{"_id":"631377dee4b6c3464f68be84","slug":"a-youth-has-murdered-and-body-found-near-underpass-in-saharanpur","type":"story","status":"publish","title_hn":"Murder in Saharanpur: युवक की हत्या, अंडरपास के नीचे फेंकी लाश, सिर में मिले चोट के निशान","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Murder in Saharanpur: युवक की हत्या, अंडरपास के नीचे फेंकी लाश, सिर में मिले चोट के निशान
संवाद न्यूज एजेंसी, सहारनपुर
Published by: कपिल kapil
Updated Sat, 03 Sep 2022 09:21 PM IST
विज्ञापन
सार
Murder in Saharanpur: युवक की हत्या करने के बाद लाश को अंडरपास के नीचे फेंक दिया गया। युवक के शरीर पर चोट के निशान मिले हैं। अभी युवक की शिनाख्त नहीं हो सकी है।

जांच करती पुलिस।
- फोटो : amar ujala
विस्तार
Murder in Saharanpur: सहारनपुर में देहरादून-अंबाला हाईवे पर कोलकी टोल के पास युवक की हत्या कर शव को अंडरपास की पुलिया के नीचे फेंक दिया गया। युवक की शिनाख्त नहीं हो सकी है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
विज्ञापन

Trending Videos
शनिवार की शाम छह बजे हरियाबांस गांव की महिलाएं खेतों से घास काट कर अपने गांव लौट रही थीं। उन्होंने देहरादून-अंबाला हाईवे पर कोलकी टोल के पास अंडरपास की पुलिया के नीचे एक युवक का शव पड़ा देखा। उन्होंने इसकी खबर पास ही खेत में काम कर रहे लोगों को दी। सूचना देने के एक घंटे बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जांच की। युवक के सिर पर पीछे की ओर किसी भारी वस्तु से वार किया गया था।
विज्ञापन
विज्ञापन
माना जा रहा है कि युवक की हत्या कर शव छिपाने के लिए उसके शव को अंडरपास की पुलिया के अंदर फेंका गया है। फॉरेंसिक टीम ने भी मौके पर आकर जांच की। सीओ सदर नीरज सिंह ने बताया कि युवक की शिनाख्त नहीं हो पाई है। युवक की हत्या कर शव यहां फेंका गया है। युवक की उम्र 35 वर्ष के करीब है। उन्होंने बताया कि शव को देखने से लग रहा है कि घटना आज की है। पुलिस जांच कर रही है।
यह भी पढ़ें: मुख्यमंत्री दौरे की खास बातें: सीएम ने बिजनौर की धरती से जोड़ा उत्तराखंड का नाता, शहर को मिली ये बड़ी सौगात
हाईवे से गुजर रहे मंत्री ने भी ली जानकारी
शव मिलने के बाद मौके पर लगी भीड़ देख वहां से गुजर रहे प्रदेश सरकार में औद्योगिक विकास एवं संसदीय कार्य राज्य मंत्री जसवंत सिंह सैनी ने भी घटनास्थल पर रुक कर मामले की जानकारी ली। उन्होंने मौके पर मौजूद सीओ को मृतक युवक की शिनाख्त कराकर जल्द से जल्द घटना का खुलासा करने के निर्देश दिए।
यह भी पढ़ें: CM Yogi in Bijnor: वंदे मातरम से हुई भाषण की शुरुआत, योगी बोले- पहले होते थे दंगे, अब यूपी में हो रहा निवेश