{"_id":"686c1e707b5860eeea0630ab","slug":"110-lakh-daughters-of-the-mandal-got-the-benefit-of-sumangala-yojana-saharanpur-news-c-30-1-sha1004-153466-2025-07-08","type":"story","status":"publish","title_hn":"Saharanpur News: मंडल की 1.10 लाख बेटियों को मिला सुमंगला योजना का लाभ","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Saharanpur News: मंडल की 1.10 लाख बेटियों को मिला सुमंगला योजना का लाभ
संवाद न्यूज एजेंसी, सहारनपुर
Updated Tue, 08 Jul 2025 12:52 AM IST
विज्ञापन

सहारनपुर। मंडल की 1.10 लाख बेटियों को मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना का लाभ मिला है। बेटी के जन्म से लेकर स्नातक की पढ़ाई तक छह किस्तों में 25 हजार रुपये की धनराशी दी जाती है, जबकि पहले यह राशि 15 हजार रुपये थी।
योजना के तहत सहारनपुर जनपद से 65483 आवेदन हुए थे। इनमें से 60416 आवेदनों को स्वीकृत किया गया। मुजफ्फरनगर जिले में 36476 लोगों ने योजना में आवेदन किया। सत्यापन के बाद 33255 आवेदनों को स्वीकृत किया गया। इसी तरह शामली जिले में 18755 में से 17173 आवेदनों को आगे प्रेषित किया।
इसके बाद सभी लाभार्थियों को अभी तक 23.48 करोड़ रुपये का भुगतान हुआ है। योजना के तहत बेटी के जन्म पर पांच हजार रुपये की राशि दी जाती है। टीकाकरण पूर्ण होने पर दो हजार रुपये, तीसरी किस्त पहली कक्षा में प्रवेश लेने पर तीन हजार रुपये, चौथी किस्त कक्षा छह में प्रवेश लेने पर तीन हजार रुपये, पांचवी किस्त कक्षा नौवीं कक्षा में प्रवेश पर पांच हजार रुपये की दी जाती है।
छठी किस्त बेटी के दसवीं या दो वर्षीय डिप्लोमा अथवा स्नातक पाठ्यक्रम के पहले वर्ष में प्रवेश लेने पर मिलती है। छठी किस्त में सरकार की ओर से सात हजार रुपये दिए जाते हैं। राशि सीधे डीबीटी के माध्यम से खाते में आती है।
योजना के तहत तीन लाख रुपये वार्षिक आय वाले परिवार आवेदन कर सकते हैं। इसके अलावा यदि किसी परिवार में दो बेटियां है तो दोनों बेटी योजना के लिए पात्रता की श्रेणी में हैं।
मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजन में कोई भी पात्र व्यक्ति आवेदन कर सकता है। योजना के तहत 25 हजार रुपये की राशी छह किस्तों में दी जाती है। योजना के तहत आवेदन ऑनलाइन किए जा सकते हैं। - राजेश कुमार, प्रभारी उप निदेशक, उपमुख्य परिवीक्षा अधिकारी
विज्ञापन

Trending Videos
योजना के तहत सहारनपुर जनपद से 65483 आवेदन हुए थे। इनमें से 60416 आवेदनों को स्वीकृत किया गया। मुजफ्फरनगर जिले में 36476 लोगों ने योजना में आवेदन किया। सत्यापन के बाद 33255 आवेदनों को स्वीकृत किया गया। इसी तरह शामली जिले में 18755 में से 17173 आवेदनों को आगे प्रेषित किया।
विज्ञापन
विज्ञापन
इसके बाद सभी लाभार्थियों को अभी तक 23.48 करोड़ रुपये का भुगतान हुआ है। योजना के तहत बेटी के जन्म पर पांच हजार रुपये की राशि दी जाती है। टीकाकरण पूर्ण होने पर दो हजार रुपये, तीसरी किस्त पहली कक्षा में प्रवेश लेने पर तीन हजार रुपये, चौथी किस्त कक्षा छह में प्रवेश लेने पर तीन हजार रुपये, पांचवी किस्त कक्षा नौवीं कक्षा में प्रवेश पर पांच हजार रुपये की दी जाती है।
छठी किस्त बेटी के दसवीं या दो वर्षीय डिप्लोमा अथवा स्नातक पाठ्यक्रम के पहले वर्ष में प्रवेश लेने पर मिलती है। छठी किस्त में सरकार की ओर से सात हजार रुपये दिए जाते हैं। राशि सीधे डीबीटी के माध्यम से खाते में आती है।
योजना के तहत तीन लाख रुपये वार्षिक आय वाले परिवार आवेदन कर सकते हैं। इसके अलावा यदि किसी परिवार में दो बेटियां है तो दोनों बेटी योजना के लिए पात्रता की श्रेणी में हैं।
मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजन में कोई भी पात्र व्यक्ति आवेदन कर सकता है। योजना के तहत 25 हजार रुपये की राशी छह किस्तों में दी जाती है। योजना के तहत आवेदन ऑनलाइन किए जा सकते हैं। - राजेश कुमार, प्रभारी उप निदेशक, उपमुख्य परिवीक्षा अधिकारी