{"_id":"696e83f6562af9d4f40554cd","slug":"actress-urmila-sanavar-has-expressed-fear-for-her-life-saharanpur-news-c-30-1-sah1001-167567-2026-01-20","type":"story","status":"publish","title_hn":"Saharanpur News: अभिनेत्री उर्मिला सनावर ने जताया जान का खतरा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Saharanpur News: अभिनेत्री उर्मिला सनावर ने जताया जान का खतरा
संवाद न्यूज एजेंसी, सहारनपुर
Updated Tue, 20 Jan 2026 12:50 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
सहारनपुर। सहारनपुर निवासी एवं अभिनेत्री उर्मिला सनावर ने जान का खतरा जताया है। उन्होंने कुछ भाजपा नेताओं पर गंभीर आरोप लगाए हैं। कहा कि उनके पास ऑडियो रिकॉर्डिंग और अन्य सबूत हैं, जिसके चलते वह सार्वजनिक रूप से सामने नहीं आई। उन्होंने अंकिता भंडारी हत्याकांड जांच का मुद्दा उठाया।
थाना सदर बाजार क्षेत्र के मोहल्ला गोविंद नगर में अभिनेत्री सनावर का आवास है। रविवार को वह सहारनपुर आवास पर पहुंची। यहां उन्होंने बताया कि 10 अक्तूबर को करवाचौथ के दिन हरिद्वार गई थीं। इस दौरान उन्हें ऋषिकेश मार्ग स्थित एक रिजॉर्ट के पास ले जाया गया, जहां अंकिता भंडारी हत्याकांड से जुड़ी जानकारियां उन्हें बताई गईं। इसके बाद उनके घर में लगातार विवाद होने लगे। इसी दौरान एक ऑडियो रिकॉर्डिंग उनके फोन में रिकॉर्ड हो गई, जो बाद में चर्चा का विषय बनी। उनका आरोप है कि ज्वालापुर विधानसभा सीट को लेकर भी विवाद हुआ था। एक वीडियो वायरल होने के बाद उर्मिला सोशल मीडिया से गायब हो गई थी।
उन्होंने कहा कि उन्हें पुलिस और जांच एजेंसियों से डर लग रहा था। देहरादून, हरिद्वार समेत कई जगहों की पुलिस तलाश कर रही थी। इसी दौरान उनके सोशल मीडिया अकाउंट बंद कर दिए गए। फोन पर भी संपर्क करना मुश्किल हो गया। कई परिचितों ने उनसे दूरी बना ली थी। उन्होंने यह भी कहा कि यह मेरी जिंदगी का सबसे खराब समय है। वह ज्वालापुर विधानसभा से पूर्व विधायक सुरेश राठौर के साथ शादी के बाद सुर्खियों में आई।
Trending Videos
थाना सदर बाजार क्षेत्र के मोहल्ला गोविंद नगर में अभिनेत्री सनावर का आवास है। रविवार को वह सहारनपुर आवास पर पहुंची। यहां उन्होंने बताया कि 10 अक्तूबर को करवाचौथ के दिन हरिद्वार गई थीं। इस दौरान उन्हें ऋषिकेश मार्ग स्थित एक रिजॉर्ट के पास ले जाया गया, जहां अंकिता भंडारी हत्याकांड से जुड़ी जानकारियां उन्हें बताई गईं। इसके बाद उनके घर में लगातार विवाद होने लगे। इसी दौरान एक ऑडियो रिकॉर्डिंग उनके फोन में रिकॉर्ड हो गई, जो बाद में चर्चा का विषय बनी। उनका आरोप है कि ज्वालापुर विधानसभा सीट को लेकर भी विवाद हुआ था। एक वीडियो वायरल होने के बाद उर्मिला सोशल मीडिया से गायब हो गई थी।
विज्ञापन
विज्ञापन
उन्होंने कहा कि उन्हें पुलिस और जांच एजेंसियों से डर लग रहा था। देहरादून, हरिद्वार समेत कई जगहों की पुलिस तलाश कर रही थी। इसी दौरान उनके सोशल मीडिया अकाउंट बंद कर दिए गए। फोन पर भी संपर्क करना मुश्किल हो गया। कई परिचितों ने उनसे दूरी बना ली थी। उन्होंने यह भी कहा कि यह मेरी जिंदगी का सबसे खराब समय है। वह ज्वालापुर विधानसभा से पूर्व विधायक सुरेश राठौर के साथ शादी के बाद सुर्खियों में आई।
