{"_id":"697bb20355ed97d1a202db65","slug":"in-the-first-phase-houses-will-be-counted-and-blocks-will-be-created-saharanpur-news-c-30-1-sha1004-168205-2026-01-30","type":"story","status":"publish","title_hn":"Saharanpur News: पहले चरण में गिने जाएंगे मकान, बनेंगे ब्लॉक","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Saharanpur News: पहले चरण में गिने जाएंगे मकान, बनेंगे ब्लॉक
संवाद न्यूज एजेंसी, सहारनपुर
Updated Fri, 30 Jan 2026 12:46 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
सहारनपुर। जनगणना को लेकर प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। आजादी के बाद होने वाली आठवीं जनगणना दो चरणों में कराई जाएगी। पहले चरण में केवल मकानों की गिनती होगी। दूसरे चरण में जनगणना होगी।
जनगणना का पूरा खाका तैयार किया जा रहा है। जनगणना में कौन से सवाल आमजन से पूछे जाएंगे। इसे गजट के माध्यम से जारी किया गया है।
जनवरी के अंतिम सप्ताह में जिला स्तर पर भी सांख्यिकीय विभाग के अधिकारी प्रशासनिक स्तर के अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे। पहले चरण में मकानों की गिनती होगी। इसके लिए ब्लॉक बनाया जाएगा। एक ब्लाॅकों में साढ़े आठ सौ तक की आबादी शामिल रहेगी। इस लिहाज से जिले में करीब पांच हजार ब्लॉक बनेंगे।
निगम क्षेत्र में करीब 1300 ब्लॉक होंगे। पहले चरण के तहत घरों की गिनती और उन्हें चिह्नित किया जाएगा। जनगणना में लगे कर्मचारी यह भी देखेंगे कि किसी घर में रहने वाले लोगों की संख्या क्या है, साथ ही यह भी दर्ज होगा कि घर में कितने कमरे हैं। इससे इस बात का अंदाजा लग सकेगा कि जिले की संभावित जनसंख्या कितनी है। पहला चरण 22 मई से 20 जून 2026 के बीच प्रस्तावित है। फरवरी 2027 में जनसंख्या का दूसरा चरण शुरू होगा।
Trending Videos
जनगणना का पूरा खाका तैयार किया जा रहा है। जनगणना में कौन से सवाल आमजन से पूछे जाएंगे। इसे गजट के माध्यम से जारी किया गया है।
जनवरी के अंतिम सप्ताह में जिला स्तर पर भी सांख्यिकीय विभाग के अधिकारी प्रशासनिक स्तर के अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे। पहले चरण में मकानों की गिनती होगी। इसके लिए ब्लॉक बनाया जाएगा। एक ब्लाॅकों में साढ़े आठ सौ तक की आबादी शामिल रहेगी। इस लिहाज से जिले में करीब पांच हजार ब्लॉक बनेंगे।
विज्ञापन
विज्ञापन
निगम क्षेत्र में करीब 1300 ब्लॉक होंगे। पहले चरण के तहत घरों की गिनती और उन्हें चिह्नित किया जाएगा। जनगणना में लगे कर्मचारी यह भी देखेंगे कि किसी घर में रहने वाले लोगों की संख्या क्या है, साथ ही यह भी दर्ज होगा कि घर में कितने कमरे हैं। इससे इस बात का अंदाजा लग सकेगा कि जिले की संभावित जनसंख्या कितनी है। पहला चरण 22 मई से 20 जून 2026 के बीच प्रस्तावित है। फरवरी 2027 में जनसंख्या का दूसरा चरण शुरू होगा।
