारनपुर जनपद के नकुड़ क्षेत्र में मंगलवार सुबह उस वक्त सनसनी फैल गई जब एक किशोर का खून से लथपथ शव गांव से 500 मीटर दूर चकरोड पर पड़ा मिला। मृतक की पहचान डालल्लेवाला गांव निवासी प्रिंस(16) के रूप में हुई है। प्रिंस सोमवार रात से ही लापता था। परिजनों ने उसकी काफी तलाश की लेकिन कोई सुराग नहीं मिला।

मंगलवार सुबह प्रिंस का छोटा भाई कार्तिक अपने मामा के साथ खेत की ओर गया तो चकरोड पर शव दिखाई दिया। शव के पास ही प्रिंस की साइकिल भी पड़ी थी। ग्राम प्रधान संजीव चौधरी ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि किशोर की चाकू से गोदकर बेरहमी से हत्या की गई है।
यह भी पढ़ें:Meerut News Today Live: मेरठ और आसपास की ताजा और अहम खबरें, पढ़ें 5 जुलाई को आपके शहर में क्या हुआ
सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई। घटनास्थल पर फोरेंसिक टीम व सीओ एसएन वैभव पांडेय भी मौजूद हैं। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है और जांच शुरू कर दी है। अभी तक हत्या के कारण स्पष्ट नहीं हो सके हैं। पुलिस आस-पास लगे सीसीटीवी और कॉल डिटेल्स की जांच में जुटी है।