सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Saharanpur News ›   Cardholders will now receive 2371 tons more wheat.

Saharanpur News: कार्डधारकों को अब 2371 टन अधिक मिलेगा गेहूं

संवाद न्यूज एजेंसी, सहारनपुर Updated Sat, 24 Jan 2026 01:01 AM IST
विज्ञापन
Cardholders will now receive 2371 tons more wheat.
विज्ञापन
सहारनपुर। सहारनपुरवासी अधिक रोटी अधिक खाते हैं। ऐसे में शासन ने राशनकार्ड धारकों को मिलने वाले गेहूं का आवंटन बढ़ाया है, साथ ही चावल के कोटे में कमी की गई है। जिले में 5.72 लाख राशन कार्ड धारक है। कोटा बढ़ने से जिले के राशनकार्ड धारकों को 2371 टन गेहूं अधिक मिलेगा।
Trending Videos

खाद्य, रसद विभाग ने प्रदेश के मंडलवार खाद्य आदतों के अनुसार राशन वितरण का कोटा बदला है। सहारनपुर के साथ अलीगढ़, आगरा, बरेली मेरठ, मुरादाबाद मंडल में गेहूं की खपत अधिक होती है। ऐसे में फरवरी माह से अंत्योदय कार्ड धारकों को 21 किलो गेहूं और 14 किलो चावल प्रति कार्ड मिलेगा। पहले यह 14 किलो गेहूं और 21 किलो चावल था।
विज्ञापन
विज्ञापन

इसी तरह पात्र गृहस्थी राशन कार्ड धारकों को फिलहाल दो किलो गेहूं और तीन किलो चावल प्रति यूनिट दिया जाता है। अगले माह से अब तीन किलो गेहूं और दो किलो चावल प्रति यूनिट राशन इन मंडलों में दिया जाएगा। शासन ने कोटे में बदलाव की जानकारी सभी जिला पूर्ति अधिकारियों को भेज दी है। अब से इसी कोटे के हिसाब से राशन दिया जाएगा।
जिले में अंत्योदय कार्डधारकों की संख्या 54,618 है, जबकि पात्र गृहस्थी राशनकार्ड धारकों की संख्या 5,27,866 है। अंत्योदय राशनकार्ड में कुल 1,84,828 यूनिट है। इसी तरह पात्र गृहस्थी राशनकार्ड में कुल 23,49,239 यूनिट दर्ज हैं। जिले में करीब 1200 राशन की दुकानें हैं। कोटेदारों को मानक के अनुसार वितरण व्यवस्था करने के निर्देश दिए गए हैं, जिससे नए नियमों के तहत वितरण किया जा सके।
चावल का कोटा होगा 382 टन कम : गेहूं की खपत अधिक होने के चलते शासन की ओर से इसका कोटा बढ़ाया गया है, जबकि चावल का कोटा कम हुआ है। जिले में अंत्योदय और पात्र गृहस्थी कार्ड धारकों को फरवरी माह से 382 टन चावल कम मिलेगा।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed