{"_id":"697bb127a36153ad1f09be2a","slug":"car-occupants-trapped-in-waterlogged-railway-underpass-while-trying-to-avoid-paying-toll-saharanpur-news-c-30-1-smrt1014-168252-2026-01-30","type":"story","status":"publish","title_hn":"Saharanpur News: टोल बचाने के प्रयास में रेलवे अंडरपास में भरे पानी में फंसे कार सवार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Saharanpur News: टोल बचाने के प्रयास में रेलवे अंडरपास में भरे पानी में फंसे कार सवार
विज्ञापन
विज्ञापन
सरसावा। टोल टैक्स बचाने के चक्कर में कार सवार रेलवे अंडरपास में भरे पानी में फंस गए। इस दौरान कार सवार व्यक्तियों की जान पर बन आई। राहगीरों की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने ट्रैक्टर बुलवाकर बड़ी मशक्कत के बाद कार को पानी से बाहर निकलवाया।
बृहस्पतिवार को हरियाणा के कैथल निवासी दीक्षित बंसल, इंद्रजीत शर्मा तथा हरजीत सिंह कार में सवार होकर सहारनपुर जा रहे थे। टोल प्लाजा के समीप पहुंचने पर उन्होंने टोल बचाने के चक्कर में हाईवे से सटे गांव भीखनपुर के रेलवे अंडरपास के रास्ते निकलने का प्रयास किया। पिछले दिनों हुई बारिश के कारण अंडरपास में पानी भरा था। पानी की गहराई का कार सवार अंदाजा नहीं लगा पाए। कार जैसे ही पानी में पहुंची तो वह बंद हो गई। इससे कार सवार पानी में फंस गए। उन्होंने वहां से गुजर रहे राहगीरों को अपनी स्थिति से अवगत कराया। इसके बाद पुलिस को खबर की गई।
Trending Videos
बृहस्पतिवार को हरियाणा के कैथल निवासी दीक्षित बंसल, इंद्रजीत शर्मा तथा हरजीत सिंह कार में सवार होकर सहारनपुर जा रहे थे। टोल प्लाजा के समीप पहुंचने पर उन्होंने टोल बचाने के चक्कर में हाईवे से सटे गांव भीखनपुर के रेलवे अंडरपास के रास्ते निकलने का प्रयास किया। पिछले दिनों हुई बारिश के कारण अंडरपास में पानी भरा था। पानी की गहराई का कार सवार अंदाजा नहीं लगा पाए। कार जैसे ही पानी में पहुंची तो वह बंद हो गई। इससे कार सवार पानी में फंस गए। उन्होंने वहां से गुजर रहे राहगीरों को अपनी स्थिति से अवगत कराया। इसके बाद पुलिस को खबर की गई।
विज्ञापन
विज्ञापन
